एंड टीवी पर दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 29 मार्च 2015

एंड टीवी पर दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स

thakur girls
हिंदी मनोरंजन चैनल एंड टीवी पर 30 मार्च से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 9.00 बजे एक नये मनोरंजक शो-दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स   का प्रसारण प्रारंभ होने जा रहा है। दिल्ली कहानी बेसड इस शो अपने विशिष्ट चरित्रों के सुंदर संयोजन को जीवंत बनायेगा। इस कहानी के सभी चरित्र जिंदादिल और एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं। सिनेविस्टा द्वारा निर्मित और अनुजा चैहान द्वारा लिखित लोकप्रिय किताब दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स पर आधारित दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स एक हलका-फुलका  शो है। यह वर्तमान समाज का प्रतिबिंब है शो की कहानी सेवानिवृत्त जज एनएल ठाकुर और उनकी पत्नी तथा उनकी पांच बेटियों अंजी (सारा आफरीन खान), बिन्नी (शिल्पा रायजादा), डब्बू (सुकृति खांडपाल), चंदू (मोनिका  शर्मा) और इशू (मीरा देओस्थली) के इर्दगिर्द घूमती है। सभी बहनें एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत विचारों के बाद भी किस तरह एक साथ रहती हैं, परिस्थितियों से निपटती हैं और उनके रोमांच कैसे दिलचस्प कहानी को अंजाम देते हैं, देखना बहुत रुचिकर होगा।जज की भूमिका अनंग देसाई और उनकी पत्नी की भूमिका सुप्रिया पिलगांवकर निभा रही हैं।  

सुकृति खांडपाल उर्फ डब्बू ने कहा, ‘‘मैंने अपने कॅरियर में अभी तक जो किरदार निभाये हैं, उन सभी से मेरा चरित्र बिल्कुल अलग है। डब्बू एक आदर्श लड़की है, जिसे कुत्तों से बहुत प्यार है। वह सपनों और सच्चे प्यार में यकीन करती है और अपनी जिंदगी में एक परफेक्ट मैन की तलाश में है। यह शो आधुनिक है और वर्तमान समय के अनुरूप है। इसमें एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत बहनों के बीच के संबंधों को दिखाया गया है।‘‘ सारा खान उर्फ अंजी ने बताया, ‘‘मैं शो में एक परफेक्शनिस्ट बनी हूं। अंजी सभी बहनों में फैशन को लेकर सबसे ज्यादा सजग है। वह फैमिली डिनर के लिए भी अपने लुक को लेकर बहुत चूजी है। वह सब कुछ ब्रांडेड पहनती है। मैं असल जिंदगी में इससे बिल्कुल भिन्न हूं, लेकिन अंजी का किरदार निभाना काफी मनोरंजक रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक समान उत्साह के साथ शो से जुड़ेंगे।‘‘ इस शो की शूटिंग दिल्ली के मुख्य स्थानों रेड फोर्ट, इंडिया गेट, दिल्ली हाट, द इंडिया हैबिटैट सेंटर और कनाॅट प्लेस में की गई है। 




अशोक कुमार  निर्भय 
वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक 
संपर्क : 9210043206 

कोई टिप्पणी नहीं: