- लाॅ कन्वेंषन 30 मई को, ए॰आई॰एस॰एफ॰ का 80 वाँ स्थापना दिवस पटना में 12-13 अगस्त को
- 11 अगस्त को विषाल रैली में शामिल होंगे 25 हजार छात्र कैडर कन्वेंषन 11 जुलाई को ।
- ए॰आई॰एस॰एफ॰ की राज्य परिषद की बैठक संपन्न।
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध बिहार राज्य परिषद की बैठक राज्य अध्यक्ष परवेज आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। राज्य परिषद में राज्य के शैक्षणिक हालात पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। वि॰वि॰ में ठप्प पठन-पाठन होने के लिए कुलपति से वाई॰सी॰ सिन्हाद्री को जिम्मेवार ठहराते हुए पी॰यू॰ कर्मियों के हड़ताल का समर्थन किया गया। वहीं ठेके पर बहाली खत्म करने की मांग करते हुए षिक्षकों के हड़ताल का समर्थन भी किया गया।
ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य के लाॅ छात्रों की समस्याओं को लेकर एवं कानून के विविध राजधानी पटना में राज्यस्तरीय लाॅ स्टूडेन्ट्स कन्वेंषन करेगा। इसमें राज्यभर के चयनित 150 छात्र-छात्राएँ लाॅ काॅलेजों की बदहाली के खिलाफ तथा छात्र समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करंेगे। संगठन इस बार राज्य स्तरीय प्रषिक्षण सह अध्ययन षिविर मधुबनी में आयोजित करेगा। हर वर्ष संगठन से जुड़े छात्रों पर वैचारिक और बौधिक तौर पर प्रषिक्षित करने के लिए यह षिविर आयोजित किया जाता रहा है। वहीं राज्य परिषद ने 11 जुलाई को राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंषन करने का भी फैसला लिया है।
देश के प्रथम छात्र संगठन ए॰आई॰एस॰एफ॰ का 80 वां स्थापना दिवस इस बार पटना में ही किया जाना है। इस समारोह में देष भर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पूर्ववत्र्ती व वत्र्तमान नेतृत्व के साथी शामिल होगे। गौरतलव है कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ की स्थापना 12-13 अगस्त, 1936 को हुई थी तीन दिवसीय समारोह में 11 अगस्त को सात शहीदों के शहादत दिवस पर छात्रों की विषाल रैली होगी। गाँधी मैदान में इस दिन रैली में लगभग 25 हजार छात्र शामिल होगे। वहीं 12-13 अगस्त को शहीद दीनानाथ पाण्डेय व 1955 के छात्र शहीदों और ए॰आई॰एस॰एफ॰ की स्थापना दिवस पर सेमिनार होगा। इस दौरान पूर्ववत्र्ती छात्र नेताओं और शहीदों के परिवार के लोगों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित करने का भी फैसला लिया गया है।
बैठक में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा एवं मृत्युंजय मृणाल, राज्य सह सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास झा, आकाष गौरव, मणि कुमार, पिं्रस कुमार, रंजीत पंडित, किषोर कुमार, राज्य परिषद सदस्य अमीत कुमार, अरूण कुमार, रूपेष सिंह, महेष कुमार, मीरा कुमारी, राहुल कुमार यादव, संदीप कुमार, मो॰ जिसान अली, रितेष श्रीवास्तव, अभिषेक आंनन्द, अभिनाष कुमार, शम्भू कुमार त्रिलोकी, चन्दन कुमार, राजू झा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें