18 मई को महापंचायत, 19 को धरना एवं 5 मई की दिल्ली रैली की बनी रणनीति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 अप्रैल 2015

18 मई को महापंचायत, 19 को धरना एवं 5 मई की दिल्ली रैली की बनी रणनीति

land-ordinance-oppose-sidhi
सीधी। विन्ध्य जन आंदोलन समर्थक समूह की रणनीतिक बैठक सिंगरौली जिले के ग्राम निगरी मे सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि टोंको-रोको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी रहे तथा अध्यक्षता सिद्वनाथ साहू ने की। बैठक मे सीधी तथा सिंगरौली जिले के विभिन्न संगठनोे के साथी शामिल हुये। बैठक मे प्रमुख रूप से सीधी जिले से अंजनी तिवारी, शिवकुमार सिंह सरपंच भुमका, भूपेन्द्र कुशवाहा, पंकज द्विवेदी, शंकर सिंह, धनंजय सिंगराॅैली जिले से संजय नामदेव, मंजू सिंह, राकेश साहू सरपंच निवास, कौसल साहू, खन्ना साहू, मान सिंह आदि शामिल रहे। 

बैठक मे मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी भ्ूामि अधिग्रहण अध्यादेश की निन्दा की गयी तथा यह निर्णय किया गया कि देशभर के किसान संगठनोे और जनआंदोलन के साथियों द्वारा इस अध्यादेश के विरोध में चलाये जा रहे भूमि अधिकार आदंोलन का हम समर्थन करते है, और भूमि अधिकार आंदोलन के तहत 18 मई 2015 को गम्भीरा तालाब (माता मन्दिर) ग्राम निवास मंे ‘‘ खेत बचाओ गांव बचाओ महापंचायत ‘‘ सुबह 10 बजे से की जायेगी तथा 19 मई को सीधी एवं सिंगरौली जिले से बहने वाली गोपदनदी में जेपी निगरी द्वारा बनाये गये अवैध बांधस्थल के पास धरना किया जायेगा तथा जेपी कम्पनी द्वारा वन भूमि मे किये गये अतिक्रमण को हटाये जानेे एवं बिना मंजूरी सीमेन्ट प्लांट संचालित कर आदिवासियों का रास्ता बंद किये जाने के विरोध मे धरना किया जायेगा। 

बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि दिल्ली मे संसद मार्ग पर 5 मई को आयोजित भूमि अधिकार रैली में यहां से भी अधिक से अधिक संख्या मे किसान शामिल होंगे। बैठक मे यह भी तय किया गया कि हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिकाधिक किसानो के हस्ताक्षर के साथ प्रधानमंत्री को 5 मई को भ्ूामि अधिग्रहण अध्यादेश वापस किये जाने का ज्ञापन सौपा जायेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: