प्रदेश में वृद्धजनों के लिए एकीकृत योजना में किया जाएगा बदलाव: मुख्यमंत्री
शिमला, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को आश्रय, भोजन, चिकित्सा देखभाल इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से वृद्धजनों के लिए एकीकृत योजना (इंटीग्र्रेेटिड स्कीम फॉर ओल्डर पर्सनज) में बदलाव करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें गैर लाभकारी संगठनों का सहयोग लेने पर भी विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के भारत में कार्यालय और इसके सहयोगी दिल्ली के आर्थिक विकास संस्थान एवं चण्डीगढ़ के सीआरआरआईडी द्वारा हिमाचल में वृद्धजनों की स्थिति के अध्ययन के संबंध में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या 60 वर्ष अथवा इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों की है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक ने हालही में जारी अपनी रिपोर्ट में भी प्रदेश में वृद्धजनों की जनसंख्या में संभावित बढ़ौतरी को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश माता-पिता देखभाल अधिनियम लागू करने वाला देश का पहला राज्य है और इसके पश्चात अन्य राज्यों ने भी इस अधिनियम को अपने यहां लागू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को बुजुर्गों के व्यापक अनुभव से सीखने की आवश्यकता है, क्योंकि वे हमें सही रास्ता दिखा सकते हैं तथा अपने जीवन भर के अनुभवों के बूते सकारात्मक तरीके से समाज को आलोकित कर सकते हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष बल देने के परिणामस्वरूप प्रदेश में जीवन प्रत्याशा में सराहनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने कुछ जिला अस्पतालों में वृद्धजन वार्ड खोले हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के सभी जिला स्वास्थ्य संस्थानों में इस तरह वार्ड खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों की साधारण एवं जटिल उपचारों के लिए ‘मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना’ आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्व के सिपाहियों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाया गया है और प्रदेश सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियों को समय-समय पर सभी देय लाभ प्रदान किए जा रहे है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वृद्धजनों की जरसंख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है, लेकिन साथ ही वे विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनपर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने एवं समाधान की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में अपने बुजुर्ग माता-पिता को पीछे छोड़ शहरों की ओर पलायन कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता की की सेवा करनी चाहिए एवं उनका समुचित ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की बहुमूल्य सम्पत्ति है, जो न केवल समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं, बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। श्री वीरभद्र सिंह ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा प्रकट की कि यह सम्मेलन प्रदेश के वृद्धजनों की जीवनयापन के प्रबन्धों, कार्य स्थिति, स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ प्रदेश में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ‘हिमाचल प्रदेश में वृद्धजनों की स्थिति पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा बनाई गई लघु फिल्म ‘आइसोलेटड विद-इन’ दिखाई गई। इससे पूर्व सीआरआरआईडी के पूर्व महानिदेशक प्रो. एस.एस. गिल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और संगठन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
नई दिल्ली के आर्थिक विकास संस्थान के प्रो. मोनीर आलम ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष भारत एवं भूटान के प्रतिनिधि श्री तोशीहीरो तनाका, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डा. संजय कुमार सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री करेंगे राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ
शिमला, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 18 अप्रैल को प्रात: 10 बजे शिमला के पीटरहॉफ में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। सम्मेलन में संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता सहित देश भर के विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्य भाग लेंगे। हिमाचल के इतिहास में पहली बार इस तरह का सम्मेलन शिमला में आयोजित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने कहा कि सम्मेलन में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों एवं सदस्यों को विधिक संरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित सुधारों की शुरूआत, इन संस्थानों की विश्वसनीयता को बनाए रखने इत्यादि जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एक दूसरे के अनुभवों से सीखने का उचित मंच उपलब्ध करवाने में लाभकारी सिद्ध होगा। श्री तोमर ने कहा कि 18 अप्रैल की सांय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें किन्नौर, सिरमौर, मण्डी और कांगड़ा जिलों के सांस्कृतिक दल भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिभागियों का भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के भ्रमण का भी कार्यक्रम रखा गया है।
27 सितम्बर को आयोजित होगी सातवीं शिमला मैराथन
शिमला, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । सातवीं शिमला रनिंग एण्ड लिविंग अल्ट्रा हाफ मैराथन आगामी 27 सितम्बर को शिमला में आयोजित की जाएगी। मैराथन का आयोजन राज्य युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा गुडगांव के गैर सरकारी संगठन रनिंग एण्ड लिविंग अल्ट्रा हाफ मैराथन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव युवा सेवाएं एवं खेल श्री वी.सी. फारका ने आज यहां सातवीं शिमला रनिंग एण्ड लिविंग अल्ट्रा हाफ मैराथन के आयोजन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। श्री फारका ने कहा कि मैराथन में देश भर के विभिन्न भागों से लगभग 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष लगभग 300 प्रतिभागियों ने मैराथन में भाग लिया था, जिनमें से 200 प्रतिभागी दूसरे राज्यों में से थे। उन्होंने कहा कि यह एक दिवसीय आयोजन स्थानीय विद्यालयों, विद्यार्थियों और खिलाडिय़ों के लिए रोचक अवसर उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि मैराथन में 6 किलोमीटर, 13 किलोमीटर, 21.1 किलोमीटर और 24 किलोमीटर की चार दौड़ें होंगी। 6 किलोमीटर की दौड़ रिज से पीटरहॉफ और वापिस रिज तथा अन्य दौड़ें रिज शिमला से आरम्भ होकर ओक ओवर, राजभवन, नवबहार और आईजीएमसी से होते हुए रिज पर सम्पन्न होंगी। यह दौड़ें प्रात: 6.30 और 8.30 बजे रिज से आरम्भ होंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि शिमला के बिशप कॉटन विद्यालय, पुलिस और गृह रक्षक दल के बैंड दल विभिन्न स्थलों पर उपस्थित रह कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्टऊैक का बैंड दल विधानसभा क्रॉसिंग पर उपस्थित रहेगा। श्री फारका ने कहा कि मैराथन के दौरान स्वास्थ्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों पर एम्बुलैंस तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठन रनिंग एण्ड लिविंग अल्ट्रा हाफ मैराथन द्वारा देश के 11 राज्यों में 30 मैराथन का आयोजन किया जाता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मैराथन के विजेताओं को मुंबई मैराथन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक, उपायुक्त शिमला, पुलिस अधीक्षक शिमला, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम शिमला के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला और रनिंग एण्ड लिविंग इंफोटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री होने के नाते वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं।
धर्मशाला, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील ठाकुर ने प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर तीखा वार करते हुए कहा कि सत्ता के मद में मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि वह किसी रजवाड़े के राजा नहीं बल्कि लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए सरकार के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री होने के नाते वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं। ऐसे में उन पर लगे आरोपों का जवाब किसी और के द्वारा दिए जाने के बजाए उन्हें स्वयं देना चाहिए। भाजयुमो अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से प्रश्न करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य किस अधिकार से सांसद अनुराग ठाकुर के प्रश्नो का उत्तर देंगे। सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के संवैधानिक मुखिया पर आरोप लगाए हैं न कि किसी व्यक्ति विशेष पर और संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए आरोपों का उत्तर दें। विक्रमादित्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं न कि सरकार के हिस्सा हैं। सुनील ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को अगर बहस करने को इतना ही शौक है तो वो मुझसे तथ्यों पर बहस कर लें। विक्रमादित्य को खुली चुनौती देते हुए सुनील ठाकुर ने कहा कि युकां अध्यक्ष खेल विधेयक बिल, भाजपा मुख्यालय पर हमले सहित भूमि अधिग्रहण बिल पर खुली बहस के लिए आमंत्रित हैं। तिथि, समय व स्थान तय कर सूचित कर दें। सुनील ठाकुर ने युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य का उपहास उड़ाते हुए कहा कि पिता के साये में जी रहा व्यक्ति क्या बहस करेगा ? अगर आज पिता मुख्यमंत्री न होते तो भाजपा कार्यालय पर हमला करने, भाजपा कार्यकर्ता की आंख फोडऩे व गुंडागर्दी के आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे होता।
सौर ऊर्जा पर कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भारत सरकार द्वारा लगभग 60 प्रतिशत अनुदान सामुदायिक कुकिंग पर प्रदान किया जाता है। हिम ऊर्जा द्वारा सोलर सामुदायिक संकेन्द्रित कुकिंग एवं ऊर्जा उपयोगिता पर नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एवं यूएनडीपी के संयुक्त तत्वावधान में आज धर्मशाला के धौलाधार होटल में एक कार्यशाला का आयोजन पर हिम ऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुवंर भानु प्रताप सिंह ने दी। इस अवसर पर इसके अलावा निदेशक के.एल.ठाकुर तथा नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के डॉ0 ए.के.सिंघल और डॉ. आर.पी. गोस्वामी ने सौर ऊर्जा के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा द्वारा सामुदायिक कुकिंग एवं अनेक ऊर्जा उपयोगिताओं को बढ़ावा देना तथा इनके उपयोग पर जागरूकता प्रदान करना है तथा ग्रीन ऊर्जा की कम खपत पर खर्चा एवं पर्यावरण संरक्षण को बल देना है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के उपयोग से पारम्परिक ऊर्जा की खपत को कम से कम करना तथा सौर ऊर्जा द्वारा किचन के अन्दर भी खाना पकाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा का उपयोग घरों को ठंडा करने के लिए भी किया जाता है और हिमाचल प्रदेश के स्थित एनआईटी हमीरपुर में खाना सोलर कुकिंग द्वारा बनाया जाता है। इस अवसर पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग सहित विभिन्न सौर ऊर्जा उपकरण उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राईजिंग स्टॉर कोर के जवान इन्द्रहार पास तक के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना
धर्मशाला, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । ग्यारहवें स्थापना दिवस समारोह के एक भाग के रूप में, योल राइजिंग स्टार कोर के जवान दस दिवसीय ट्रैकिंग अभियान पर आज रवाना हुये। जीओसी राईजिंग स्टार लैफ्टीनेंट जनरल श्री राजीव तिवारी ने अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान दल में चार अधिकारियों और सोलह अन्य रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व मेजर महेश भागवत कर रहे हैं। अभियान दल मैकलोडग़ंज से धौलाधार पर्वत श्रंृखला के 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित इन्द्रहार पास तक के ट्रैकिंग अभियान के दौरान त्रियुंड से होते हुये विभिन्न गलेशियरों एवं बर्फानी दीवारों एवं दरारों को पार करते हुये इस अभियान को पूर्ण करेगा। लैफ्टीनेंट जनरल श्री राजीव तिवारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सेना के जवानों में साहस और प्रकृति प्रेम की भावना को जागृत करना है।
क्षेत्र विकास में सबकी सहभागिता अनिवार्य : इन्द्रदत्त लखनपाल
हमीरपुर, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये प्रयासरत है ताकि पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को गति मिल सके। यह बात मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल ने श्ुाक्रवार को ग्रांम पंचायत क्यारा के गांव पटियां में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास सब की सहभागिता से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को क्षेत्र विकास के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि विकास कार्यों में तीव्रता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजग़ार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत वर्तमान सरकार ने अनेकों कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं जिसमें बेरोजगारों को कौशल विकास भत्ता भी आरंभ किया गया है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण लेकर युवा स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न तकनीकी संस्थानों में प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा कौशल विकास भत्ता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि युवाओं का बेहतर भविष्य निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि पंचायत क्यारा में विभिन्न विकास कार्यों पर 30 लाख रूपये व्यय किये जा चुके हैं तथा शेष विकास कार्यों के लिये शीघ्र ही धन राशि स्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय महिला मण्डल के लिये 15 हजार रूपये स्वीकृत किए । उन्होंने कहा कि विस बड़सर में सडक़ों की मुरम्मत एवं टायरिंग कार्य मौसम साफ होने के तुन्रत बाद आरम्भ कर दिया जाएगा । इस मौके पर उप प्रधान रूप सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के जानकारी दी । मुख्य संसदीय सचिव ने मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान धनी राम, पूर्व प्रधानाचार्य डीपी अग्रिहोत्री, जोगिन्द्र सिंह, ईश्वर दास, किशन दियाल शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेंगे टिप्स
- सिविल सर्विसज डे पर आयोजित होगा संवाद कार्यक्रम : उपायुक्त
- मीडिया से भी होंगे रू-ब-रू, उपलब्धियों की मिलेगी जानकारी
- रेडक्रास सोसाइटी में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
हमीरपुर, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । सिविल सर्विसज डे के उपलक्ष्य पर 21 अप्रैल को हमीरपुर में प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के लिए तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारी युवाओं को परीक्षा में सफल होने के टिप्स देंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवा प्रशासनिक सेवाओं में जाने के इच्छुक होते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त से पीछे रह जाते हैं इसी को मध्येनजर रखते हुए हमीरपुर जिला के युवाओं के लिए सिविल सर्विसज डे के उपलक्ष्य पर 21 अप्रैल को सांय साढ़े चार बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसमें कोई भी युवा भाग ले सकता है। इस कार्यक्रम में कार्यकारी एडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त डा आशीष शर्मा युवाओं को विशेष तौर पर प्रशासनिक सेवा में सफल होने बारे टिप्स देंगे ताकि युवाओं का सही मार्गदर्शन हो सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सिविल सर्विसज डे का अपना एक महत्व है, सविल सर्विस के अधिकारियों का समाज तथा देश निर्माण में अहम योगदान रहा है, आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी सरकार को अपना संपूर्ण सहयोग सुनिश्चित करते रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्विसज डे पर ही सांय तीन बजे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी जिसमें हमीरपुर जिला में गत एक वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से समाज सेवा के प्रकल्प में बेहतर कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा ताकि उत्कृष्ट कार्य करने वालों का उत्साह बढ़ाया जा सके और अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिल सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि पात्र लोगों को सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी समय पर मिल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभांवित हो सकें।
सतर्कता समितियां घरेलू हिंसा के विरूद्ध सक्रिया योगदान दें: राकेश शर्मा
हमीरपुर, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । ग्रामीण स्तर तक आम लोगों को घरेलू हिंसा और कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध जागरूक करने के लिये जिला प्रशासनद्वारा चुप्पी तोड़ो अभियान के उपरान्त चलाए गये आवाज उठाओ अभियान की श्रृंखला में शुक्रवार को विकास खण्ड भोरंज के कड़ोहता में एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रशासन द्वारा प्रत्येक खण्ड में चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आए, इसी श्रृंखला में प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक आवाज उठाओ अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत पंचायत स्तर पर घरेलू हिंसा और कन्या भू्रण हत्या के प्रति जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिये सर्तकता समितियों का गठन किया जा रहा है, जो अपने क्षेत्र में घरेलू हिंसा से निजात दिलाने में महिलाओं को सहयोग प्रदान करेंगी । उन्होंने समितियों से आग्रह किया कि घरेलू हिंसा जैसी समाजिक बुराई के विरूद्ध प्रशासन को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ताकि समाज में पनप रहीं सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी ,सीडीपीओ संरक्षण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे संबन्धित क्षेत्र में समय-समय पर जा कर सर्तकता समितियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करें। इस अवसर पर वीडीसी अध्यक्ष सत्या देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कडोहता वीर सिंह, भोंखर अनिता देवी, मुण्डखर बीना देवी , भकेड़ा प्रोमिला देवी, बीडीओ सुदर्शन सुमन, सीडीपीओ नरेन्द्र कुमार , तहसील कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(सफलता की कहानी) : (स्वां नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना ने बदली ग्रामीणों की तकदीर)
- बाबा गरीब नाथ जल उपभोक्ता समूह सैली आर्थिक समृद्धि की ओर
ऊना, 17 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था द्वारा वित्तपोषित तथा वन विभाग द्वारा संचालित जिला ऊना की बहुआयामी स्वां नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना बाबा गरीब नाथ जल उपभोक्ता समूह सैली ग्राम पंचायत थडा के ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। ऊना शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थडा पंंचायत स्वां नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में आती है तथा ग्रीष्म मौसम के दौरान पडने वाले सूखा तथा बरसात में बाढ़ का प्रकोप पंचायत की प्रमुख समस्या थी। जबकि इसी पंचायत के सैली गांव में यह एक गंभीर समस्या बन गई थी। ऐसे में पंचायत क्षेत्र में पारिस्थितिकीय संतुलन कायम रखने तथा जन समुदाय के समग्र विकास के मददेनजर थड़ा पंचायत को जलागम उपचार के लिए वर्ष 2009-10 के दौरान परियोजना में शामिल किया गया। बाबा गरीब नाथ जल उपभोक्ता समूह सैली के प्रधान तेलू राम तथा सचिव प्रीतम दास के अनुसार इस क्षेत्र में खेती बाडी पूर्णत: वर्षा पर आधारित थी तथा भू-संरक्षण, जंगली जानवरों का प्रकोप इत्यादि कारणों से किसानों का खेतीबाडी से मोहभंग होता गया जिससे किसानों की आर्थिकी प्रभावित हुई। ऐसे में किसान जीविका के लिए दूसरे विकल्पों जैसे दैनिक मजदूरी, दूध का व्यापार आदि पर निर्भर होने लगे। ऐसे में परियोजना से जुडे अधिकारियों ने पंचायत के विकास के लिए एक योजना तैयार की। जिसमें संस्थागत सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायत स्तर के संस्थानों जैसे पीडीसी संसाधन उपभोक्ता समूह, वृक्षारोपण संरक्षण समूह, स्वयं सहायता समूह को संगठित कर उनकी क्षमता विकास के कार्यक्रम चलाए गए तथा उपचार कार्यों के क्रियान्वयन में इन संस्थानों की भूमिका सुनिश्चित बनाई गई। इसी योजना के तहत थड़ा पंचायत के सैली गांव में चोर कुंड नाले के कैचमेंट में मृदा व जल संरक्षण के लिए 20-20 हैक्टेयर सरकारी व निजि भूमि क्षेत्र में पौधारोपण, तीन गाद रोकने के बांध तथा कई छोटे व बडे बांध लगाए गए। इस क्षेत्र के समग्र उपचार के उपरांत सैली गांव के चोर कुंड नाले में वर्ष 2012-13 के दौरान एक जल संग्रहण बांध बनाया गया। जल संग्रहण बांध से किसानों को लाभान्वित कर कृषि उत्पादन में वृद्धि के उदेश्य से 9 सदस्यी बाबा गरीब नाथ जल उपभोक्ता समूह को संगठित किया गया। जल संग्रहण बांध से लघु सिंचाई योजना के सफल संचालन के लिए फरवरी, 2014 के दौरान कृषि विभाग की किसान बागवान समृद्धि योजना के अन्तर्गत समूह के सदस्यों के खेतों तक जल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। जिससे समूह सदस्योंं के 7.8 हैक्टेयर कृषि क्षेत्र में से 3.8 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा होने से जहां कृषि उत्पादन में वृद्धि हो रही है तो वहीं गेंहू-मक्का के फसल चक्र में भी बदलाव आ रहा है। इस बारे परियोजना द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार सिंचाई व्यवस्था होने से फसल सघनता दर में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही समूह के सदस्यों ने अब हरी मिर्च, भिंडी, खरीफ, प्याज, आलू, लौकी, खीरा, मटर, हल्दी इत्यादि नकदी फसलों भी लगानी शुरू की है। इसके अतिरिक्त समूह के सदस्य हरे चारे के लिए चरी, जवी इत्यादि की खेती भी कर रहे हैं, जिससे दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसके अतिरिक्त जल उपभोक्ता समूह के सदस्यों को जल संग्रहण बांध से अतिरिक्त आय सृजित करने के उदेश्य से परियोजना द्वारा मछली पालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मत्सय विभाग की सिफारिशों के अनुसार बांध में जुलाई-अगस्त, 2014 के दौरान 12 हजार मछली के बीज डाले गए हैं। मत्सय विभाग के अनुसार इस जल संग्रहण बांध में मत्सय पालन से प्रतिवर्ष लगभग 1.10 लाख रूपये की आमदन प्राप्त की जा सकती है। परियोजना द्वारा नवम्बर, 2014 में करवाए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि समूह के सदस्यों की आय जो पहले 7900 रूपये प्रति हैक्टेयर थी वह वर्ष 2013-14 के दौरान बढक़र 27,900 रूपये जबकि वर्ष 2014-15 के खरीफ फसल चक्र में 52,441 रूपये प्रति हैक्टेयर दर्ज की गई है। इस तरह स्वां नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना की समग्र जलागम उपचार गतिविधियां, क्षेत्र के पारिस्थितीकीय विकास एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीणों के आजीविका सुधार में सहायक सिद्ध हो रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें