जनता परिवार बीजेपी के लिए विनाशकारी साबित होगा : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

जनता परिवार बीजेपी के लिए विनाशकारी साबित होगा : नीतीश

जनता परिवार विलय पर भाजपा की टिप्पणियों पर प्रहार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि छह पार्टियों का एक साथ आना भगवा पार्टी के लिए विनाशकारी साबित होगा। कुमार ने कहा, भाजपा को यह पता नहीं कि वह जिस विलय का मजाक उड़ा रही है, वह उनके लिए विनाशकारी साबित होगा। वास्तव में, उनके नेता मजाक नहीं उड़ा रहे हैं, वे विलय के चलते अपने अवचेतन मस्तिष्क में मौजूद भय का प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने यह बात आज सुबह नई दिल्ली से लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से की। वह जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा), जनता दल (सेक्यूलर), इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के विलय में शामिल हो कर लौटे थे।

वर्ष 1989 के लोकसभा में जीत हासिल करने वाले जनता दल से अलग हुए हिस्सों के विलय की घोषणा सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नई दिल्ली स्थित आवास पर की गई। नई पार्टी के नाम, झंडा और चुनाव चिहन की घोषणा बाद में की जाएगी। कुमार ने कहा, भाजपा कह रही है कि विलय में अब भी कुछ बाधाएं हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि वह इसके चलते अंदर ही अंदर डर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों ने मिल कर फैसला किया है कि मुलायम सिंह यादव नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे।

नीतीश कुमार ने कहा, सभी छह पार्टियों के अध्यक्षों को ले कर एक समिति बनाई गई है। यह नई पार्टी से जुड़ी सभी चीजों को तय करेगी। यह नई पार्टी का नाम, नीति, कार्यक्रम, क्षंडा और चुनाव चिहन तय करेगी। उनसे जब पूछा गया कि नई पार्टी का नाम और चुनाव चिहन कब तक घोषित कर दिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यादव इस पर पहल करेंगे। वह बैठकें बुलाएंगे और मुद्दों पर चर्चा करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इन आशंकाओं को दूर किया कि विलय से बिहार सरकार के काम-काज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कुमार ने कहा, सरकार पहले की तरह काम करना जारी रखेगी। यह विकास और सुशासन के एजेंडे पर संकल्प के साथ काम करेगी। यह प्रदेश की सेवा करना जारी रखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: