अतिथि शिक्षक पर -१५ अप्रैल के बाद रोजी रोटी का संकट जायज माँगोँ को सरकार मांगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

अतिथि शिक्षक पर -१५ अप्रैल के बाद रोजी रोटी का संकट जायज माँगोँ को सरकार मांगे

  • जायज माँगोँ को सरकार मांगे---

guest-teacher-strike-bhopal
म० प्र० अतिथि शिक्षक संघ के तत्वाधान में  भोपाल में धरना चल रहा है  किन्तु उनकी जायज मांगो को सरकार ने अनसुनी कर दिया और  आन्दोलन स्थल तक कोई नहीं आया,क्योकि सरकार अतिथि शिक्षको की जायज मांगो को मानना नहीं चाहती। हमारी सिर्फ " १ मांग  सभी अतिथि शिक्षक को नियमित किया जाये" 

अब होगा विशाल धरना, 
सरकार  योग्य अनुभवी ईमानदार अथिति शिक्षको को 15 अप्रैल से  सेवा से बाहर न करे इससे सम्पूर्ण शिक्षक जाति का अपमान हो रहा है सरकार को इन अथिति शिक्षको ने ऐसे वक्त मेँ सहारा दिया जब म.प्र. के  स्कूलो मेँ शिक्षको की भारी कमी थी पूरी पढ़ाई व्यवस्था शिक्षको की कमी के कारण चौपट थी तब सरकार ने प्रदेश के इन शिक्षित योग्य बेरोजगारो को अथिति शिक्षको के रुप मेँ स्कूलो मेँ पढ़ाने के लिए आंमत्रित किया और इन्हे शिक्षको के समान सम्मान दिया स्कूल के बच्चो का इनसे गुरु शिष्य का रिश्ता बनाया इनको मानदेय दैनिक मजदूरोँ की भाँति प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है लेकिन इन्होने गरीबी बेरोजगारी और अपनी परिवारिक समस्याऔ के कारण मजबूरी मेँ यह अथिति शिक्षक का पद स्वीकार किया लेकिन अब सरकार इन्हे चार 7 वर्ष की सेवा के बाद इन्हे निकाल बाहर कर रही है इन गरीबो का परिवार महिनो रोता है स्कूल के बच्चे अपने प्रिय शिक्षक को खो कर भारी दुखी होते है  इस व्यवस्था से सम्पूर्ण शिक्षक जाति का अपमान हो रहा है ऐसा हाल कभी शिक्षाकर्मियो का भी नही किया गया था जैसा अन्याय अपमान सरकार इन अथिति शिक्षको के साथ कर रही है सरकार से इनकी माँग है कि सरकार हमारी योग्यता की जैसी परीक्षा लेने चाहे ले ले और हमेँ भी अनुदेशको की भाँति अनुभव और योग्यता के अनुसार अध्यापक बनने का अवसर प्रदान करे लेकिन आज तक इनकी जायज माँगोँ को सरकार ने नही मानी अतिथि शिक्षक संघ  इन माँगो को अब पूरी ताकत से उठायेगी 

कोई टिप्पणी नहीं: