अन्त्योदय मेला मेें लाखों हितग्राही लाभांवित हुए
जिला मुख्यालय पर जिला जल संसद एवं खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन शुक्रवार 27 मार्च को किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने इस प्रकार के आयोजनों को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सुगमता से एक ही स्थल पर कई विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी एक साथ प्राप्त हो जाती है। श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा है कि विदिशा जिला आदर्श जिले के रूप में प्रतिपादित हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने गरीबों के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन कराया है। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि जल के महत्व से हम सब वाकिफ हैं। प्राचीन जल स्त्रोतों के कार्यों को सेवाभावी भावना से अधिक से अधिक करने की अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की। अन्त्योदय मेला के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही स्थल पर जहां आमजनों की समस्याओं का निदान और उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभांवित कराया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि जिले के प्राचीन जलस्त्रोतोें के जीर्णोद्वार हेतु पृथक से कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम दो-दो तालाब होना चाहिए। जिससे एक तालाब का पानी पीने योग्य हो और दूसरे तालाब का पानी निस्तार कार्यांे के उपयोग में लाया जाए। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने के उद्धेश्य से प्रदेश में अन्त्योदय मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास मिशन के हितग्राहियों को कुल चार करोड़ 63 लाख 63 हजार रूपए का लोन इस आयोजन के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला जल संसद और अन्त्योदय मेला के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का हम सबका नैतिक दायित्व है। शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सुपात्र हितग्राहियांे को संबंधित योजनाओं से लाभांवित कराने के अलावा अन्त्योदय मेला में रोजगारमूलक जानकारियां देना है ताकि जिले के शिक्षित युवक-युवतियां शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में सुगमता से रोजगार की प्राप्ति कर सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विदिशा, नटेरन और ग्यारसपुर विकासखण्ड का संयुक्त अन्त्योदय मेला आयोजित किया गया है इस मेले में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराने के अलावा निर्माण कार्यांे को शिलान्यास और पूर्ण कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। विदिशा जनपद पंचायत के एक लाख 47 हजार 594 हितग्राहियों को 1985.56 लाख रूपए की सामग्री एवं चेक प्रदाय किए गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत नटेरन के दो हजार 503 हितग्राहियों को 4155.68 लाख रूपए की तथा जनपद पंचायत ग्यारसपुर के 1051 हितग्राहियों को 420.95 लाख रूपए की सामग्री एवं चेक प्रदाय किए गए हंै।
लोकार्पण, शिलान्यास
आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा विभिन्न मदांे के तहत पूर्ण कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं स्वीकृत नवीन निर्माण कार्यांे का शिलान्यास भी किया। विदिशा जनपद पंचायत के अंतर्गत 213.81 लाख रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए 24 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत नटेरन में 220.68 लाख रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए नौ कार्यो का और ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 59.21 लाख रूपए की लागत से पूर्ण कराए गए 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा जनपदवार जिन निर्माण कार्यांे का शिलान्यास किया गया हैै उनमें विदिशा जनपद पंचायत के 225.77 लाख रूपए की लागत के 31, जनपद पंचायत ग्यारसपुर मेें 25.39 लाख रूपए की लागत के 14 निर्माण कार्य शामिल हैं।
जल प्रबंधन
अन्त्योदय मेला में शामिल अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकांे को जल प्रबंधन के संबंध में भी विषय विशेषज्ञों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें नदी पुर्नजीवन के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य, जल प्रबंधन में सहभागिता, जनपदवार जल अभिषेक के तहत प्रस्तावित कार्यांे की जानकारी भी दी गई।
प्रदर्शनियों का अवलोकन
अन्त्योदय मेला परिसर मंे विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया था वहीं विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों, स्व-सहायता समूहों के उत्पादकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया जिसमें जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं’’, ‘‘जीवन में बदलाव की प्रतिबद्ध और कारगर कोशिशें’’, ‘‘शिक्षा के व्यापक और बेहतर मौके’’ तथा ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ पुस्तिका का निःशुल्क वितरण आमजनों को किया गया। आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।
दो बैंको से शासकीय खाते बंद करने के निर्देश
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हितग्राहीमूलक योजनाओं में बैंकर्स द्वारा अब तक किए गए वित्त पोषण की समीक्षा की। उन्होंने यूनियन बैंक आफ इंडिया और विजया बैंक के प्रबंधकों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण में रूचि ना लेने और स्वीकृत प्रकरणों में वित्त पोषण नहीं करने पर इन दोनो बैंको के सभी शासकीय खाते बंद करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में बैंकर्स द्वारा जिन प्रकरणों में स्वीकृति दी गई है उन प्रकरणों में दो दिवस के भीतर वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें। जिन बैंको के द्वारा वित्त पोषण में विशेष रूचि ली जाएगी उन बैंको में ही शासकीय खातों का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधकों से सीधे संवाद स्थापित कर वित्त पोषण में संबंधित बैंकों के द्वारा बरता जा रहा ढीला रवैया और लक्ष्य पूरा कराने में बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश देने की बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्व-रोजगारमूलक योजनाओं में वित्त पोषण करने से हितग्राही का पूरा परिवार लाभांवित होता है उसके जीवन में आशातीत परिवर्तन होता है। उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को ध्यानगत रखते हुए शीघ्रातिशीघ्र वित्त पोषण कराने की समझाईंश बैंकर्स को दी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और लीड बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता एवं बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे।
आज होगा विश्वस्तरीय सवा करोड़ श्री हनुमान चालीस का पाठ
- सवा क्विंटल सवा मनी की महाप्रसादी भी चढे़गी
भारत सहित 153 देशों में एक साथ सवा करोड़ श्री हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन आज दिनांक 28 मार्च 2015 दिन शनिवार को हनुमान धाम रंगई मंदिर पर सायं 6.30 बजे से होगा। चरण सेवक उदय सिंह हजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान धाम रंगई पुल विदिशा पर सायं 6.30 बजे से सवा करोड़ श्री हनुमान चालीसा महापाठ का संगीतमय भव्य आयोजन होगा। श्री बजरंग वली महाराज के इस पावन पर्व पर सवा क्विंटल और सवा मनी की महाप्रसादी भी अर्पण होगी। कार्यक्रम संयोजक राहुल सिंह हजारी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान सिद्ध क्षेत्र पर अनूठा भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संगीतमय हनुमान स्तुति में बाहर से आए कलाकारो द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। राहुल सिंह हजारी ने सभी हनुमान भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें