संसद के बजट सत्र में सोनिया पर टिप्पणी से बवाल, गिरिराज ने जताया खेद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 अप्रैल 2015

संसद के बजट सत्र में सोनिया पर टिप्पणी से बवाल, गिरिराज ने जताया खेद

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा हंगामे के साथ शुरू हुआ हुआ है। सत्र शुरू होते ही कांग्रेस ने गिरिराज सिंह द्वारा सोनिया गांधी पर किए कमेंट पर हंगामा शुरू कर दिया। मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की बयानबाजियों का कांग्रेस ने संसद में जोरदार विरोध किया।

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के रंग को लेकर भद्दी टिप्पणी की है जो कतई स्वीकार नहीं की जा सकती है। जवाब में सरकार की ओर से वैंकेया ने कहा कि सरकार में कोई भी इस तरह की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करता। सिंधिया ने कहा कि देश में बीजेपी के सासंद और उनके साथी दल अशोभनीय टिप्पणी करते हैं।

पहले संजय राउत उसके बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की थी। पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया गया। उनकी टिप्पणी नाइजीरियन के भी खिलाफ है। संसद और मंत्री का त्यागपत्र मांगा जाए और पीएम जवाब दें। हालांकि हंगामे के बाद गिरिराज सिंह ने अपने बयान के लिए खेद जताया। इस बीच लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोरदार विरोध जाताया कि जब भी वो बोलने के लिए खड़े होते हैं तो माइक बंद कर दिए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: