बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 अप्रैल 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (13 अप्रैल)

पीपीटी की आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

बड़वानी 13 अप्रैल/मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पीपीटी (प्री पाॅलीटेक्निक टेस्ट) परीक्षा 21 जून रविवार को आयोजित की गई है। इस हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र 13 अप्रैल से प्रारंभ हो गये । आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 12 मई घोषित की गई है। पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य यूके श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार इस परीक्षा में अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र भी भाग ले सकते है, परन्तु उन्हे परामर्श के समय अर्हकारी परीक्षा की मूल अंकसूची प्रस्तुत करना होगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट ूूूण्अलंचंउण्दपबण्पद पर उपलब्ध है एवं परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी से प्राप्त की जा सकती है। 

कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम होगा 30 अप्रैल को घोषित

बड़वानी 13 अप्रैल/शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी का कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जावेगा। संस्था की प्राचार्य श्रीमती मनीषा गौतम से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं के समस्त विद्यार्थी 30 अप्रैल को उपस्थित होकर अपना परीक्षा परिणाम एवं ग्रीष्मकालीन गृहकार्य प्राप्त करे। विद्यार्थियो द्वारा उसी दिन परिणाम प्राप्त नही करने पर परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित कार्यवाही की जावेगी। 

ठीकरी में लगा अन्त्योदय मेला, जनप्रतिनिधियो ने मौके पर किया हितग्राहियो को लाभान्वित

badwani news
बड़वानी 13 अप्रैल/अन्त्योदय मेला अपने नाम के अनुरूप है, जिनसे समाज के अंतिम छोर पर खड़े अर्थात् गरीबो को मौके पर ही लाभान्वित कराया जाता है। जिसके कारण गरीबो को अपने हितो का लाभ लेने के लिये कही भटकना नही पड़ता। मेले के दौरान उपस्थित जिला अधिकारियो के मार्गदर्शन में मैदानी अमला पूरी पारदर्शिता से योजनाओ की जानकारी देता है, इससे मेले में उपस्थित दूर-दराज क्षेत्रो से आये ग्रामीणो को जनकल्याणकारी योजनाओ को जहां समझने में मदद मिलती है, वही अपनी समस्याओ को सीधे अधिकारियो को बताने का अवसर मिलता है। ठीकरी में सोमवार को लगाये गये खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का शुभारंभ करते हुए उक्त बाते सांसद सुभाष पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन ने कही। जनप्रतिनिधि द्वय ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियो से भी आव्हान किया कि मेले के दौरान पात्र हितग्राहियो को मौके पर ही लाभान्वित कराये, वही उन्होने उपस्थित ग्रामीणो से भी अनुरोध किया कि वे बताई जा रही योजनाओ को अच्छी तरह समझे व इनसे लाभ उठाये। 

मौके पर ही किया हितग्राहियो को लाभान्वित
मेले के दौरान जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो ने संयुक्त रूप से हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओ के तहत लाभान्वित भी किया। इसके तहत 167 हितग्राहियो को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से, 10 हितग्राहियो को लाड़ली लक्ष्मी योजना से, 3 हितग्राहियो को कर्मकार मण्डल की स्वास्थ्य योजना के तहत 6-6 हजार की राशि से, 6 निःशक्तजनो को ट्रायसिकल, 5 निःशक्तजनो को श्रवण यंत्र, 6 निःशक्तजनो को बैसाखी, 6 मानसिक रूगणता बच्चो को एमआर किट, आजीविका मिशन की 48 स्व-सहायता समूह की महिलाओ को 28.80 लाख के चेक भी वितरित किये गये। 

अतिथियो ने किया पूजन
अन्त्योदय मेले का शुभारंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर मालर्पण के साथ करते हुए अतिथियो ने 10 कन्याओ का भी पूजन कर उनके चरण स्पर्श किये। इस दौरान राजपुर के तुलसीराम पटेल ने स्व रचित गीत को भी प्रस्तुत किया। इस गीत में उन्होने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को शब्दो की माला के रूप में इस प्रकार पिरोया था कि उपस्थित कोई भी ताली बजाने से अपने आप को रोक नही पाया। उसी प्रकार सरस्वती स्कूल की बालिकाओ ने स्वागत गीत तथा स्काउट दल के सदस्यो ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति देकर दाद बटोरी। मेले के दौरान पीएचई विभाग के कलाकारो ने राष्ट्रीय स्वच्छ पेयजल मिशन व स्वच्छता के संदेश से परिपूर्ण नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी, जिसे भी उपस्थितो द्वारा सराहा गया। 

लगी प्रदर्शनी व बैठा मेडिकल बोर्ड
अन्त्योदय मेला स्थल पर ही विभिन्न विभागो की माॅडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें कृषि, उद्यानिकी, महिला बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी ग्रामीणो के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही। इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत आधुनिक उपकरण के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करने में ग्रामीणो ने खासा उत्साह दिखाया। मेला स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग ने निःशक्तजनो के प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल बोर्ड भी बैठाया था। इस बोर्ड के सदस्यो ने मेला स्थल पर आये ऐसे निःशक्तजन जिनका अभी तक प्रमाण पत्र नही बना है, उन्हे प्रमाण पत्र भी बनाकर वितरित किया। 

इस वित्तीय वर्ष में भी हजारो हितग्राहियो को किया जायेगा लाभान्वित
अन्त्योदय मेले के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह एवं जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त हुए गत वित्तीय वर्ष में जनपद पंचायत ठीकरी अंतर्गत 21104 हितग्राहियो को 622.43 लाख की आर्थिक सहायता एवं विभिन्न संसाधन देकर लाभान्वित कराया गया था। अधिकारी द्वय ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं ग्रामीणो को विश्वास दिलाया कि इस वित्तीय वर्ष में भी इसी प्रकार हजारो हितग्राहियो को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। 

जनप्रतिनिधियो के उठाये मुद्दो पर होगी त्वरित कार्यवाही
अन्त्योदय मेला के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश चैहान एवं विधायक श्री बाला बच्चन द्वारा उठाये गये क्षेत्र के अधूरे कार्यो को तत्काल पूर्ण कराने व दोषी लोगो पर कठौर कार्यवाही की बात का समर्थन सांसद श्री सुभाष पटेल द्वारा करने पर जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह ने उपस्थित सभी लोगो को विश्वास दिलाया कि दोषियो पर सत्त कार्यवाही प्रारंभ है । जनप्रतिनिधियो ने जो मुद्दे उठाये है उन पर भी जांच उपरान्त दोषियो पर कठौर कार्यवाही की जायेगी । 

इन लोगो ने भी किया संबोधित
अन्त्योदय मेले में सासंद श्री सुभाष पटेल, विधायक श्री बाला बच्चन, जनपद पंचायत ठीकरी अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मुजाल्दा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश चैहान, श्री ओम सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्री महेन्द्र श्रीवास्वत ने भी सम्बोधित किया । जबकि विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियो ने अपनी विभागीय योजनाओ की जानकारी उपस्थितो को दी । 

यह थे उपस्थित 
अन्त्योदय मेले में सासंद श्री सुभाष पटेल, विधायक श्री बाला बच्चन, जनपद पंचायत ठीकरी अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मुजाल्दा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश चैहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री खेमराज यादव, ठीकरी सरपंच श्रीमती राधा खन्ना, जिला पंचायत सदस्य श्री राजु मोगरे, श्री ओम सोनी, जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्री महेन्द्र श्रीवास्वत सहित विभिन्न विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, दूर-दराज क्षेत्रो से आये ग्रामीणजन उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: