समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में किसान मर रहे हैं और वह पेरिस में घूम रहे हैं। श्री खां ने कल शाम यहां कहा कि श्री मोदी प्राय: झूठ बोलते रहते हैं और इन दिनों जब बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से देश में किसान मर रहे हैं तो वह पेरिस में घूम रहे हैं।
उन्होंने मीडिया पर गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया पैसे की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि बदायूं जिले में दो चचेरी बहनों की कथित सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या करके पेड पर लटका देने की घटना की गलत रिपोर्टिंग ने देश को शर्मसार किया। इस झूठी घटना की संयुक्त राष्ट्र ने भी निन्दा की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की आजादी मीडिया को किसी अन्य देश में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें