पटना वि.वि. मेें कर्मचारी हड़ताल के लगभग 1 माह बीत जाने पर राज्य सरकार तथा राजभवन के चुप्पी एवं व्याप्त ष्विविद्यालय अराजकता के खिलाफ पटना विष्वविद्यालय में ए.आई.एस.एफ. ने आक्रोष मार्च निकाला जो दभंगा हाउस से प्रारंभ होकर पटना काॅलेज के साथ-साथ कुलपति आवस गया। जहां कुलपति आवास का घेराव किया गया। कुलपति की अनुपस्थिति मेें छात्रों का जत्था पटना विष्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचा जो एक सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता पटना विष्वविद्यालय उपाध्यक्ष मुकेष कुमार ने की। मौके पर उपस्थित पटना जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय ने कहा कि विष्वविद्यालय की जो अराजक स्थिति है जिसके कारण हजारोें छात्रोें का भविष्य अनिष्चतताओं के दौर से गुजर रहा है। वहीं पटना विष्वविद्यालय सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि अगर वी.सी जल्दी कर्मचारी से वार्ता नहीं किया तो उनके आवास पर भूख हड़ताल किया जायेगा और सड़क जाम किया जायेगा।
सभा को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेष प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने संबंोधित किया। साथ ही साथ ए.आई.एस.एफ. के पूर्व छात्र नेता परवेज अषरफी, पटना काॅलेज सचिव, राजीव रंजन, उपाध्यक्ष देवाषीष कुमार, प्रांजल आर्या के साथ-साथ दर्जनों छात्र उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें