विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 मार्च 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 मार्च)

जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला आज

जिला मुख्यालय पर जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला शुक्रवार 27 मार्च को आयोजित किया गया है कार्यक्रम जैन काॅलेज परिसर में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त आयोजन में जनपद पंचायत विदिशा, नटेरन एवं ग्यारसपुर के अलावा नगर पंचायत शमशाबाद एवं नगरपालिका विदिशाा संयुक्त रूप से शामिल है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा होगे तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे, नटेरन जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहर शामिल होगी।

गतिविधियां
जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार से है। हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ का वितरण, कृषक शिविर, रोजगार मेला, वृहद स्वास्थ्य परीक्षण, मिट्टी परीक्षण, पशु चिकित्सा दवा वितरण शिविर, शासन की विभिन्न विभागों की नयनाभिराम प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी और उन पर आधारित साहित्य का निःशुल्क वितरण इत्यादि शामिल है।

लगभग पौने पांच करोड़ की लागत के कार्यो का भूमिपूजन

विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग पौने पांच करोड़ की लागत से कराएं जाने वाले पांच निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन कार्यक्रम मुखर्जीनगर में सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि विदिशा नगर आदर्श नगर बनें और यहां के रहवासियों को तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसी कड़ी के तहत मुखर्जीनगर में विगत कई दिनों से चली आ रही मांगो की पूर्ति हेतु सीसी रोड, नालियों का निर्माण और पेवर ब्लाक के कार्य किए जाने है। जिनका आज भूमिपूजन किया गया है। सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं जाएंगे। उन्होंने कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराए जाने की ऐजेन्सी को समझाईंश दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि विदिशा शहर विकास कार्यो के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा नगर के विकास के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए है। समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि इस प्रकार के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास के लिए धन की कमी नही आने देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। अब निर्माण ऐजेन्सियों को शीघ्रतिशीघ्र कार्यो को पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख चैराहे जिनमें ईदगाह, पीतलमील, अहमदपुर और रामलीला शामिल है के सौंदर्यीकरण हेतु विशेष राशि स्वीकृत की जा रही है। इसी प्रकार नगर के विभिन्न गार्डनो के सौंदर्यीकरण हेतु दस करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने नगरपालिका अमले से अपेक्षा व्यक्त की कि वे निकाय क्षेत्र के कार्यो को पूर्ण ईमानदारी से कर नई मिसाल कायम करें। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि मुखर्जीनगरवासियों को नई सौगाती मिली है। उन्होंने निर्माण कार्यो पर सतत नजर रखने की अपेक्षा स्थानीय रहवासियों से व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुखर्जीनगर हराभरा दिखे इसके लिए नगरपालिका के द्वारा पौधरोपण कार्य किया जाएगा जिसकी देखभाल का जिम्मा मुखर्जीनगरवासी भी उठाएं। विशेष निधि एवं मुख्यमंत्री शहरी अद्योसंरचना विकास योजना मद के तहत जिन निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन किया गया है उनमें मुखर्जीनगर में 98 लाख 22 हजार की लागत से आरसीसी नाली निर्माण, एक करोड़ 70 लाख 55 हजार की लागत से सड़क का डामरीकरण कार्य और 31 लाख 23 हजार की लागत से पेवर ब्लाक लगाए जाने का कार्य सम्पादित किया जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ 50 लाख 82 हजार रूपए की लागत से मुखर्जीनगर में सीसी नाली निर्माण कार्य सम्पादित किया जाएगा। जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे 18 लाख 66 हजार की लागत दस सीटर सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण आईएचएसडीपी योजना मद के तहत कराया जाएगा। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

vidisha news
विदिशा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को आज प्रदेश के वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने संकल्प एवं शपथ दिलाई। जिला पंचायत के प्रागंण में आयोजित शपथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन मंत्री डाॅ शेजवार ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों पर महत्वपूर्ण जबावदेंही है। वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों से भलीभांति अवगत हो। उनकी पंचायती राज के क्रियान्वयन में अहम भूमिका है। उन्होंने मानव विकास, अद्योसंरचना और ग्रामीण विकास के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ जन हित में सामाजिक सरोकार का अनुपालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपनी लोकप्रियता के लिए जनता के विश्वास पर खरे उतरें। शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार जो योजनाएं बनाती है उनके क्रियान्वयन में जिला पंचायत की महती भूमिका है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई सुपात्र छूट ना पाए। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण विकास की धूरि है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जो नई-नई ग्राम विकास की नीतियां बनाई जा रही है उनका लाभ दूर-दूर तक पहुंचे ऐसे सफल प्रयास होना चाहिए। उन्होंने हाल ही में हुए अतिवृष्टि ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें क्षति हुई है उन तक राहत मदद पहुंचाने में भी पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, बासौदा के पूर्व विधायक श्री हरीसिंह रघुवंशी और श्री मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि जनता ने जो मुझ पर जबावदेही सौंपी है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूगां। दीनहीन की सेवा करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा। त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था को मैं टीम भावना से क्रियान्वित कराने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता ने किया और आंगतुक प्रतिनिधियों के प्रति आभार जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने व्यक्त किया। 

धोबी-रजक समुदाय को समूचे देष में अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की माँग को लेकर
  • धोबी-रजक समुदाय की विषाल रैली, विराट राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में 10 को
  • आयोजन में विदिषा जिले से व्यापक भागीदारी हेतु युद्ध स्तरीय तैयारी सर्वत्र जारी

विदिषा-26 मार्च 2015/रजक-धोबी समुदाय को समूचे देष में अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की माँग को लेकर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शुक्रवार 10 अपै्रल को आयोजित विषाल रैली एवं विराट राष्ट्रीय सम्मेलन में देष के अन्य भागों के साथ विदिषा जिले से भी व्यापक भागीदारी होगी। धोबी-रजक समुदाय विदिषा के समाजसेवी डाॅ. जीवनलाल मालवीय के अनुसार इस माँग का मिषन 2015 नामकरण कर दिल्ली के आयोजन में भारी भागीदारी हेतु विदिषा जिले में सर्वत्र युद्ध स्तरीय तैयारी जारी है। विदिषा जिले के जत्थे गुरूवार 9 अपै्रल को विदिषा तथा गंजबासौदा रेल्वे स्टेषनों से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि इन स्टेषनों के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए शामियाने भी लगाए जाएंगे। डाॅ. मालवीय ने बताया कि संत गाडगे के अनुयायी समुदाय के सर्व क्षेत्रीय सर्वांगीण उन्नयन, उत्थान, उत्कर्ष तथा प्रगति सोपानों पर अग्रसर करने हेतु भी राष्ट्रीय सम्मेलन में विस्तृत विचार-विमर्ष कर निर्णय लिए जाएंगे। समुदाय को कुरीतियों तथा दुव्र्यसनों से बचाकर राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने ठोस प्रयास इस राष्ट्रीय अधिवेषन के माध्यम से किए जाएंगे। रजक समुदाय के उत्तरप्रदेष के पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर, संगठन के विदिषा जिलाध्यक्ष प्रकाषबाबू मालवीय, डाॅ. बृजमोहन मालवीय, गुलाबसिंह सोलंकी, विनोद सोलंकी, राजकुमार मालवीय, राजू मालवीय, करतार सिंह, सौदान सिंह, काषीराम मालवीय, तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह मालवीय, अषोक कुमार लटेरी, कालूराम तथा मनीष मालवीय सिरोंज, लल्लूराम गंजबासौदा, परमानंद शमषाबाद, सौदान सिंह नटेरन, कन्छेदीलाल रजक बण्डवा, लालसिंह नेताजी, मोहनलाल और जगदीष मालवीय नसीदपुर ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने जिले से अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: