पंजाबी बाग़ में सिंधी चेटी चंंड मेले में मनाया झूलेलाल महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 31 मार्च 2015

पंजाबी बाग़ में सिंधी चेटी चंंड मेले में मनाया झूलेलाल महोत्सव

jhulelal-mahotsav
नई दिल्ली।  पंजाबी बाग में आयोजित सिन्धी चेटी मेले मुख्य अतिथि फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी,भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लद्धा राम नगवानी समेत सिंधी समाज के उत्थान और विकास में योगदान देने वाली हस्तियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया। यह जानकारी देते आयोजन समिति सिंधी जागृति सभा के कोषाध्यक्ष विनोद नेनवानी ने  जानकारी  देते हुए बताया कि इस बार मेले का आयोजन और बड़े ढंग से किया गया है। इस बार के मेले में  विभिन्न प्रतियोगिताएं , सिधीं बाजार ,सिधीं झांकियां,सिधीं प्रदर्शनी, बहराणा साहिब,छेज,होजामालो व शहनाई वादन आकर्षण,कठपुतली शो और कई कार्टून नेटवर्क के सितारे आकर्षण का केंद्र रहे।  उन्होंने कहा कि  इस मेले में  सिंधी पंरपंरा के अनुसार चार और पांच पीढियों वाले परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

सभा के प्रधान मनोहर बलवानी ने बताया कि जिसमें  सिंधी जागृति संस्था के अध्यक्ष मनोहर बलवानी  ने कहा कि पंजाबी बाग स्टेडियम में आयोजित चेटी मेले में करीबन पचास हजार से बी अधिक श्रद्वालुओं के भाग लिया है। सभा के चेयरमैन महेश कृपलानी के जानकारी देते हुए बताया की इस बार मेले में हमने इतने बड़े स्तर क्या है की इससे पहले कभी इतना बड़ा मेला कभी आयोजित नहीं हुआ था। आज के मेले में मुख्य आकर्षण एम्स की प्रोफ़ेसर पदमश्री अलका कृपलानी,फोर्टिस के निदेशक डॉ,अजय कुमार,ए बी ए कारपरेशन के चेयरमैन मनोज टोटलनी,इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन शंकर लाल लालवानी समेत अनेक सिंधी समाज की हस्तियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा  कि एक दशक से भी अधिक समय से यह मेला आयोजित  रहा है दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इतना भव्य मेला कभी आयोजित नहीं हुआ है यह हमारे लिए गौरव की बात है। पंजाबी बाग़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई सिंधी फिल्मों के अभिनेता अभिनेत्रियों ने अपने डांस परफॉर्मेंस के उपस्थित जनसमूह को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके परप्रकाश छाबड़ा ,टेकन छाबड़ा,नन्द किशोर असरानी ,संजय बत्रा,सोनू सिंधी ,मनोज सिंधी मोतीनगर यू सी रोहिरा,जी पी मदनानी,अशोक वलचा,अशोक मोटवानी,राजू गिडवानी,लख्मीचंद मकरानी समेत सिंधी जागृति सभा की समस्त कार्यकारिणी के सदस्य ने आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: