महिलाओं से माफी माँगे मोदी : काँग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

महिलाओं से माफी माँगे मोदी : काँग्रेस

shobha ojha
काँग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल मुद्रा बैंक के उद्घाटन के मौके पर ‘नटी’ को लेकर की गयी टिप्पणी काे महिला विरोधी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और उनसे माफी माँगने की माँग की है। काँग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने आज यहाँ पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने महिलाओं के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह उनकी छोटी सोच को दर्शाता है। उनका वक्तव्य ‘फूहड़’ है जिससे देश की महिलाएं बुरी तरह आहत हुई हैं इसलिए उन्हें सभी महिलाओं से माफी माँगनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसानों को सामान्य पैदावार पर कम पैसा मिलने का उल्लेख करते हुए कहा था कि स्थानीय स्तर पर वे ‘वेल्यू एडिशन’ करें तो उन्हें अच्छा फायदा होगा। 

इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि किसान को आम का बहुत कम पैसा मिलता है लेकिन वह आचार बनाये और बोतल में पैक कर बेचे तो ज्यादा पैसा मिलता है और “ कोई नटी बोतल लेकर खड़ी हो जाये तो और ज्यादा पैसा मिलता है, एडवरटाइजिंग होती है तो।” श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि ‘नटी’ का उल्लेख कर वह क्या कहना चाहते हैं। क्या महिलाएं कोई वस्तु है। उन्होंने कहा कि उनका वक्तव्य महिला विरोधी और विशेष रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाओं के खिलाफ है1 प्रवक्ता ने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री ही ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेंगे और वही महिलाओं का सम्मान नहीं करेंगे तो महिलाओं का क्या होगा। वे किससे इंसाफ माँगेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: