केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ‘जनता परिवार’ के छह राजनीतिक दलों के विलय को आज ‘धोखा’ करार दिया और इस बात पर हैरानी जताई कि क्या यह वास्तविक है क्योंकि नयी पार्टी का नाम, झंडा और निशान तय नहीं है.
लोजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनता परिवार एक धोखा है. इसके नेताओं के इरादे साफ नहीं हैं और वे देश के लोगों को धोखा दे रहे हैं.’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘किसी को शरद यादव से यह सवाल करना चाहिए कि उनका किस पार्टी से ताल्लुक है और उनका क्या पद है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को नयी पार्टी का अध्यक्ष बना दिया है. परंतु पार्टी कहां है? वह किस पार्टी के अध्यक्ष हैं?’’ लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले पासवान खुद जनता परिवार धड़े का हिस्सा थे.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें