नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'हॉट सनसनी' सनी लियोनी के साथ सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. सनी लियोनी को इन दिनों स्किन एलर्जी से जूझना पड़ रहा है.सनी इन दिनों अपनी जल्द आने वाली एक पहेली लीला की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं. इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए सनी को एक झील से मटके में पानी भरकर मटका अपनी कमर पर रखकर लाना था. इसी सीन की शूटिंग के बाद सनी के पूरे शरीर में एलर्जी हो गई.
इसके तुरंत बाद सेट पर ही डॉक्टर को बुलाया गया जिसने सनी का इलाज किया. सनी की फिल्म एक पहेली लीला के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता की फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है. इसमें सनी एक से अधिक रोल करती हुई नजर आएंगी. बोल्ड सीन से भरपूर रहने वाले इस फिल्म में मिस्ट्री और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. फिल्म को डायरेक्ट बॉबी खान ने किया है. फिल्म में 'बेबी डॉल' के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव मुख्य भूमिका में है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें