हिमाचल की विस्तृत खबर (09 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (09 अप्रैल)

आधार कार्ड से जुड़ेगा मतदाता फोटो पहचान पत्र

शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नरेन्द्र चैहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में तीन मार्च, 2015 से राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम आरम्भ किया गया है, जो 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाये जायेंगे। श्री चैहान ने कहा कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करने हेतु पहले चरण में यदि किसी कारणवश कोई मतदाता अपना आधार कार्ड नम्बर/मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारियां वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं करवा सका है, ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 12 अप्रैल, 2015 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई.डी. की जानकारी मतदान केन्द्र पर नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकता है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन मतदाता द्वारा भी किया जा सकता है तथा पात्र व्यक्तियों द्वारा नाम पंजीकृत करने/अपात्र व्यक्तियों के नाम अपमार्जित करने व विद्यमान प्रविष्टयों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण से सम्बन्धित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 6, 7 अथवा 8 पर भी किया जा सकता है। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के कार्य में मतदाताओं से सहयोग की अपील की है।

नवनियुक्त विकास खण्ड अधिकारियों का फाउण्डेशन कोर्स हिप्पा में

शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    हि.प्र. ग्रामीण विकास विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हि.प्र. लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर ग्रामीण विकास विभाग में 17 अभ्यर्थियों को विकास खण्ड अधिकारी के तौर पर नियुक्ति दी गई है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त विकास खण्ड अधिकारियों को हि.प्र. लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) में फाउण्डेशन कोर्स करवाया जाएगा, जिसके लिये विभाग ने इन अधिकारियों को आगामी 16 अप्रैल को प्रात: हिप्पा में रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गए हैं। 

श्रीमती विद्या स्टोक्स सोलन में करेंगी हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता

शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 15 अप्रैल, 2015 को आयोजित किये जाने वाले हिमाचल दिवस समारोह में मंत्रियों द्वारा की जाने वाली अध्यक्षता के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स सोलन में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जबकि बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया कुल्लू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर सिरमौर जिले के नाहन में और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जी.एस. बाली ऊना में आयोजित हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 
                        
मुख्यमंत्री ने किया संजौली में 26 करोड़ रुपये के पार्किंग परिसर का लोकार्पण 

himachal news
शिमला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज संजौली में 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला पार्किंग परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर में वाहनों की बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत निर्माण संचालन हस्तांतरण (बीओटी) के आधार पर चार बड़े पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इन पार्किंग स्थलों के निर्माण से 1524 वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शिमला शहर में 49 और पार्किंग स्थलों का निर्माण प्रस्तावित है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस पार्किंग स्थल के अतिरिक्त छोटा शिमला, विकासनगर और लिफ्ट के समीप बीओटी आधार पर पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। छोटो शिमला में बनने वाले पार्किंग स्थल में 250 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी, इसके अतिरिक्त लिफ्ट के समीप बनने वाले पार्किंग स्थल में लगभग 700 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। यह पार्किंग स्थल अक्तूबर, 2016 तक बनकर तैयार होगा। विकासनगर में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में 175 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग 20 वर्षों के लिए पर्यटन मास्टर प्लान तैयार कर रहा है, जिसमें पार्किंग सुविधा और मार्गों के किनारे सुविधाएं मुख्य घटक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पार्किंग परियोजना लागत का 50 प्रतिशत वहन करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में इसके लिए 15 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े शॉपिंग परिसरों और भवनों में बहुस्तरीय पार्किंग के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सडक़ों के साथ लगते भवनों में अनिवार्य पार्किंग को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ढली सुरंग के समीप 700 वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग परिसर स्थापित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि टूटीकंडी के समीप भी पार्किंग परिसर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि संजौली में बहुमंजिला पार्किंग परिसर के आरम्भ होने से शुरूआत में 250 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक सडक़ों के साथ पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित होंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी पार्किंग परिसर के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध होगी, वहां पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी। इससे पूर्व शिमला के महापौर श्री संजय चैहान ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए पार्किंग परिसर के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। संजौली पार्किंग परिसर का निर्माण मै0 तांत्या कन्स्ट्रक्शन द्वारा किया गया है, जो अगले 30 वर्षों तक पार्किंग परिसर के प्रबन्धन के साथ इसे चलाएगी और नगर निगम शिमला को प्रति वर्ष 95 लाख रुपये की धनराशि देगी। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन, वूल फैडरेशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर ठाकुर, नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री पंकज राय, विभिन्न निगमों एवं बोर्डों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

पैट के लिए 30 अप्रैल तक किया जा सकता है आवेदन

धर्मशाला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए 30 अप्रैल, 2015 तक आनॅलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुये तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए इच्छुक पात्र विद्यार्थी विभागीय वेवसाइट ूूूके माध्यम से 30 अप्रैल सायं 5 बजे तक अपने आवेदन -पत्र ऑनलाइन भर सकते है। उन्होंने बताया कि गैर हिमाचालियों के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है। उन्होंने बताया कि दााखिले के लिए 17 मई, 2015 को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों की पात्रता 35 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड एवं विश्वविद्यालय से दसवीं पास होना अनिवार्य है, जो विद्याार्थी मार्च, 2015 में दसवीं की परीक्षा में शामिल हुये है। वह भी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सामान्य श्रेणी के लिए 650 रूपये तथा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 400 रूपये का चालानफीस लर जायेगी। उन्होंने कहा कि पैट परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की कॉउसलिंग भी ऑनलाइन ही की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेवसाइट ूूूण्ीचजमबीइवंतकण्बवउ  तथा दूरभाष नम्बर 01892-222662 से कार्य दिवस के दिन सम्पर्क कर सकते है।

शहरी विकास मंत्री करेंगे दाड़ी छिंज के विजेताओं को सम्मानित

धर्मशाला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    दाड़ी के ऐतिहासिक धुम्मूशाह मेले के दौरान आयोजित की जा रही दंगल प्रतियोगिता में शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा महादंगल की बड़ी माली जीतने वाले पहलवान को 41 हजार रूपये नकद राशि व उपविजेता को 31 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे।  सुधीर शर्मा इस दंगल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के लिए प्रात: शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना होगें। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहरी विकास मंत्री का रात्रि ठहराव धर्मशाला में  होगा।

13 से 25 अप्रैल तक टांडा फायरिंग रेंज में होगा फायरिंग अभ्यास: उपायुक्त

धर्मशाला, 09 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त कांगड़ा सी. पॉलरासू ने जानकारी देते हुये बताया कि टांडा फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की 9वीं कोर योल द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2015 को प्रत्येक दिन प्रात: 7 बजे से सायं 5 तक फायरिंग का अभ्यास किया जायेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली तथा घुरकड़ी के समस्त वाशिंदों से आग्रह किया है कि इस अवधि के दौरान वह फायरिंग क्षेत्र के आस-पास न जायें तथा अपने पालतू पशुओं को भी इस क्षेत्र से दूर रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: