विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अप्रैल 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

अपर कलेक्टर द्वारा प्रक्रिया का जायजा, गेहूं भण्डारण का कार्य स्टील सायलो में शुरू  

vidisha news
विदिशा जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय किए गए गेहूं के भण्डारण हेतु स्टील सायलो का उपयोग किया जाने लगा है। जिसका आज बुधवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विधिवत् शुभांरभ किया। इस अवसर पर जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी और सीसीबी के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह एवं स्टील सायलो स्थापित करने वाली कंपनी के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। खरीदी केन्द्र ग्राम पठारी हवेली स्थित स्टील सायलो उपार्जन केन्द्र पर ही समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी का कार्य आज एक अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। जिसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के दस ग्रामों के पंजीकृत कृषकों को एसएमएस से दी गई है। पठारी हवेली में बनाएं गए स्टील सायलों में दस खरीदी केन्द्रों का 25 हजार मैट्रिक टन गेहूं भण्डारित किया जाएगा। उक्त केन्द्र पर मार्केटिंग विदिशा, पैक्स विदिशा, डाबर, रंगई, खमतला, भदरवाडा गांव, लश्करपुर, पैरवारा, इमलिया एवं हांसुआ क्षेत्र के कृषकों का गेहूं उपार्जन सीधे सायलो भंडार केन्द्र से जोड़ा गया है। 
क्षमता
स्टील सायलों पर प्रतिदिन लगभग तीन सौ ट्रालियों को तौलने की क्षमता है एक समय पर एक साथ 12 ट्रालियों की तुलाई की जा सकती है। इससे किसानों के समय की बचत होगी एवं तुलाई हेतु अधिक समय तक इंतजार नही करना होगा। जिले के ऐसे कृषक जिनका रकबा अधिक होने से उपार्जन अधिक होता है तो उनका गेहूं दो से तीन दिन तक खरीदी केन्द्र पर तुलता रहता है जिससे छोटे किसानों को भी अधिक समय तक इंतजार करना पड़ता है। परन्तु सायलो केन्द्र पर समस्त बडे एवं छोटे किसानों की उपज की तुलाई शीघ्र की जा सकती है। 

वारदानों से मुक्ति
स्टील सायलो में बिना वारदाने के गेहूं की तुलाई कम से कम समय में की जाती है। जबकि अन्य खरीदी केन्द्रों पर वारदानो में गेहूं भरकर तुलाई की जाती है जिस कारण से तुलाई में अधिक समय लगता है। स्टील सायलो से जहां किसानों के समय की बचत और परेशानियों से एवं  हम्मालांे द्वारा उनका गेहूं अधिक मात्रा में तौल लिया जाता है जैसी शिकायत से निजात मिलेगा। सायलों में किसान के समक्ष पूरी ट्राली की तौल इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटे पर एक साथ की जाती है। 

भुगतान
जिला विपणन अधिकारी श्री विवेक तिवारी ने बताया कि स्टील सायलो केन्द्र पर जिन कृषकों का गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है। उन्हें ई भुगतान के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे राशि जमा कराई जा रही है।

प्रक्रिया से अवगत
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने स्टील सायलो उपार्जन केन्द्र पर किसानों से समर्थन मूल्य पर क्रय किए जाने वाले गेहूं के लिए क्रियान्वित प्रक्रियाओं का जायजा लिया। उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक ने अवगत कराया कि सर्व प्रथम संबंधित टेªक्टर-ट्राली को प्रिन्टेड अदानी किसान पर्ची प्रदाय की जाती है जिस पर आरएफआईडी टेंग नम्बर, दिनांक, सोसायटी का नाम, किसान का नाम, गांव का नाम, जिला, वाहन का नम्बर और वाहन का प्रकार इत्यादि की जानकारी अंकित की जाती है। स्टील सायलों उपार्जन केन्द्र पर प्रथम अदानी किसान पर्ची ग्राम भैरोखेडी के कृषक श्री दिलीप सिंह को जारी की गई। इसके पश्चात् इलेक्ट्राॅनिक कांटे पर समुचित ट्राली का वजन लिया जाता है। तदोपरांत गेहूं की क्वालिटी का परीक्षण किया जाता है। इसके पश्चात् नियत स्थल पर ट्राली से गेहूं भण्डारित किया जाता है। स्टील सायलों केन्द्र से ट्राली के बाहर निकलते वक्त पुनः उसका वजन लेकर भरी ट्राली में से खाली ट्राली का वजन घटाया जाता है ताकि संबंधित कृषक का गेहूं का कुल वजन पता चल सकें। समुचित प्रक्रिया सम्पादित करने में अधिकतम दस मिनिट लगते है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व श्रीमती नेहा भारती को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व श्रीमती नेहा भारती को और जिला आपूर्ति अधिकारी का प्रभार संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र को सौंपा है।

कोई टिप्पणी नहीं: