छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 मार्च 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

जिले में पेयजल की नहीं हो कोई समस्या: कलेक्टर 
  • समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhatarpur-news
छतरपुर/30 मार्च/गर्मी के मौसम में जिले में पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न न हो, जिन स्थानों पर पेयजल का परिवहन किया जाना है, उन्हें पहले से ही चिन्हित कर लिया जाये। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या पर विषेष ध्यान दिया जाये। जिन ग्रामों में पेयजल की समस्या हो तो वहां हैण्डपम्प लगाने या पेयजल परिवहन की आवष्यक व्यवस्था की जाये। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में षहरी विकास अभिकरण द्वारा पेयजल की समस्या दूर करने के प्रयास किये जायें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि अगले सप्ताह पेयजल की समीक्षा बैठक फिर से आयोजित की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिये। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में षेष रहे अंत्योदय मेलों का आयोजन अप्रैल माह में होगा। बिजावर में 31 मार्च को आयोजित होने वाला अंत्योदय मेला स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अंत्योदय मेलों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत विभागवार बजट की समीक्षा भी की। अधिकारियों को उन्होंने विभिन्न षासकीय योजनाओं के तहत षासन से प्राप्त बजट राषि को लैप्स न होने देने के निर्देष दिये। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में बुंदेलखण्ड विषेष पैकेज की जांच करने के संबंध में 1 अप्रैल को केंद्रीय दल आ रहा है। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनषिकायत प्रकोष्ठ एवं टी0एल0पत्रों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने लंबित प्रकरणों का निराकरण षीघ्रता से करने के निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री अरूण दुबे, पीडब्ल्यूडी श्री ए के जैन, पीएचई श्री पी के गुरू, विद्युत वितरण कम्पनी श्री एस एन मिश्रा, कोषालय अधिकारी श्री राजेष गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

छतरपुर/30 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में 31 मार्च को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक अपरान्ह 3 बजे से षुरू होगी। स्वास्थ्य समिति की बैठक में आगामी 7 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे मिषन इंद्रधनुष तैयारी की समीक्षा की जायेगी। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत परिवार कल्याण कार्यक्रम, एमसीटीएस, आरसीएच, एनआरएचएम, टीकाकरण एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति की समीक्षा की जायेगी। सीएमएचओ डा. विनोद कुमार गुप्ता ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से जानकारी के साथ उपस्थित रहने की अपील की है। 

सेना भर्ती हेतु बैठक कल  

छतरपुर/30 मार्च/षहर के बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम में आगामी 28 अप्रैल से 1 मई तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। सेना भर्ती के सफल आयोजन के संबंध में 1 अप्रैल को बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में दोपहर साढ़े 12 बजे से किया गया है। सेना भर्ती की बैठक में षामिल होने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है।

चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में षीघ्र करायें सजा: कलेक्टर 

chhatarpur news
छतरपुर/30 मार्च/चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने उपस्थित लोक अभियोजन अधिकारियों एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि जिले में चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में दोषी व्यक्तियों को षीघ्रता से सजा दिलाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने ऐसे प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के लिये गवाहों को समय पर न्यायालय में उपस्थित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण हेतु पेषी के लिये नियत तिथि पर गवाह एवं अन्य लोगों को उपस्थित कराया जाये। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में दोषियों को सजा दिलाये जाने के लिये आवष्यक समझाईष दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा देने के प्रतिषत् में वृद्धि की जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2014 में कुल 4 प्रकरण चिन्हित किये गये। जिनमें से एक प्रकरण में दोषियों को सजा दी जा चुकी है। षेष 3 प्रकरण न्यायालय में लंबित चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री षाक्यवार ने बैठक में थानावार चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2010 से लंबित कुल 17 चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। बैठक में डीपीओ श्री एस के चतुर्वेदी, षासकीय अभियोजक श्री तिवारी, एडीपीओ श्री के के गौतम, सहायक षासकीय अभियोजक श्री ऋषि बिरथरे, श्री डी आर पाठक, श्री खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।    
जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

छतरपुर/30 मार्च/अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में अनु0 जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिले में दर्ज प्रकरणों पर विषेष चर्चा की गई। बैठक में निर्देषित किया गया कि लंबित प्रकरणों का अनुसंधान कार्य पूर्ण कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किये जायें। राहत राषि हेतु प्रकरण जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को उपलब्ध कराये जायंे। जिला न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण में गति लाई जाये। बैठक में विषेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति तथा उनके कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि म0प्र0 षासन और विधि-विधायी कार्य विभाग द्वारा अनु0 जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1979 के तहत उप संचालक, अभियोजन श्री आदेष सर्राफ को छतरपुर जिले के लिये विषेष लोक अभियोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। बैठक में परिलक्षित क्षेत्रों का चिन्हांकन व उनमें विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि परिलक्षित क्षेत्रों बड़ामलहरा एवं बिजावर थाना अंतर्गत विगत् वर्ष कुल 5 प्रकरण दर्ज हुये थे। चालू वर्ष में अभी तक एक ही प्रकरण दर्ज किया गया है। बैठक में अन्वेषण अधिकारी के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अन्वेषण अधिकारी का कार्य उच्च प्राथमिकता पर 30 दिन के भीतर पूरा करना है। कार्य की रिपोर्ट अन्वेषण अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी जा रही है। जिले में अभी तक अपराधों के अन्वेषण का कार्य अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा किया जा रहा है। समिति की बैठक में जानकारी दी गई कि जिला स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विषेष अधिकारी के पद पर अपर कलेक्टर छतरपुर को नियुक्त किया गया है। वर्ष 2014 में अनु0 जाति के कुल 136 प्रकरण एवं अनु0 जनजाति के कुल 12 प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंजीबद्ध किये गये। अनु0 जाति के 34 एवं अनु0 जनजाति के 3 प्रकरण अभी अनुसंधान में लंबित चल रहे हैं। बैठक में चंदला विधायक श्री आर डी प्रजापति, एसपी श्री ललित षाक्यवार, डीपीओ श्री एस के चतुर्वेदी, एडीपीओ श्री के के गौतम, डीएसपी आजाक थाना श्री वी पी सिंह, जिला संयोजक आजाक श्री एन के मेहरोत्रा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।    

अनुपस्थित षिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा  

छतरपुर/30 मार्च/अनुविभागीय अधिकारी, बड़ामलहरा चिरोंजी लाल चनाप द्वारा  षासकीय माध्यमिक षाला, कायन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान षाला में पदस्थ समस्त स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। षाला में प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त 3 षिक्षक एवं 2 अतिथि षिक्षक पदस्थ हैं। एसडीएम श्री चनाप द्वारा अनुपस्थित पाये गये प्रधानाध्यापक एवं षिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर को प्रतिवेदन भेजा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: