बिहार के सहरसा जिले के जलई क्षेत्र में बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पिता को गोली मार दी गई। व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। जलई के सहायक थाना प्रभारी मनोज प्रसाद सिंह ने शनिवार को बताया कि कमला बलान तटबंध पर शुक्रवार रात बाइक पर सवार दो लोग चाय की दुकान लगाने वाले मोहम्मद मुस्ताक उर्फ मुसाफिर की दुकान पर पहुंचे और खाना मांगने लगे।
मुश्ताक के भोजन की सेवा उपलब्ध नहीं होने की बात कहने पर बाइक सवारों से वहां खड़ी मुस्ताक की बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पिता द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने मुश्ताक को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी अस्मिता खातुन के बयान पर जलई सहायक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा के सदर अस्पताल भेज दिया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें