झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अप्रैल 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

बोलेरो सहीत अवेध षराब जब्त

jhabua news
पिटोल---जिले के गुजरात राज्य से लगे सीमावर्ती क्षैत्रों से होकर गुजरात तस्करी की जा रही षराब की धरपकड के बाद व्यवसायियों में हडकम्प मचा हुआ है। वर्ष 2015-16 हेतु सीमावर्ती दुकानों के हुवे मंहगे ठेकों के बाद ठेकेदारों ने काम को अंजाम देना षुरु किया कि षुरुआती दौर में ही एक बार फिर जिले की पुलिस अधिक्षक कृष्णावेणी देसावातु के अवैद्य ष्षराब परिवहन को लेकर सख्त तेवर सामने आऐ नतीजा ..........षनिवार एवं रविवार की दरम्यानी रात पिटोल के चैकी प्रभारी एमएल भाटी नें अपनी टीम के साथ गुजरात बीयर भरकर जा रही एक बोलेरो जीप को पिछाकर धर दबोचा जिसमें 20 पेटी ब्लेक फोर्ट बीयर कीमत 19,200 एवं लगभग 4 लाख 50 हजार रु. कीमत की एक लाल कलर की बोलेरो न.जीजे 20/ए 7596 जप्त की इसके पुर्व दो दिन पुर्व झाबुआ पुलिस नें फुलमाल से एक हाईरेन्ज ष्षराब की एक ट्रक भी पकडी थी। चोकी प्रभारी भाटी के अनुसार उक्त वाहन को कालाखुंट रोड पर गिट्टी मषीन के पास पकडा। पुलिस को वाहन का पिछा करते देख वाहन चालक वाहन खडा कर अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला उस समय सुबह के 4ः30 बजे थे। षराब कहां से भरकर जा रही थी इस बात को लेकर पुलिस कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रही है किन्तु सुत्रों की माने तो यह स्थानिय व्यवसायी के यहां से भरकर जा रही थी। पुलिस द्वारा जप्त बीयर के बेच न. 28/03/2015-3/172 से स्थिति स्पस्ट हो सकती है। उल्लेखनिय है कि उक्त बीयर सेल फोर एमपी के लिये थी किन्तु सेल फोर गुजरात जा रही थी। पुलिस ने वाहन जप्त कर धारा 34(2),36,46, आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वाहन को पीछाकर पकडनें में प्रधान आरक्षक नीरजसिंह,षराफत हुसैन एवं आरक्षक लालसिंह, पारसिंह एवं सैनिक मथुर की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

भाजपा विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनने पर जिला भाजपा ने मनाया जष्न

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी  अब विष्व का सबसे बडा राजनैतिक दल बन चुका है। भाजपा के पूरे देष में 10 करोड सदस्य बनने पर प्रदेष भाजपा के निर्देषानुसार स्थानीय राजगढ नाके पर जिला भाजपा द्वारा भव्य समारोह किया जाकर आतिषबाजी के साथ मिठाई का वितरण किया । स्थानीय राजगढ नाका पर भाजपा विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बन जाने पर  जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मनोहर सेठिया, मंडल अध्यक्षद्वय गोपालसिंह पंवार,मेजिया कटारा,विमल दाणी, सईदुल्लाखान, जुमनाबाखला, बबलू सकलेचा, संदीप कानूनगों, बिट्टू सिंगार, संजयषाह, दिलीप मकवाना, अर्पित कटकानी, कौषल सोनी, मनीष कानूनगों, अषोक त्रिवेदी, इरषाद, संतोष परमार, शांतिलाल पालिवाल, टुई पंवार, विवेक मेडा,भानू भूरिया, दौलत भावसार, मुकेष मेहता सहिब बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित करके भाजपा की इस उपलब्धि परखुषिया मनाई । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी अभी तक विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी थी उसका रेकार्ड तोडते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह के कुषल नेतृत्व में भाजपा को विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ है । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी भाजपा के सबसे बडे राजनैतिक दल बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा आज जन की आकांक्षाओं का केन्द्र बन चुका है तथा भाजपा सर्व जनहिताय,सर्व जन सुखाय की नीतियों के कारण देष को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी भाजपा के विष्व की सबसे पडी पार्टी बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे देष की राजनीति के लिये एक सकारात्मक कदम बताया ।

महायज्ञ एवं भंडारे के साथ सप्त दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का हुआ समापन
  • आत्मा का पोषण भगवान की कृपा से होता है- पूज्य श्रीकृष्णषरण देव जी

jhabua news
झाबुआ---श्री तीर्थेन्द्र नगर पुराना हाउंसिंग बोर्ड कालोनी में सप्त दिवसीय  श्रीमद भागवत कथा रस प्रवाह कथा का आज महायज्ञ एवं भण्डारा प्रसादी के साथ समापन हुआ । सात दिनों तक पूज्य कथाव्यास डा. स्वामी श्री कृष्णषरणदेव जी महाराज के मुख से भगवान श्रीकृष्ण चरित्र पर बडे ही रोचक तरिके से शनिवार सायंकाल को सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मोक्ष की कथा के साथ कथा का समापन हुआ । इस अवसर पर अंचल के प्रसिद्ध संत पूज्य रामदयालदास जी महाराज एवं संत मंडली भी कथा श्रवण हेतु पधारी तथा व्यास पीठ पर बिराजित स्वामी कृष्णषरणदास जी ने सभी संतों का शाल श्रीफल दक्षिणा एवं माल्यार्पण के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति के ओपी राय, ओम प्रकाष शर्मा, दौलत भावसार, जितेन्द्र पटेल, श्रीमती चेतना पटेल, गोपालसिंह पंवार आदि द्वारा पूज्य स्वामीजी का स्वागत कर उन्हे प्रषस्ति प्रदान किया गया जिसमें हिन्दूधर्म जागरण में पूज्य स्वामीजी के धर्म जागरण कार्य की प्रसंषा की गई । वही रोटरी क्लब आजाद के डा. संतोषप्रधान, संजय कांठी, आदि ने भी पूज्य स्वामीजी को सम्मानपत्र अर्पित किया । स्वामीजी के कर कमलों से भागवत कथा में परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप  से सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भी दुपट्टा डालकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया । नगर के विभिन्न धार्मिक एवं समााजिक संगठनों की और से पूज्य स्वामीजी का स्वागत सम्मान किया गया । पूज्य स्वामीजी ने सुदामा चरित्र को प्रस्तुत करते हुए भगवान की लीलाओं का जीवन्त प्रस्तुतिकरण हर किसी को आल्हादित किया । उन्होने कहा कि जिस प्रकार शरीर  का पोषण भोजन से होता है उसी प्रकार आत्मा का पोषण भगवान की कृपा से होता है। परंपरा से चले आरहे ज्ञान के सम्यक प्रवाह को सम्प्रदाय कहते है । भागवत को श्री वललभ आचार्य ने साक्षात श्रीनाथजी का स्वरूप  माना है । सदगुरू समर्थ हो और षिष्य सुयोग्य हो तो  ब्रह्म संबंध होते ही खरा सोना बन जाता हे । भगवान को पाने का केवल एक ही तरीका है, और वह है प्यास । ईष्वर की प्राप्ति कोई अप्राप्त की प्राप्ति नही बल्कि नित्य प्राप्त की प्राप्ति है । दे हके रहते, देह से अलग हो जाना ही गुरूज्ञान श्रवण का सत्फल है । जो ’’ नही होना चाहिये’’ उसकी चाह पाल लेना ही दुख का कारण है । स्वामीजी ने आगे कहा कि भागवत का वक्ता श्रोत्रिय एवं ब्रह्मनिष्ठ होना चाहिये । जिसने ’’चाह’’ को मार दिया उसने अमीरी पा ली । कथा स्थल तीर्थेन्द्रधाम से भागवतजी की शोभायात्रा हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकाली गई । नगर के मुख्यमार्गो से होती हुइ्र्र भजन, गरबानृत्य करते हुए युवाओं एवं महिलाओं ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया । नगर के हर चोराहों पर षीतल जल की व्यवस्था की गई थी । तथा आजाद चैक में श्रद्धालुओं द्वारा चल समारोह में शामील सभी श्रद्धालुओं को आईस्क्रिम भी खिलाया गया ।  मुख्य यजमान आरएस रघुवंषी एवं उनकी पत्नी द्वारा सिर पर भागवत जी को धारण कर  चल समारोह में चल रहे थे । रथ में बिराजित स्वामीजी सभी को  आषीर्वाद प्रदान कर रहे थे । चल समारोह का  समापन श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में हुआ । खचाखच भरे गोवर्धननाथ मंदिर में स्वामीजी ने श्री वल्लभाचार्य भगवान की कथामृत का पान कराते हुए भजनों के माध्यम से पूरे मंदिर को गोवर्धननाथ मय कर दिया । पूज्य स्वामीजी का गोवर्धननाथ मंदिर के अधिकारी श्री त्रिवेदी द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत  अभिनंदन किया गया । भगवान के श्रीविग्रह की आरती में पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया आरती के पष्चात प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । रविवार को पूज्य स्वामीजी की दीव्य उपस्थिति में कथास्थल पर महायज्ञ में मुख्य जजमान रघुवंषी परिवार द्वारा आहूतिया अर्पित की गई । यज्ञ के समापन के बाद  कथास्थल पर विषाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें करीब 3000 से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी प्राप्त की ।

नाटक मूषक पुराण का हुआ मंचन, बाल कलाकारों ने मोहा दर्शकों का मन 
  • जिंदगी भी रंगमंच की तरह होती है रिटेक का टाइम नहीं होता, लेकिन गलतियों से बहुत कुछ सीख सकते हो --- धनराजू एस.

झाबुआ---शनिवार को साजरंग के रंगक्रांति शिविर के बाल कलाकारों ने नाटक मूषक पुराण का मंचन किया . मंचन के दौरान इन बाल कलाकारों ने अपने हुनर का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर कोई बस देखता ही रह गया । 25 दिन के अल्प समय में कुशल प्रशिक्षकों और शिविर के निर्देशक भूषण भट्ट ने इन बच्चों को बेहतरीन अभिनेता बना दिया । नाटक मूषक पुराण राबर्ट ब्राउनिंग की कविता दा पाइड पाइपर ऑफ हम्लिन  पर आधारित है । नाटक का लेखन ख्यात रंगकर्मी स्व. बीवी कारंत ने लिखा है । नाटक एक संदेश देता है कि कभी किसी कोई वादा करो तो उसे निभाओ । मंच पर कलाकारों के अभिनय ने ऐसा समां बाधा कि मौजूद दर्शक तालियां बजाएं बिना ना रह सके । नाटक कई दृश्यों ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया । नाटक खत्म होने के बाद जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस ने कहा कि इन बच्चों ने मंच पर  मैजिक क्रिएट कर दिया । इसके लिए साज रंग की पूरी टीम बधाई की पात्र है । सीईओ धनराजू ने कहा कि जिंदगी भी रंगमंच की तरह होती है, रिटेक का समय नहीं होता , लेकिन गलतियों से अगली बार के लिए हम सीख सकते हैं । आज बच्चों ने जिस तरह से लाइव प्रस्तुति दी, उससे जादू सा हो गया । नाटक के साथ में रंगक्रांति शिविर के प्रतिभागियों ने तलवारबाजी, बुंदेलखंडी स्टिक फाइटिंग और डांस की प्रस्तुति भी दी । नृत्य निर्देशक विक्रम मोहन और आशीष पांडे द्वारा तैयार करवाए गए डांस ने सभी का मनमोह ले लिया । डांस के बीच और खत्म होने के बाद दर्शकों ने तालियों से जोरदार उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में शिविर के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी लोगों को बताए  कि कैसे ये शिविर उनके व्यक्तिव विकास और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद कर रहा है । 18 अप्रैल को ही 1857 की क्रांति के महानायक तात्या टोपे का बलिदान दिवस था । कार्यक्रम में मौजूद लोगों, कलाकारों , संस्था के सदस्यों ने तात्या टोप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । नाटक की लाइट डिजाईनिंग दिल्ली से आए कुमारदास और सप्तरथी मोहंता ने की । रूप सज्जा धर्मेन्द्र मालवीय, अंतिम मालवीय और पुनम अरोड़ा ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया । नाटक मंचन के दौरान करीब 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे । 25 अप्रैल को संस्था द्वारा महानाट्य जो लड़े दीन के हेत का मंचन किया जा रहा है 

अवैध शराब के दो मामलो मे तिन आरोपियों को गिरफ्तार 
    
झाबुआ--- थाना कल्याणपुरा पुलिस के द्वारा आरोपी जामसिंह पिता रतना सिंगाड, उम्र 30 वर्ष एवं अन्य-01 निवासी नवापाडा के कब्जे से 01 पेटी बीयर प्रेसिडेंट कीमती 850/-रू0 की, आरोपी स्वामीनाथ पिता काशीनाथ, उम्र 44 वर्ष, निवासी मारूती नगर इंदौर, गुलाब सिंह पिता नानिया गुण्डिया, निवासी संदला के कब्जे से 48 क्वाटर अग्रेजी शराब व 05 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 16,000/-रूपये की जप्त की गई। शराब स्कूटी क्र0एम0पी0-45-एमएफ-6409 पर परिवहन की जा रही थी, अतः स्कूटी को भ्ी जप्त किया गया। सभी 3आरापियों को गिर0 किया गया। थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 77,78/2015, धारा 34-ए, 34(2)36 आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। 

सडक पर पडी मिली लाश

झाबुआ---मृतक नवेसिंह पिता रायला मेडा, उम्र 35 वर्ष निवासी सुरडिया की लाश रोड पर पडी मिली थी। शरीर पर कोई गंभीर चोंट के निशान नहीं थे। मर्ग क्र0 03/15 एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट आने पर प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 154/2015, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का प्रकरण कायम 
   
झाबूआ--- फरियादिया बदलीबाई पति बाबू भूरिया, उम्र 36 वर्ष निवासी छोटी नल्दी ने बताया कि उसकी लडकी रेखा पिता बाबू भूरिया, उम्र 19 वर्ष निवासी नल्दी छोटी झाबुआ आयी थी, जो वापस घर नही आयी। आस-पास तलाश करने पर नहीं मिली। थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 19/15 कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पिने से मौत
    
झाबुआ---फरियादी बापू पिता किडिया डामोर, उम्र 40 वर्ष निवासी केसरिया ने बताया कि बादू पिता पंुजा डामोर, उम्र 35 वर्ष निवासी केसरिया की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 14/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।     

कोई टिप्पणी नहीं: