विधायक ट्राफी का हुआ अनावरण, 8 से 12 अप्रेल तक होगी क्रिकेट स्पर्धा
झाबुआ---मन्नु क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में द्वितीय टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक ट्राफी का आयोजन आगामी 8 से 12 अप्रेल तक स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि मैदान पर किया जावेगा जिसमें इन्दौर, दोहद सहित जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से करीब 30 से अधिक टीमों के भाग लेने की संभावना है । विधायक ट्राफी 2015 का आज स्थानीय राजवाडा चैक में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल के विषेष आतिथ्य में समारोह पूर्व ट्राफियों के अनावरण का कार्यक्रम राजवाडा चैक में आयोजित किया गया । इस अवसर पर भंडार अध्यक्ष विजय नायर,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, राजेन्द्र सोनी, दिपेष बबलू सकलेचा, सईदुल्लाखान संजयषाह, अर्जुन चैहान, जयदेव दवंडे, ईरषादखान,अमजदखान संदीप कानूनगो, टूई, प्रभात वाखला, अब्दूल वाहिद खान के अलावा बडी संख्या में क्रिकेटप्रेमी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे । कार्यक्र3म का संचालन करते हुए अब्दूलवाहिद खान ने बताया कि 8 सं 12 अप्रेल तक उत्कृष्ठ मैेदान पर आयोजित होने वाली इस क्रिकेट स्पर्धा में विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा प्रथम पुरस्कार 31 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 15000 का रखा गया । वही मेन आफ द सिरीज को 2500 रू. मेन आफ दी मैच को 1000 रु. बेस्ट बल्लेबाज को 500 रु. बेस्टे गेंदबाज को 500 रुपये का पुरस्कार रखा गया है । एंट्री जमा कराने की अन्तिम तिथि 6 अप्रेल तय की गई है । उन्होने इस अवसर पर मैंच के नियमों के बारे में भी जानकारी दी ।
आज मनाया जावेगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिले के सभी भाजपा मंडलों में होगें आयोजन
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि आज 6 अप्रेल को पूरे जिले में उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जावेगा । श्री दुबे के अनुसार जिले के सभी 11 मंडलों में भाजपा के पितृपुरुष दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाये जाने के साथ ही जिले में इस दिन सघन सदस्यता अभियान भी चलाया जावेगा । नगर मंडल झाबुआ के अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने बताया कि आज 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय राजगढ नाका स्थित पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, के मुख्य आतिथ्य में पण्डित उपाण्याय की प्रतिमा पर जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया जाकर भाजपा के स्थापना दिवस को मनाया जावेगा । सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने निष्चित समय एवं स्थान पर एकत्रित होने का अनुरोध किया है । भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला भाजपाध्यक्षश्री दुबे एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार सहित जिला एवं मंडल के पदाधिकारी सघन सदस्यता अभियान को नगर के घर घर एवं हर वार्ड में जाकर संचालित करेगें तथा भाजपा के सदस्य बनाने का कार्य करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इसमे सहभागिता करने की अपील की है ।
हनुमान टेकरी पर हुआ भव्य महाप्रसादी भंडारे का आयेाजन, पंचकुण्डी मारूति महायज्ञ में दी गई आहूतियों
- मारूति नंदन के दर्षनों के लिये उमडी श्रद्धालुओं की भीड
झाबुआ---त्रिदिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के अन्तिम दिन सोमवार को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ,हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा समापन अवसर पर पंचकुण्डीय महायज्ञ प्रातः 8 बजे से विद्वान पण्डित विष्वनाथ शुक्ला एवं हिमांषु शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराया गया । वैदिक मंत्रों के साथ पांचों कुण्डो पर भगवान हनुमान जी के मारूति महायज्ञ में कई जोडो ने निर्लिप्त भाव से शामील होकर आहूतिया दी । दोपहर 12 बजे भगवान को अर्पित किये गये व्यंजनों के भोग के लाभार्थी श्रीमती षिवकुमारी सोनी एवं राजेन्द्र सोनी रहे जिन्होने 4100 रुपये में उक्त दुर्लभ लाभ प्राप्त किया वही आरती की बोली 15 हजार में लगा कर नगर के समाजसेवी एवं उद्योगपति मनोज भाटी ने महा आरती का लाभ प्राप्त किया । हनुमान जयन्ती के समापन दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महा आरती में भाग लिया । शंख, घडी घंटाल की सुमधुर ध्वनि के साथ महा आरती के समय पूरा हनुमान टेकरी परिसर बालाजी तीर्थधाम के रूप में तब्दिल हो गया । हर कोई भगवान मारूतिनंदन के दर्षन के लिये लालायित था और कतार बद्ध होकर सभी ने हनुमंतलला के दर्षन लाभ प्राप्त किये । महायज्ञ के अवसर पर हनुमान मंदिर सेवा समिति की महिलाओं ने सेवा कार्यो में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया । इस अवसर पर मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया । वही यज्ञषाला में कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा भी लगाई । महा आरती एवं नैवेद्य अर्पण के साथ ही मंदिर परिसर में महाप्रसादी भंडारें का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर महाप्रसादी प्राप्त की । दोपहर 1 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चले इस भंडारा प्रसादी वितरण में समिति की महिला मंडल की सदस्याओं के अलावा समिति के लोगों ने भी पूरी सेवा भावना से अपनी भूमिका का निर्वाह किया । हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमअदीबसिंह पंवार, जीवन पडियार, सुधीर कुष्वाह, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, महेष नागर, सहित समिति के सभी सदस्यों के प्रयासों एवं सेवा के कारण अनुषासन बद्ध तरिके से पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ । पुलिस प्रषासन ने भी यहां पर सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किये तथा बडी ही प्रफुललता के साथ त्रिदिवसीय हनुमान जयंती समारोह का समापन हुआ ।
रात को हुई मनोरंजक स्पर्धा -
हनुमान जयन्ती के अवसर पर शनिवार को रात्री में भगवान हनुमानजी के दरबार में विष्वकर्मा भजन मंडल उज्जेन द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ तथा भजनों का श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया । इसके पूर्व मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा धार्मिक भजनों पर आधारित नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर निहारिका चैहान तथा दूसरे स्थान पर स्वरा कोठारी आई जिन्हे पुरस्कृत किया गया वही बडे लोगों के लिये महिला मंडल द्वारा कपल गेम का आयोजन किया गया जिसमें 15 से अधिक पति पत्नी के जोडो में भाग लिया । आयोजित खेल स्पर्धा में श्रीमती चंचला लक्ष्मीकांत सोनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । रविवार को पूरे नंगर में हनुमान जयंती समारोह के समापन के अवसर पर करीब आधे दर्जन स्थानों पर महाप्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ । हनुमान जयंती के अवसर पर तीन दिनों तक पूरा नगर एवं अंचल मारूति मय बन गया ।
जीव सेवा-षिव सेवा की भावना से गायो को खिलाई हरी सब्जियां
झाबुआ---जीव सेवा षिव सेवा के महामंत्र को साकार करने में नगर का थांदला गेट मित्र मंडल अपने सेवा कार्यो के कारण नगर में प्रसंषा अर्जित कर रहा है । गायों को 33 करोड देवी देवताओं की स्थली मानने का संकल्प लेकर पिछले 5 बरसों से सतत गौ सेवा- इष सेवा के कार्य को किया जारहा है । हनुमानजयंती, चैत्र पूर्णिमा एवं ग्रहण मोक्ष के अवसर पर थांदला गेट मित्र मंडल के सदस्यों ने स्थानीय सदगुरू गौषाला में सांयकाल गायो के बीच जाकर उनकी सेवा सुश्रुषा की । इस अंचल के प्रभूतुल्य संत श्री सरस्वतीनंदन जी स्वामी, परम पूज्य गुरूदेव राजेन्द्रसूरिष्वरजी मसा एवं श्री साई बाबा की प्रेरणा से शनिवार को बण्टू अग्निहोत्री, हर्ष भटृ, रिंकू रूनवाल, प्रीण मालवी, लोकू माली, सत्यनारायण शर्मा, जितेन्द्र अग्निहोत्री, धर्मेन्द्र कोठारी, गोविन्द मंत्री, नीतिन चैहान, श्री बुन्देला, बाबुभाई नायक ने 5 क्विंटल से अधिक ताजे टमाटरे एवं हरी सब्जियों को गौषाला की 40 गायों को सेवा भावना के साथ आहार करवाया । इस संबंध में बण्टू अग्निहोत्री का कहना है कि धर्म जीव सेवा को महान सेवा बताता है । प्राणी मात्र में ईष्वर का निवास माना जाता है वही गायं की महत्ता हमारी वैदिक संस्कृति में महान बताई है । शनिवार को ग्रहण मोक्ष के समय गायों को हरी घास के साथ ही सब्जिया खीलाने से उनकी तृप्त आत्मा की दुआयें विष्व कल्याण की भावना को विकसित करती है । विभिन्न वार त्यौहारों पर इन मुक पशुओं के बीच जाकर उनकी सेवा करना हमारा मुख्य लक्ष्य है औ ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी सतत जारी रहेगें ।
परीक्षा देने गई लडकी घर नही लोटी
झाबुआ-- फरियादी रूमजी पिता मनजी मुणिया उम्र 45 वर्ष निवासी बेडाखो ने बताया कि उसकी लडकी कक्षा 9 वी में पढती थी परीक्षा देने का कहकर घर से पेटलावद के लिये निकली थी जो अभी तक घर नही पहुची, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 123/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें