सोशल मैसेज देती फिल्म 'द साइलेंट श्रीेक ' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 31 मार्च 2015

सोशल मैसेज देती फिल्म 'द साइलेंट श्रीेक '

the-silent-shrik
हमारे देश में  महिलाओ को काफी सम्मान दिया जाता है पर आज के समय में महिलाओ और लड़कियों पर हो रहे दुष्कर्म और यौन उत्त्पीडन का मामला आज देश का सबसे बड़ा और गंभीर मुद्दा बन गया है.आज हम बात कर रहे है एक  सोशल मैसेज देने वाली शार्ट फिल्म ' 'द साइलेंट श्रीेक 'की ,जिसके माध्यम से एक ऐसी सच बात लोगो तक पहुचाई जा रही है जिसे जानना हम सबके लिए बहुत जरुरी है .अक्सर हमे ऐसा लगता है की किसी लड़की पर बलात्कार करनेवाला अनजान इंसान होता है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है .आने परिवार से ताल्लुक रखनेवाला या अपना कोई खास ही ऐसी हरकत करता है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. 'द साइलेंट श्रीेक ' इस शार्ट फिल्म में भी यही दर्शाया गया है की लड़की के अंकल ही उसके अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करते है .
   
ये तो हुई किसी लड़की पर हुए अत्याचार की बात पर इससे भी ज्यादा दिल यह सुनकर दहल उठता है की कई माता -पिता समाज में अपने इज़्ज़त को बचाने के लिए ऐसे दुष्कर्मो की शिकायत भी पुलिस में नहीं करते .आज भी ऐसी कई लडकिया है जो किसी -न किसी कारणवष अपने ऊपर हुए अपराध की शिकायत किसी से नहीं कर पाती . इस शार्ट फिल्म के प्रस्तुतकर्ता संजय बेड़िया और उनकी पूरी टीम ने एक बड़े ही गंभीर समस्या को अपने शार्ट फिल्म के जरिये दर्शको के बीच लाया है जिसे हर किसी को देखना चाहिए क्योंकि हर किसी के मदद से ही ऐसी समस्या से आज़ादी मिल सकती है .इस फिल्म को हाल ही में युटुब पर रिलीज़ किया गया है.
मुख्य किरदार -अरुण बक्शी ,रेखा .
प्रेसेंटर -संजय बेड़िया ,प्रोडूसर-टी.टी बालाजी फिल्म्स,आर्यन सिंह प्रोडक्शन ,अनु अग्रवाल ,राइटर /डायरेक्टर-आर्यन सिंह,


---​प्रेमबाबू शर्मा---

कोई टिप्पणी नहीं: