12 अप्रैल को होगा मुख्यमंत्री का मलाजखंड आगमन
- भूमिगत खान विस्तार परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगें शामिल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 12 अप्रैल को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री चौहान 12 अप्रैल को मलाजखंड में कापर माईंस के विस्तार कार्यक्रम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगें। हिंदुस्तान कापर लिमिटेड की मलाजखंड स्थित भूमिगत खान की विस्तार परियोजना का 12 अप्रैल को शिलान्यास किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय खान एवं इस्पात मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, खान एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, म.प्र. के उर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद श्री बोधसिंह भगत एवं विधायक श्री संजय उईके की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। मलाजखंड में अंडरग्राउंड कापर खनन का कार्य प्रारंभ होने से इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगें और विकास को गति मिलेगी।
मलेरिया जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप रक्त पट्टी संग्रह न करने का मामला
- 129 स्वास्थ्य कार्र्यकत्ताओं का वेतन रोकने के आदेश
मलेरिया की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप रक्त पट्टी का संग्रहण नहीं करने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता, बिरसा, बैहर एवं लांजी की 129 स्वास्थ्य कार्र्यकत्ताओं का वेतन आहरण करने पर रोक लगा दी है। लामता, बिरसा, बैहर एवं लांजी के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्दशित किया गया है कि रक्त पट्टी संग्रहण का लक्ष्य पूर्ण करने पर ही इन कार्र्यकत्ताओं का वेतन निकाला जाये। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह जनवरी से मार्च 2015 के बीच मलेरिया जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप रक्त पट्टी का संग्रहण नहीं किया गया है। जिसके कारण स्वस्थ्य कार्र्यकत्ता के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। रक्त पट्टी संग्रहण का लक्ष्य पूर्ण नहीं करने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र आंलाझरी की कार्र्यकत्ता श्रीमती जे. घोड़ेश्वर व के.बी. सुभाष, भरवेली की श्रीमती एस. चौरसिया व बी.पी. बांडेबुचे, चिचगांव की श्रीमती अभयकुमारी कटरे व अशोक कटरे, गुडरू की श्रीमती डिलेश्वरी पन्द्रे व एस. सलामे, हट्टा की श्रीमती एस. शेंडे व एस.के. बंसोड़, हरदोली की श्रीमती एस. पांचे, कोसमी की श्रीमती आर. बोरकर व शंकरलाल वाडिवे, कुम्हारी की श्रीमती लीना ढेकवार व के.एस. सहारे, खैरी की श्रीमती ए. बोस व आर.के. नगपुरे, खुटिया की सलमा बी. कुरैशी व टी.सी. बोपचे, मानेगांव की प्रमिला सहारे व जे.के. परते, मोहगांव की श्रीमती आभा श्रीवास्तव, मऊ की श्रीमती एस. ठवरे व जे.सी. नंदनवार, लिंगा की श्रीमती एम. कछवाहा व नंदकिशोर कटरे, नवेगांव की श्रीमती जी. मनघटे व राजेन्द्र तुरकर, नाहरवानी की श्रीमती संगीता गौतम, आसेमबती उईके व आर.पी. शरणागत, समनापुर की श्रीमती सुनीता मैथ्यु व नीरज श्रीवास्तव, सुरवाही की श्रीमती एस. चौहान, पाथरवाड़ा की श्रीमतीकीर्ति गोविन्दकर व नरेश बोहरे, पादरीगंज की श्रीमती प्रमिला कुसरे व नंद किशोर मार्को तथा टिटवा की श्रीमती सरोज सलेरिया का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र कैंडाटोला की कार्र्यकत्ता श्रीमती सी. वाघाड़े व कुमारी नीला गोस्वामी, सुरवाही की श्रीमती प्रभा उईके, भीमजोरी की श्रीमती टी. खान व श्रीमती एस. ग्वाल, चारटोला की श्रभ्मती एस. राउत व दिनेश डग्गर, लोरा की श्रीमती खोब्रागड़े व एस. घोरमारे, करमसरा की श्रीमती के. कुमार व एस. पटले, करहू कर श्रीमती लीला पटले, जानपुर की अनिता टेकाम, गुदमा की परमल उईके, बाकल की श्रीमती वी. पशीने व रमेश धुर्वे, पल्हेरा की श्रीमती डी. खैरवार, निक्कुम की कुमारी सी. मेरावी, कुमारी अनिता व जी. धुर्वे, कटंगी की कु. कजिया मरावी व सरला जोशी, पंड्रापानी की मीना कुमरे, डोंगरिया की श्रीमती डी. मरावी व छी.एस. तिलगाम, तरेगांव की प्रभा सैयाम, रमगढ़ी की सुशीला मेरावी व श्रीमती एस. कौशलकर, बिठली की कविता यादव, पिपरटोला की एन. कुमार, अजगरा की सरिता टेकाम, रेलवाही के टी. आर. धुर्वे, सुन्दरवाही की रेखा परवार, जमुनिया की एस. वाहने व एन. मरकाम, अचानकपुर व झामुल की सविता श्रीवास, कनिया की श्रीमती जे. धुर्वे, बहेराभाटा की श्रीमती आर. मेरावी व आर.के. चर्न्दे तथा सालेटेकरी की अर्मिला मर्सकोले व अजबलाल कुमरे का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर के अंतर्गत बैहर की ए. मसीह व हरला गोस्वामी, यू. मरकाम व सी.एल. पंवार, आमगांव की एस. पन्द्रे व कुमारी अरूणादीप, बिरवा की हरीबाई साहू व आर. डोंगरे, बम्हनी की जे. उईके, सरेखा व मेंडकी की भुनेश्वरी मेरावी, परसाटोला की एच. जामने, हीरापुर की वी. बहेरवार व एम. बहेरवार, सोनपुरी की रीता दीप व एम. पन्द्रे, गढ़ी की वी. पसीने, सिजोरा की करूणा पटले, कुगांव की डी. धुर्वे, समरिया की एस. गोल व आर.के. धानकर, जैतपुरी की टी. मासुलकर, बिठली-ग. की प्रेमलता, आमबत्ती उईके व विनोद बधईया, पांडूतला की एस.एल. गौटिया व कुकर्रा की वीनिता कांत का वेतन रोकने के आदेश दिये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी के अंतर्गत उप स्वा. केन्द्र पालडोंगरी की कार्र्यकत्ता श्रीमती बी. भंडारकर व एस.एस. शिवनकर, अमेडा की एस. तुरकर व प्रियंका पैडलवार, लाड़सा की श्रीमती के. टेंभरे, सिरेगांव की आर. गोस्वामी, बोलेगांव की एल. हरडे, दुल्हापुर की अनिता शुक्ला व जी.डी. खोब्रागड़े, मोहझरी की पी. बल्ले, टेमनी व सावरीकला की एस. पन्द्रे, बहेला की वंदना जोशी, श्रीमती एस. गेडाम व अशोक गिरिया, चिचोली की टी. रामटेककर, रिसेवाड़ा की आशा मेहरवान व एस. मेश्राम, कालीमाटी की गया रणदिवे व एल.डी. ढेकवार, मनेरी की यू. डोंगरे व दिनेश मेहरवान, कुल्पा की डी. बसेने व एन.के. बनोटे, सिंगोला की एस. दोनोड़े, दहेगांव की आर. बोरकर तथा साडरी की कार्र्यकत्ता श्रीमती डी. धारणे का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम, अशास. शालाओं में प्रवेशित बच्चों की पोर्टल पर प्रविष्टि के लिए प्रशिक्षण
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं द्वारा सत्र 2014-15 में कमजोर व गरीब वर्ग के 25 प्रतिशत प्रवेशित बच्चों की डाटा प्रविष्टि एजुकेशन पोर्टल पर किया जाना है। पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 15 से 20 अप्रैल के बीच विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाली समस्त अशासकीय शालाओं के संचालक/प्रधान पाठकों को जनपद शिक्षा केन्द्र में आमंत्रित कर पोर्टल पर बच्चों की डाटा प्रविष्टि किस प्रकार की जाना है इस संबंध प्रशिक्षण दिया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि प्रशिक्षण की सूचना विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा पृथक से दी जायेगी। प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अशासकीय शालाओं को डाटा प्रविष्टि संबंधित मेन्यूअल की एक प्रति दी जाएगी। प्रशिक्षण प्रश्चात ही समस्त अशासकीय शालाओं द्वारा बच्चों की पोर्टल पर प्रविष्टि की जाना अनिवार्य है। यदि प्रशिक्षण पूर्व किसी भी अशासकीय शाला द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि की जाती है तो उसके लिए अशासकीय शाला स्वंय जिम्मेदार होगी।प्रशिक्षण के संबंध में अशासकीय शालाओं द्वारा ली जाने वाली शैक्षणिक शुल्क निर्धारित प्रपत्र में पोर्टल पर अंकित शुल्क का सत्यापन जिले से नियुक्त अशासकीय शालाओं के नोडल अधिकारी द्वारा किया जाना है। यह भी निर्धारित करने कहा गया है कि सामान्य बच्चों से ली जाने वाली शैक्षणिक शुल्क भी वही हो जो आर.टी.ई.(शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत प्रवेशित बच्चों से ली जा रही है।
स्वरोजगार योजनाओं में सहायता के लिए युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित, 556 युवाओं को सहायता देने का लक्ष्य
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ऋण एवं अनुदान सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 556 युवाओं को स्वयं का उद्यम व्यवसाय स्थापित करने के लिए सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवा इन योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्राप्त करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री देवव्रत मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2015-16 में शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 475, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 25 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 56 युवाओं को ऋण एवं अनुदान सहायता देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले के ऐसे युवा जो इन योजनाओं में सहायता प्राप्त करने की पात्रता रखते है वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्रबंधक(स्वरोजगार योजना कक्ष) से कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 से शाम 5.30 बजे तक सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें