झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अप्रैल 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल)

दर्षन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे, भजनों से भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण,
  • महाआरती के साथ हुआ त्रिदिवसीय समारोह का समापन

jhabua news
झाबुआ---गोपाल कालोनी स्थित श्री गोपाल मंदिर का 45 वां वार्षिकोंत्सव समारोह पूर्वक भव्याति भव्य पैमाने पर मनाया गया ।  सोमवार से षुरू हुए त्रि दिवसीय आयोजन में  अखण्ड जाप,भजन संध्या, एवं सत्संग का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में गोपालभक्तों ने भागीदारी की । बुधवार को  मोहिनी एकादषी के अवसर पर हर वर्ष मनाया जाने वाला यह वार्षिकोत्सव की व्यापक तैयारियरा गुरू भक्तों द्वारा की गई । मंदिर को भव्य तरिकें से सजाया गया तथा तमाम आवष्यक व्यवस्थायें भी की गई जिससे समारोह को और उत्साह मिले । मंगलवार की रात्री को गुरूभक्तों द्वारा रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन किये गये ।बुधवार को प्रातः 9-30 बजे से श्रीगुरू पाद पूजन तथा भजनांजलि का आयोजन किया गया । गुरूभक्तों द्वारा बडे भाव विभोर होकर लाखे बेसीये रे करोडो उभिये रे, तमे तो भजन करावे नी .... दर्षन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे, मन मंदिर की जोत जगाओं घट घट वासी रे.... गोपाल कालोनी म्हारा गुरूजी बिराजे, दुनिया मां डंकों बाजे जी ओ ओ... मोहन प्यारा लागी दे तारी माया... रंगाया तारा रंग मां  हूं तो बन्यों छू दीवाना थारा संग मां ...... हरी नु भजन,सदा हरी नु भजन, प्रेमियों ना लक्ष्य सदा हरी नूं भजन आदि भजनों के द्वारा पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया । दोपहर 12 बजे हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री गोपाल प्रभू  घनष्याम प्रभू  बाबजी और रामषंकर जी जानी मोटा बाबजी की महाआरती की गई । प्रसादी का वितरण कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया । सायंकाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिये जिले से ही नही बल्कि पडौसी राज्य गुजरात, राजस्थान, इन्दौर, महूं, रतलाम,उज्जैन एवं देष के अन्य हिस्सों से  बडी संख्या में भक्त जनों ने आकर गुरूभक्ति का लाभ लिया।

सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा रानापुर मंडल की बैठक संपन्न


jhabua news
झाबुआ---बुधवार दोपहर मे स्थानीय पाडल घाटी सोसायटी पर भारतीय जनता पार्टी रानापुर मंडल की बैठक हुई जिसमें सक्रिय सदस्यता एवं महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विचार विमर्ष किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी मुकेष मेहता ने कहा कि सक्रिय रूप से काम करने वाला ही पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है जिस प्रकार हमने घर घर जाकर सक्रिय सदस्य बनाकर पार्टी को विष्व की सबसे बडी पार्टी बनाया है उसी प्रकार महाजनसंपर्क अभियान को भी पूरा करना है। आगामी 3 माह तक पार्टी द्वारा दिए गए काम को भी पूरा करना है। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर महामत्री रामेष्वर नायक, विधायक प्रतिनिधि कांतिलाल प्रजापत,मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल, आईटी सेल के सहसंयोजक कौषल सोनी, दिलीप पार्षद सहित बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधी बडी संख्या में उपस्थित थे। बैठक के पष्चात मंडल अध्यक्ष को सक्रिय सदस्यता की रसीद बुके मंडल प्रभारी मुकेष मेहता द्वारा दी गई।

म्यूजिक समर केंप का आयोजन

jhabua news
झाबुआ---प्रेशितालय सेमिनरी झाबुआ में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के युवा आयोग के यूथ डायरेक्टर फादर सोनू वसुनिया के मार्गदर्षन में म्यूजिक समर केंप 17 अप्रैल से चलाया जा रहा है। इस आवासीय समर केंप में कुल 25 छात्र- छात्राएं भाग ले रही है जिसमें राजकुमार मुरारे इंदौर हारमोनियम सिखा रहे है जबकि राम जाधव इंदौर द्वारा गिटार सिखायी जा रही है एवं विपुल सारोलकर संगीत गायन का प्रषिक्षण दे रहे है। छात्र - छात्राओं के म्यूजिक प्रषिक्षण, स्पोकन इंग्लिष, लघुनाटिकाओं का मंचन करना भी सिखाया जा रहा है। म्यूजिक समर केंप में संगीत - गायन, हारमोनियम, ढोलक, गिटार, तबला भी सिखाया जाता है। यूथ डायरेक्टर फादर वसुनिया ने बताया कि समर केंप में दिनांक 10 मई  तक जारी रहेगा जिसमें छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिये सिस्टर किरण सोरंग एवं ब्रदर माइ्रकल मकवाना, ब्रदर प्रकाष डामोर एवं राकेष डांगी का सहयोग लिया जा रहा है उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

पीडित महिलाओं को देगे व्यवसायिक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 मई तक

झाबुआ---राज्य शासन ने विपतिग्रस्त और ऐसी पीडित महिला जिनके परिवार में कोई भी नही है इन्हे अपने पैरो पर खडा करने के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण देगी। ऐसी महिलाये मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में 30 मई तक आवेदन दे सकेगी। योजना में बलात्कार पीडित महिला या बालिका दुव्र्यापार से बचाई गई महिलायें, ऐसिड विक्टिम, दहेज पीडित, अग्नि पीडित, जेल से रिहा, परित्यकता एवं तलाकशुदा महिलाए शासकीय, अशासकीय आश्रम गृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहो में निवासरत बालिका महिलाए आवेदन कर सकेगी। सामान्य वर्ग महिलाओं की उम्र 45 वर्ष से कम हो और विधवा परित्यागता, तलाकशुदा, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग की 60 वर्ष तक रखी गई है। ऐसी महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटी शियन, कम्प्यूटर, आया, दाई, वार्ड परिचर, डिप्लोमा, शार्ट हैण्ड टाईपिंग, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स कुंकिग, बैंकिग, आई.टी.आई पाठयक्रम हाॅस्पिेटलिटी होटल इवेट मेनेजमेन्ट प्रयोगशाला सहायक का प्रशिक्षण, बी.एड,डी एड अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किये जाते है। उपरोक्त विषय में से जो भी ट्रेड जिले में उपलब्घ होगा उनमें से प्रशिक्षण दिया जायेगा। दुर्रव्यापार से बचाई गई महिलाये एवं परिव्यक्ता,तलाकशुदा महिलाओं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है। उनके आवेदन प्राप्त किये जा सकेगे। इस हेतु आवेदन का प्रारूप जिला महिला संशक्तिकरण कार्यालय जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते है।

किसानोे को कीट नियंत्रण के लिए सलाह

झाबुआ---आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के आधार पर किसानो को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सलाह दी है कि जायद फसल मूॅग में रसचूसक कीट के नियंत्रण हेतु थायोमिथाक्सिम दवा 5-7.5 मि.ली टंकी की दर से छिडकाव करे मॅूग की फसल में समय पर सिंचाई करे। आम के बाग में 7 से 10 दिन के अंतराल से थाला विधि सिंचाई करे। बेर के देसी जाति के पुराने पेड में बडिंग हेतु पेड की उचित उचाई से कटाई करे। सब्जियाॅ रेड पम्पकिन बिटल कीट के नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस दवा 800 मि.ली. हेक्टे की दर से छिडकाव करे।  कुकरविटेसी परिवार की सब्जियों जैसे की लौकी, गिलकी, तुरई, करेला तथा भिण्डी, तरबूज एवं खरबूजा की समय पर सिंचाई करे। पशुओं को कृमि विहीनीकरण हेतु दवा दे। पशुओं को दिन में छायादार स्थान पर रखे व दिन में तीन बार ठण्डा व स्वच्छ जल पिलाए। पशुओं के हरे चारे हेतु ज्वार व रिजका की 7 से 10 दिन के अंतराल से सिंचाई करे। दुधारू पशुओं को हरा चारा 25 किलो प्रति पशु प्रतिदिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु पशु के हिसाब से खुराक दे।

ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों को पेशन नहीं दी तो सचिव की नौकरी जाएगी

झाबुआ---जिले में समस्त ग्राम पंचायतों के अंतर्गत हितग्राही जो पेंशन की पात्रता रखते है उन्हें सरपच एवं संचिव अनिवार्य रूप से पेंशन की राशि का भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करे। हितग्राही को पेंशन से वंचित करना या विलम्ब करने या समय पर भुगतान नहीं होने पर संबंधित सचिव एवं सरपंच को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी। 10 मई तक ऐसे छुटे हुए समस्त हितग्राहियों को जोडने का कार्य किया जावे। उक्त निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री धनराजू एस. द्वारा सचिवों को दिये गये।

जन अभियान परिषद् द्वारा गठित समितियों द्वारा ग्रामों में चलाया जा रहा जल को सहेजने हेतु जल संरक्षण अभियान
  • जल संरक्षण हेतु श्रमदान के माध्यम से किए जा रहे कार्य, साथ ही प्यासे लोगो की प्यास बुझाने हेतु प्याऊ की व्यवस्था की जा रही

झाबुआ--- म.प्र.जन अभियान परिषद् के विकासखण्डों में गठित प्रस्फुटन समितिया ग्राम विकास के विभिन्न आयामो पर कार्य कर रही है। जिसमें वर्तमान समय में जल संरक्षण के अन्तर्गत तालाब गहरीकरण, कुआ गहरीकरण आदि कार्य श्रमदान के माध्यम से विषेष रूप से किए जा रहे है। ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा अपने ग्रामों में तालाब गहरीकरण , कुआ गहरीकरण कार्य श्रमदान के माध्यम से किया जा रहा है । जिससे पानी की समस्या को कम कर जल का संरक्षण किया जा सके तथा जल के स्तर को बढाया जा सके । रानापुर विकासखण्ड के ग्राम भोडली में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 15 को कुआ गहरीकरण के श्रमदान कार्यक्रम में 11 सदस्यों ने 2 घण्टें श्रमदान कर 1 ट्राली मिट्टी निकाली जिसमें समिति अध्यक्ष अपसिंह चैहान एवं नवांकुर संस्था आदिवासी चेतना सेवा षिक्षण संस्था का सराहनीय योगदान रहा । इसी क्रम में रानापुर ब्लाक के ही सारस्वट ग्राम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सारस्वट द्वारा 24 अप्रैल 15 को तालाब गहरीकरण श्रमदान के माध्यम से किया गया जिसमें 13 सदस्यों ने 2 घण्टें श्रमदान कर 1 ट्राली मिट्टी निकाली गई।  श्रमदान कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष जवला , सचिव बापूसिंह एवं, समिति सदस्यगण तथा नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि षाकीर खान, नरेन्द्र वसुनिया  एवं ब्लाक समन्वयक प्रवेष षर्मा उपस्थित रहे।
विकासखण्ड झाबुआ के मार्गदर्शन में चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हीरापुर में समिति द्वारा शुद्व पानी का प्याउ का शुभारंभ कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल एवं नवांकुर  संस्था प्रतिनिधि दिनेश मोरी , समिति अध्यक्ष बलिया हटिला एवं सचिव भारत हटिला तथा समिति सदस्यगण नरसिंग मुणिया, नानिया नलवाया, मोहन नलवाया, मुकेश हटिला, छग्गु हटिला, राजेश हटिला इन कार्यकर्ताओं के सहयोग से शुद्व पानी की व्यवस्था की गई। जिसमें श्रीमति कमली हटिला द्वारा प्रतिदिन पानी पिलाने के लिए अपनी सेवा देगी। कार्यक्रम का आभार समिति सचिव भारत हटिला द्वारा किया गया।

दहंेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया निवेदिता पति अजय उर्फ महेश डांगरा, उम्र 26 वर्ष निवासी थांदला हाल मुकाम जिला धार ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ महेश पिता कमलनाथ डांगरा, निवासी थांदला ने उसको दहेज की मांग कर प्रताडित कर क्रुरता पूर्वक व्यवहार करता था व चरित्र शंका को लेकर आये दिन मारपीट करता था। दिनांक 19.03.2015 को आरोपी ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया व वापस घर नहीं आने दिया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 114/15, धारा 498-ए,500,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवार मे संेध लगाकर की चोरी 

झाबुआ---फरियादी राजू पिता गुलाब सिंह गामड, उम्र 40 वर्ष निवासी छापरी ने बताया कि आरोपी संदेही अनिल पिता केगु निवासी छापरी ने उसके घर की दीवार खोदकर अन्दर घुस कर पेटी में रखे चांदी के जेवर किमती 20,000/-रूपये के चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 50/2015 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    
कुए डुबने से मौत 
  
झाबुआ--फरियादी नाथु पिता देवा डावर, उम्र 35 वर्ष निवासी कालीदेवी ने बताया कि ने बताया कि मृतिका लक्ष्मी पिता नाथु डावर, उम्र 10 वर्ष निवासी कालीदेवी की कुंए के पानी मंे डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 14/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: