नीतीश ने राजद विधायकों से की चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

नीतीश ने राजद विधायकों से की चर्चा

nitish-talked-with-rjd-mla
जनता परिवार में महाविलय की चल रही कवायद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों के साथ बैठक कर विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की। श्री कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में राजद के विधायकों के साथ बैठक की जो करीब एक घंटे तक चली। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से विधायकों से उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान श्री कुमार ने राजद विधायकों को संबोधित करते हुये उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो बतायें ताकि प्रशासनिक तंत्र को स्थिति के बारे में भी जानकारी दी जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव का समय नजदीक है इसलिए अब समय गंवाना ठीक नहीं है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। तमाम लोगों की समस्याओं का निदान खोज रहे हैं। त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी जनता दल परिवार के विलय के बारे में कह चुके हैं। शीघ्र ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बैठक बुलायेंगे। उन्होंने साफ किया कि जनता परिवार के दल एक झंडा, एक निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: