बाबूधाम ट्रस्ट जनहित के कार्य के लिए क्षेत्र में हर संभव कदम उठाएगा
- शिक्षा के क्षेत्र में रहेगी, विशेष अभिरूचि तकनीकि शिक्षा पर जोर
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय उच्च विद्यालय में आयोजित महात्मागाँधी श्रेष्ठजन समिति की बैठक में भारत सरकार भूतल परिवहन मत्रालय के संयुक्त सचिव सह बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से तकनीकि शिक्षा के लिए सभी वर्ग के विद्यार्थी को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किन्तु अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई जा रही है, उन्हें मेधा छात्रवृति भी दी जाएगी। विशेषकर छात्राओं के लिए अतिरिक्त मेधाराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावे बाबू धाम ट्रस्ट का कार्यकलाप बढाने का निर्णय भी लिया गया है। श्री पाठक ने उपस्थितजनों को बताया कि ट्रस्ट अपने कार्यक्षेत्र को बढाते हुए, सिनीयर सिटीजन की सेवा में कार्य बढा रहा है। अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि पिता के नाम पर स्थापित इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा का काम कर अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने में लगा हूँ। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के विचारों को रखते हुए कहा कि उन्हाने कहा था कि सरकार के विकास कार्य की राशि का 15 प्रतिशत ही उसके वास्तविक हकदार तक पहुँच पाता है। इसलिए ट्रस्ट अपने सदस्यों के माध्यम से जनसेवा का काम प्रारंभ किया है। प्रबुद्धजन मानते हैं कि इसके पीछे श्री पाठक की पत्नी की राजनीतिक महात्वाकांक्षा भी है। इसी बात को लेकर ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक क्षेत्र की जनता से सीधा सम्पर्क बनाने का काम कर रहे है। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक की राजनीतिक महात्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए ट्रस्ट निरंतर क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द में हाथ बँटा रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव में बापूधाम ट्रस्ट की मंजूबाला पाठक चुनाव मैदान में होंगी, जिसमें सिनियर सिटीजन्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। समाज सेवा के क्षेत्र में श्री पाठक की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता किन्तु इसका कितना राजनीतिक लाभ मिलेगा, यह आने वाल वक्त ही बताएगा। बाबूधाम ट्रस्ट की मीटिंग में अवध किशोर सिन्हा, सुरेन्द्र मिश्र, शंकर प्रसाद गुप्ता, कमलेश्वर पाठक, दीपक कुमार गुप्ता, छोटेलाल प्रसाद, अमरेन्द्र विश्वास, प्रभू मिश्र, उमाशंकर प्रसाद, कैलाश राउत, नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, वकील मियां, बृजेश कंेजरीवाल और श्यामसुन्दर सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें