बैंक खातो की जानकारी के लिए विशेष अभियान
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्रता परिवारों के बैंक खातों की जानकारी प्राप्ति के लिए जिले की समस्त निकाय क्षेत्रों में विशेष अभियान जारी है। यह अभियान 24 अपै्रल तक क्रियान्वित किया जाएगा।अभियान के निहित बिन्दुओं की प्राप्ति समयावधि में हो इसके लिए गत दिवस डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नेहा भारती के द्वारा जिले के समस्त निकायों के अधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त निकायों के अधिकारियों से कहा गया कि पात्रता परिवारों के ऐसे परिवार जिनके प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंको में खाते खुलवाए गए है कि जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में अंकित कराकर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी निकायों के अधिकारियों से कहा गया कि निकाय क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित कर आने वाले हितग्राहियों से बैंक खातो की जानकारी प्राप्त की जाए। इसके अलावा दल गठित कर वार्डवार छूटे ऐसे पात्रता परिवार जिनके बैंक खातो की जानकारी अब तक प्राप्त नही की गई है अविलम्ब डोर-टू-डोर जाकर खातो की जानकारी प्राप्त की जाए।प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती भारती ने बताया कि पात्रता परिवारों को प्रदाय किए जाने वाला केरोसिन पर शासन के दिशा निर्देशानुसार अग्रिम सब्सिडी जमा की जाएगी। अतः एक भी पात्रता परिवार बैंक खाते की जानकारी से वंचित ना हो। शहरी क्षेत्रों मेें लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों के बैंक खातो की जानकारी संकलन के लिए तिथिवार कार्ययोजना जिला स्तर पर बनाई गई है की भी बिन्दुवार जानकारी दी गई।
अम्बेड़कर जयंती के परिप्रेक्ष्य में अजाक्स द्वारा कार्यक्रम का आयोजन आज
डाॅ भीमराव अम्बेड़कर जी की 124वीं जयंती के परिप्रेक्ष्य में अजाक्स एवं अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र संघ जिला विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में 19 अपै्रल को एसएटीआई के सभागृह में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष अजाक्स प्रोफेसर एसएस गोलिया एवं छात्र संघ की जिलाध्यक्ष कु प्रियंका जाटव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री जेएन कंसोटिया होंगे। विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, वन संरक्षक श्री एकेएस चैहान और एसएटीआई के संचालक डाॅ लोकेश वाजपेयी शामिल होंगे। अजाक्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष डाॅ जगदीश सूर्यवंशी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एसएल सूर्यवंशी, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, छात्र संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र सूर्यवंशी के अलावा छात्र संघ की पूर्व जिलाध्यक्ष इंजीनियर निशा बांगरे मौजूद रहेगी।
आवेदनों पर कार्यवाही हेतु 22 को बैठक
अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टर के नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही हेतु 22 अपै्रल को बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आहूत बैठक उनके चेम्बर में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे नियत तिथि, स्थल और समय पर उपस्थित होकर अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टर के नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में आवश्यक सुझाव से अवगत करा सकते है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
त्रि-स्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभाग मुख्यालय के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें