विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 21 मार्च 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च)

खेतो में नही, किसानो के सपनों पर गिरे है ओले-मुख्यमंत्री श्री चैहान

shivraj chauuhan
मुख्यमंत्री जी चैहान ने आज विदिषा जिले के शमषाबाद तहसील के ग्राम लाडपुर में  ओला वृष्टि से हुई क्षति को देखा और प्रभावित किसानों से बातचीत की किसान सर्व श्री मुकेष,कमल सिंह और बलराम ने बताया कि गत 15/16 मार्च को ओला गिरने से गेंहू की पुरी फसल खराब हो गई है। उन्होने कहा की ओले फसल पर नही किसानों के सपनों पर गिरे है प्राकृतिक विपदा की इस घडी में शासन ओला प्रभावित किसानों के साथ है।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ओला प्रभावित किसानों से सीधी बातचीत की। उन्होंने कहा फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंच की भागीदारी तय करने निर्देश दे दिए गए है, ताकि वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही को ही क्षति का मुआवजा मिले। स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को ऐसे किसानों को हुई क्षति में आंकलन करने में मदद करेंगे जिन्हें ओलावृष्टि या असामयिक वर्षा के कारण वास्तव में गंभीर क्षति हुई है। साथ ही उन्होंने फसल कटाई प्रयोगो की शुद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इससे किसानों को फसल-बीमा योजना का लाभ लेना अत्यधिक सुविधाजनक होगा। अभी आमतौर पर बीमा कम्पनियाँ किसानों से फसल बीमा प्रीमियम का पैसा तो ले लेती हैं, किन्तु फसल कटाई प्रयोगों में होने वाली गड़बडि़यों के कारण इसका लाभ किसानों को नही मिल पाता है। श्री चैहान ने फसल कटाई प्रयोगों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्य को विशेष सावधानी के साथ पूरा कराएं। श्री चैहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गतवर्ष किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 2187 करोड़ रूपए की राशि किसानों को दिलवाई गयी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष ओला प्रभावित किसानों को 3 हजार करोड रुपये की राहत राशि दी गई थी उन्होने कहा की इस बार भी किसी भी पात्र किसान को राहत से वंचित नही रहनें दिया जायेगा मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि ओला गिरने से यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होेने पर उसके परिजन को डेढ़ लाख रूपए, पशु हानि पर 16 हजार 500 रूपए, छोटे जानवरों की मृत्यु होेने पर दस् हजार रूपए की सहायता दी जाएगी। प्रभावित किसान की बेटी की शादी के लिए 25 हजार रूपए दिए जाएंगे। श्री चैहान ने कहा की राजस्थान से जो लोग भेड चराने आये है तथा उनकी भेडे ओले के कारण मर गई है तो उन्है भी पात्रता अनुसार राषि दी जायेगी। उन्होंने किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि संकट से सभी मिलजुल कर निपटेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव (सागर संसदीय क्षेत्र)क्षेत्रीय विधायक श्री सूर्य प्रकाष मीणा, जन प्रतिनिधि और प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: