एक माह की देरी से आया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 अप्रैल 2015

एक माह की देरी से आया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम

upsc-delayed-result
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 से 20 दिसंबर, 2014 तक आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2014 के परिणाम आज घोषित कर दिये गये। मुख्य परीक्षा में सफल रहे 3308 उम्मीदवारों को व्‍यक्तित्‍व परीक्षण एवं साक्षात्‍कार के लिये बुलाया जायेगा लेकिन इसके लिये ई-कॉल लेटर जारी किये जायेंगे। इस साल मुख्य परीक्षा के परिणाम में एक माह की देरी हुई है। हर साल मध्य मार्च तक यह परिणाम आ जाता था। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 3308 उम्मीदवारों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं (ग्रुप ‘क’ तथा ग्रुप 'ख') में चयन हेतु व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम न्‍यायालय में विचारधीन मामले के निर्णय के अधीन रोक लिया गया है। इन उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण एवं साक्षात्कार 27 अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है जिसका विस्‍तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। 

विज्ञप्ति के अनुसार इस बार व्‍यक्तित्‍व परीक्षण/साक्षात्‍कार हेतु कोई कागजी बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा बल्कि ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। ई-कॉल लेटर का पहला बैच, आयोग की वेबसाइट 18 अप्रैल तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा। तत्पश्‍चात् दूसरा और तीसरा बैच प्रदर्शित किया जाएगा। अर्हता प्राप्‍त वे उम्‍मीदवार, जिन्‍हें उक्‍त व्‍यक्तित्‍व परीक्षण/साक्षात्‍कार के प्रारंभ होने से कम से कम पांच दिन पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने में कठिनाई हो, वे संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय से टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स सं. 011-23387310, 011-23384472 पर संपर्क कर सकेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज जैसे प्रश्‍नावली, साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. एवं शारीरिक विकलांगता से संबद्ध प्रमाण पत्र और प्रश्‍नावली, साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम (व्यक्तित्व परीक्षण के बाद) के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे तथा वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: