नेताजी के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

नेताजी के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

bjp-target-congress-on-netajee-issue
भारतीय जनता पार्टी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों की जासूसी कराए जाने के खुलासे के मद्देनजर आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए किसी की भी जासूसी कराना कोई नई बात नहीं है तथा कहा कि सरकार इस मसले से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने पर जरूर विचार करेगी। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक लेखक ने शोध के आधार पर अपनी किताब में यह खुलासा किया है कि नेताजी के परिजनों की कई वर्षों तक जासूसी करायी गयी थी। यह दुखद है और भाजपा को इससे धक्का लगा है क्योंकि नेताजी देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महानतम नेताओं में से एक थे। ऐसे समय उनके करीबियों की जासूसी करायी गयी जब यह स्पष्ट भी नहीं था कि वह जीवित हैं या नहीं।

श्रीमती सीतारमन ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “दूसरों की जासूसी कराना कांग्रेस के डीएनए में है। वर्ष 1968 तक पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में नेताजी के परिजनों की जासूसी करायी गयी थी। इंदिरा जी के जमाने में उनकी बहू की जासूसी करायी गयी और पिछली सरकार के दौरान वित्त मंत्री के ऑफिस की जासूसी करायी गयी।” उन्होंने साथ ही कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल में एक ही व्यक्ति लंबे समय तक आईबी का प्रमुख रहा था जिससे कई सवाल पैदा होते हैं। उन्हाेंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के दौरान नेताजी से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का मुद्दा उठाया था। उन्हाेंने कहा,“मुझे लगता है कि सरकार इस पर निश्चित रूप से विचार कर रही होगी। मैं इस बारे में गृहमंत्री से बात करूंगी कि वह क्या मजबूरी है जिससे सरकार इन दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं कर रही है।” यह पूछे जाने पर कि गुजरात में भाजपा सरकार ने भी लोगों की जासूसी करायी थी, श्रीमती सीतारमन नेे कहा कि उस मामले में महिला खुद कह चुकी हैं कि उनकी कोई जासूसी नहीं हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: