पटनाः- आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध पटना जिला परिषद्् के बैनर तले छात्रों ने पटना जंक्शन पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका। आक्रोशित छात्रों ने रेल मंत्रालय से तत्काल प्लेफार्म टिकटों की मूल्यवृद्धि व रेलवे के किराया वृद्धि की वापसी की माॅग की। इससे पूर्व छात्रों ने बुद्धा स्मृति के पास से जुलूस निकाला फ्रेजर रोड होते हुए पटना जंक्शन पहुंचे। पुतला दहन के बाद सभा ए.आई.एस.एफ. के राज्य पार्षद अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में हुई। सभा को संबोधित करते हुए रूपेश सिंह ने कहा कि रेलवे को मोदी सरकार बारंबार निशाना बना रही है। रेलवे के माध्यम निम्न या मध्य वर्ग के लोगों यात्रा करते हैं। मोदी सरकार की निगाह गरीबों के जेब पर है। सरकार कार्पोरेट घटाने का लाभ पहुंचाने के इरादे से निरंतर काम कर रही है। शीघ्र अगर प्लेटफार्म टिकट एवं रेल के किराये में वृद्धि वापस नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी होगा।
वहीं मौके पर मौजूद राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने आते ही पहले बेरोजगारों के सपनों पर प्रहार किया और नई नौकरियों पर ब्रेक रोक लगा दिया। निजीकरण के रास्ते मुनाफेखोरों को लाभ पहुंचाने के इरादे से केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है जिसका जवाब आने वाले चुनाव मंे जनता भाजपा को देगी। जिस तरह दिल्ली में भापजा की बुरी तरह हार हुई है वैसे ही हार पूरे देश में भी होगी। इस दौरान जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रा नेता कन्हैया कुमार, पूर्व जिला सचिव आकाश गौरव, पुष्पेन्द्र कुमार पटना जिला उपाध्यक्ष, साजन झा जिला सह-सचिव, गोविन्द कुमार, आशुतोष कुमार, अजीत कुमार, अनुराग कुमार, धनंजय कुमार, अनुराग, समरेन्द्र, चन्दन, संदीप, जन्मेजय, अविनाश दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें