नव श्रृंगारित पंजाब नेशनल बैंक समारोह संपन्न
नीमच। उपभोक्ता की सेवा ही बैंक की सेवा है। ईमानदारी से ग्राहकों की सेवा करने से ही बैंक का विकास हो सकता है। ग्राहकों का विकास ही बैंक विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। आर्थिक युग में बैंक सेवा के बिना कोई भी संस्थान या व्यवसाय प्रगति नहीं कर सकता है। इसलिए आधुनिक युग में बैंक कार्य सेवा का महत्व और अधिक बढ गया है। संचार क्रांति के चलते बैंक सेवाए और सरल हो गई है। जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। यह बात पंजाब नेशनल बैंक फील्ड महाप्रबंधक हिंमाशु जोशी ने कही। वे स्थानीय कमल चौक स्थित नवश्रृंगारित शाखा का उद्घाटना के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के बाद बैंकों में प्रतिस्पर्धा बढी है। जिसके कारण ग्राहकों की सेवाएं भी बढ गई है। पंजाब नेशनल बैंक के 121वें स्थापना दिवस के मौके पर टैगोर मार्ग स्थित नवश्रृंगारित पंजाब नेशनल बैंक का शुभ मुहूर्त 11 अप्रैल शनिवार को समाजसेवी डॉ एलबीएस चौधरी की उपस्थिति में विधि—विधान से पूजा—अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ किया गया। बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक नटवरलाल चौहान ने कहा कि अब ग्राहों को अब शीघ्र ही डिपोजिट मशीन ने 24 घंटे लाखों रूपए जमा कराने की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे व्यापारियों, किसानों को पैसे जमा कराने में लाइन में नहीं लगना पडेगा और उनका समय और श्रम दोनों ही बचेगा। कार्यालय में मंडल कार्यालय के प्रमुख एसके दास इंदौर ने कहा बैंकों में एटीएम, पासबुक, प्रिंटर, सावधि जमा योजना, फिक्स डिपोजिट एवं सेल टैक्स, ईनकम टैक्स में एफडी योजना भी इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे ग्राहकों को घर बैठे बैकिंग कार्य किया जा सके। इस अवसर पर ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों को अपने सुझाव दिए। बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को होने वाली समस्याओं के हल का विश्वास दिलाया। इव अवसर भागवताचार्य पंडित घीसालाल नागदा नवलपुरा, शिवदयाल नागदा द्वारा यज्ञ हवन करवाया गया। इस अवसर पर बैंक का स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे पेंशनल संघ के महामंत्री फकीर खान, सहायक मैनेजर नवनीत खारवाल, किशोर जेवरिया, महावीर जैन, रणजीतसिंह बिल्लू, विष्णु अग्रवाल, शंकरलाल मौर्य, गौरीलाल मीणा, लीड बैंक अधिकारी श्री चौहान सहित बडी संख्या में बैंक कर्मचारी—अधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।
मेेरे कॅरियर की शुरूआत यहां से ही—
श्री हिंमाशु जोशी ने कहा कि तीस साल पहले मैरी प्रथम नौकरी इसी ब्रांच में नौकरी की शुरूआत की थी, जो आज भी मेरे लिए प्रेरणादायी है। इस ब्रांच का नवीनीकरण होना मेरे लिए गर्व का विषय है। इस ब्रांच के और विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
समाज में संस्कारों का प्रवाह करें— साध्वी ऋतु पांडे
नीमच। संस्कारों का मनुष्य जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसके माध्यम से स्वच्छ समाज का निर्माण व फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। समाज में संस्कारों का प्रवाह करें। जिसकी शुरूआत सर्वप्रथम अपने—अपने घरों से करें। इसके साथ ही समाज के लोग सामूहिक रूप से नशीलें पदार्थों का बहिष्कार करें। यह बात बोरखेडी के समीप ग्राम अचलावदा में आयोजित रामथा में साध्वी ऋतु पांडे ने सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि मनुष्य को नशा केवल पतन की और ले जाता है। मनुष्य बाहरी रूप के साथ मन को पवित्र करके प्रतिदिन मंदिर जाए व भगवान के दर्शन करें। सच्चे मन से की गई विनती को भगवान शीघ्र ही पूर्ण करते है और आपकी रक्षा करते है। समाज में मिलजुल कर रहे और एक—दूसरे के सुख—दुख में सहयोग करें। हम सभी एक ही परिवार के सदस्य है। एक दूसरे के प्रति प्रेम व सदभाव हमेशा बनाए रखे।
राम विवाह प्रसंग हुआ—
कथा में साध्वी ऋतु पांडे के मुखारविंद से ग्राम अचलावदा में प्रवाहित श्री राम कथा में सोमवार को श्री राम—लक्ष्मण, भरत शत्रुघन्ह के विवाह का महत्व झांकी प्रस्तुत की गई। इस प्रसंग को देखकर दर्शक भाव—विभोर हो गए।
राम जानकी विवाह मनाया—
श्री राम कथा के मध्य जब साध्वी पांडे ने राजा राम के यहां राम विवाह का प्रसंग बताया तो भक्ति पांडाल में जय—जय श्री राम के जयघोष की स्वलहरिया बिखरने लगी। राम विवाह की झांकी में राम दशरथ टीना धाकड, लक्ष्मण अंजना धाकड, भरत वंदना धाकड, शत्रुघन्ह कृष्णा धाकड ने अभिनय किया। झांकी सज्जा परिधान, श्रृंगार मेकअप निर्देशन पंडित राधेश्याम नागदा, नारायण नागदा ने किया। इस अवसर पर राम विवाह की झांकी भी प्रस्तुत की गई।
डॉ. अम्बेडकर जयंति, बाबा साहेब का 125वां उत्सव धूमधाम से मनेगा
- कल 14 अप्रैल को जयंति के मौके नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, प्रतापगढ, चित्तौडगढ,उदयपुर आदि जगहों से समाजजन शामिल होंगे
नीमच। शहर के डॉ. अम्बेडकर सर्कर अजा वर्ग के वरिष्ठजनों की बैठक शुक्रवार दोपहर को हुई। इसमें बाबा साहेब अम्बेडकर का 125वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। अम्बेडकर जयंति पर दिनभर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे वहं दूसरी और बेटियों के हाथ पीले भी समाजजन करवाएंगे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए भी अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज महासंघ के तत्वावधान में 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन भी 14 अप्रैल को शहर के नीमच सिटी स्थित पारसमणी गार्डन में आयोजित होगा। कम खर्च के रीति रीवाज, सुखी आदमी, सुखी समाज एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति् तनमन—धन की बचत के उद्देश्य को लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। डॉ भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्र्यापण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इस मौके कार्यक्रम संयोजक अशोक खींची, अध्यक्ष बालूराम मालवीय, सर्व मेघ महासभा के राष्ट्रीय महाचिव प्रभूलाल चंदेल, जिलाध्यक्ष बंशीलाल नकुम, रतनलाल मौर्य, अमरसिंह जयंत, मनोहर अम्ब, गुडडूभाई मालवीय, प्रवीण मांगरिया, कमलेश मांगरिया, रमेशचंद्र गेहलोत, प्रहलाद परिहार, के आर तोमर, श्यामलाल मालवीय, लक्ष्मणलाल मालवीय, बालचंद वर्मा, मुकेश मालवीय सहित कई लोग मौजूद थे।
बैठक में यह लिया निर्णय— नशा किया तो होगा बहिष्कार—
अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ की नीमच ईकाई ने एक महत्वपूर्ण नशामुक्ति के क्षेत्र में उठाया है। महासंघ के निमर्णय लिया है कि अम्बेडकर जयंति पर होने वाले सामूहिक विवाह में कोई भी नशा करते है तो उस व्यक्ति् का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बीडी, सिगरेट, तम्बाबू और शराब इसमें शामिल है। समारोह में बेटी बचाओ और बेटी पढाओ, अनावश्यक खर्च न करो सहित कई समाजविकास के बिंदुओं पर प्रचार—प्रसार होगा और समाज के लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
राजस्थान— मध्यप्रदेश से सैकडों समाजन आएंगे—
जयंति के मौके पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के सैकडों समाजजन आएंगे। नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, प्रतापगढ, चित्तौडगढ,उदयपुर आदि जगहों से करीब पांच हजार से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन करेगी। विशिष्ठि अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कबीर भजन गायक पदमश्री प्रहलादसिंह टिपानिया, मेवाड धरा के युवा यशस्वी संत श्री श्री रोहित गोपाल भैया, क्रांतिकारी युवा संत स्वामी सत्यानंद महाराज सारंगपुर, सांसद, क्षेत्रिय विधायक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित रहेंगे और नवदंपत्तियों को आर्शीवाद प्रदान करेंगे।
बाबा साहेब की शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा—
शहर में 14 अप्रैल को सुबह दस बजे अम्बेडकर सर्कल चौराहे से बैंड बाजे, ढोल ढमाकों के साथ बग्गी में बाबा साहब के चित्र की श्रृंगारित प्रतिमा के साथ शोभायात्र शुरू होगी, जो अम्बेडकर मार्ग, गायत्री मंदिर मार्ग, कमल चौक, फोर जीरो, पुस्तक बाजार, घंटाघर, बारादरी, बस स्टैंड होते हुए नीमच सिटी स्थित पारसमणी गार्डन पर आमसभा के रूप में परिवर्तित होगी। यहां पर अतिथि अपने विचार व्यक्त करेंगे। 14 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से गायत्री परिवार द्वारा वर—वधुओं का पाणीग्रहण संस्कार विधि—विधान से सम्पन्न कराया जाएगा। रात्रि आठ बजे प्रदेश के ख्यातनाम गायक कलाकारों द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर व कबीर साहेब के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क—
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी गांव—गांव में जनसंपर्क कर रहे है। सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रभूलाल चंदेल, अजा परिषद के महासचिव अमरसिंह जयंत, बंशीलाल नकुम, मदनलाल सोनकर, रतनलाल मोर्य, बलंवत यादव, हरिभाई यादव, शिव पार्चे, गौतम लौठ, ओम रेगर, मदन रैगर, नारायणलाल जावरिया, पृथ्वीराज मेघवाल सुखलाल मेघवाल आदि गांव—गांव में जनंसपर्क कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें