संत मौन रहते है, बुद्धिमान बोलते है मगर मूर्ख बहस करते हेै- कृष्णषरण देव
- सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मौक्ष कथा के साथ हुआ भागवत कथा का समापन
- भागवत जी एवं स्वामीजी के निकाली शोभायात्रा
झाबुआ ---शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा के 7 वें दिन स्थानीय तीर्थेन्द्र नगर में पूज्य स्वामी री कृष्णषरण देव जी के श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को सुन कर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के मन मंदिर में भगवान का श्रीविग्रह स्थापित हो गया । पूज्य स्वामीजी ने जब रूकमणी हरण एवं रूकमणीविवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी तो हर कोई आल्हादित होकर झुमने को बाध्य हो गया । स्वामीजी ने रूकमणी विवाह का जब वर्णन किया तब कथा स्थल पर रूकमणीजी अपनी सखियों के साथ देवी पूजन के लिये पधारी और इसी बीच भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उनका हरण एवं उसके बाद उनके विवाह की जीवन्त झांकी ने पूरे वातावरण को दैविक बना दिया । हर कोई रांमांचित होकर रूकमणी एवं श्रीकृष्ण की एक झलक पाने के लिये छटपटासा दिखाई दे रहा था । पूज्य देवजी महाराज के श्रीमुख से जहां श्रीकृष्ण के बाल चरित्र, उनकी रास क्रिडा, गोपियों के यहां माखन चोरी, वस्त्र हरण की कथा को सुन कर पूरा वातावरण कृष्णभक्ति के शब्दचित्रों से सराबोर हो गया । इस अवसर पर करीब 5 क्विंटल फुलों से पूरे पाण्डाल में होली खेली गई तथा हर कोई कीर्तन की धुन पर अपने पांव थिरकाने लगा । हजारों पांव कथा के दौरान आल्हादित होकर झुम उठे । वही पण्डित अजय रामावत की ओर से पूज्य स्वामीजी का एक क्विंटल गुलाब के फुलों एवं पत्तियों से अभिषेक किया गया । राधे-राधे एवं जय श्रीकृष्ण से पूरा वातावरण गुजरायमान हो उठा था । स्वामी श्रीकृष्णषरण देवजी महाराज का आयोजन समिति ने पुष्पाभिषेक के साथ ही झाबुआ की परम्परागत पोषाक झुलडी एवं साफा पहिनाकर तथा तीर कमान भेंट करके उनका तथा उनकी वाणी मे बिराजित सरस्वती का सम्मान किया गया । शनिवार को श्रीमद भागवत कथा के अन्तिम दिन भागवत कथा मे पूज्य स्वामीजी के श्रीमुख से सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई गई । दोपहर दो बजे से प्रांरभ हुई कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कृष्णषरण देवजी ने कहा कि जीवन पथ पर मानव को स्वयं चलना होगा । कोई अन्य आपके साथ तो अवष्य चल रहा है मगर आपके लिये नहीं चल सकता । संत मौन रहते है, बुद्धिमान बोलते है मगर मूर्ख बहस करते हे । हार ओर जीत हमारी सोच पर निर्भर है । मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत । कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर आदमी बहाना । यदि समस्या का समाधान है तो चिंता करने की आवष्यकता नही और यदि समस्या का समाधान नही है तो चिंता करने से क्या लाभ ? जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नहीं होता और गलती दूसरों की हो तो हमसे बडा कोई जज नही होता । सलाह देने को सब आगे आ जाते है मगर सहयोग देने को एक भी नही आता । सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए स्वामीजी ने आगे कहा कि जो प्रभू की वंदना करता है वह सबको अच्छा लगता है, मगर जो सबकों वंदना करता है वह प्रभू को अच्छा लगता है । जिस समाज या संस्था में योग्यता से ज्यादा दौलत को महत्व दिया जाता है,उसकी बरबादी तय है । सबकों आपसे में जोड देने की ताकत प्रेम में है और सबकों जुदा कर देने की ताकत वहम में है । संबंधों को सजीव बनाए रखने के लिये त्याग की आवष्यकता होती है । प्रयास की एक हद है उसके आगे तो केवल कृपा ही सफल होती है ।श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता का मार्मिक वर्णन करते हुए स्वामीजी ने कहा कि रिष्ते में मांग नही समर्पण होना अनिवार्य है । सुदामा कुछ नही चाहते मगर कृष्ण सब कुछ देते है । परमात्मा को देते नही देखा जाता मगर अचरज है कि किसी की झोली खाली भी नही दिखलाई पडती । श्री भागवत कथा में परिक्षित मोक्ष की कथा के बाद स्थानीय तीर्थेन्द्रधाम से भगवत जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली पर समापन हुआ । मुख्य जजमान एस के रघुवंषी परिवार ने कथा समापन पर सभी को जिन्होने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया । पूज्य स्वामीजी की दीव्य उपस्थिति में समिति के कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा स्वामीजी को नगर की जनता की ओर सम्मानपत्र दिया गया । आज रविवार को प्रातः 9 बजे पूर्णाहूति एवं महाप्रसादी का आयोजन भागवत कथा स्थल पर होगा जिसमें सभी धर्मप्रेमियों से सहभागी होने की अपील समिति ने की है ।
पेंषनर संगठन के प्रांताध्यक्ष का जिला ईकाई ने किया स्वागत
- प्रांताध्यक्ष ने झाबुआ संगठन की प्रसंषा की
झाबुआ---मध्यप्रदेष पेंषनर एसोसिएषन के प्रांताध्यक्ष सुरेष जाधव एवं प्रांतीय महामंत्री अंबिकाप्रसाद अल्प प्रवास पर झाबुआ पधारने पर जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर के नेतृत्व में पेंषनर संघ के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष सुरेष जाधव ने झाबुआ संगठन की प्रसंषा करते हुए कहा कि पेंषनरों के हित में यहां के संगठन ने प्रदेष के चुनिंदा संगठनों में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । उन्होने कहा कि प्रदेष के 3 लाख पेंषनरों की 6 लाख समस्यायें है और हर पेंषनर की समस्या के निराकरण में लिये हम दिन रात जुटे हुए है । उन्होने पेंषनरों से एक जुट रह कर अपने हक्क की लडाई लडने का आव्हान किया । प्रदेष महामंत्री अंबिकाप्रसाद ने भी अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेष का पेंषनर काफी संगठित है और रचनात्मक गतिविधियों में भी उसकी भागीदारी सदेव बनी रहती है । स्वागत भाषण देते हुए जिला एसोसिऐषन के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने कहा कि झाबुआ जिले में पेंषनरों की समस्याओं को निराकृत करने में हम सभी से अपनी प्रखर भूमिका निभाई है तथा कई पेंषनरों को कम पेंषन बेंक से दी जारही थी उसे नियमित कराने में हमारी सक्रिय भूमिका रही है । श्री राठौर ने पेंषनर संगठन द्वारा समय समय पर रचनात्मक कार्य किये जाकर जनसेवा में भी भागीदारी की जाती है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के शरतषास्त्री ने प्रांताध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि पेंषनरों को जिले में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए जन सेवा के कार्यो में भी भागीदारी करना चाहिये । उन्होने झाबुआ ईकाई की सक्रियता की प्रसंषा करते हुए कहा कि संगठन हर पेंषनर के लिये सक्रियता से कार्य कर रहा हे । कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार रतनसिंह राठौर ने व्यक्त किया । इस अवसर पर पेंषनर संगठन के बालमुकुन्दसिंह चैहान, राजेन्द्र सोनी, पीडी रायपुरिया, राजेष नागर आदि उपस्थित थे ।
परशुराम जयंति समारोह पर कवि सम्मेलन आज, हास्य कवि जाॅनी वैरागी, मुकेष षर्मा करेंगे षिरकत
झाबुआ---विप्रजनों के आराध्यदेव भगवान श्री परषुराम के जयंति समारोह के तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज आज से हो गया है। मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय परषुराम जयंति महोत्सव में रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का षुभारंभ प्रख्यात हास्य कवि जाॅनी वैरागी के करकमलों द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही विषिश्ट अतिथि के रूप में कवि धीरज षर्मा उपस्थित रहेंगे। कवि सम्मेलन स्थानीय जगदीष मंदिर प्रांगण में होगा। षुभारंभ के पष्चात स्थानीय साहित्यकारों का एवं प्रतिभाओं का सम्मान कर काव्यपाठ किया जावेगा।
निवेदन यात्रा निकलेगी
आज षाम 4 बजे स्थानीय जगदीष मंदिर से वाहन द्वारा निवेदन यात्रा निकाली जायेगी जो झाबुआ की विभिन्न मार्गो से होती हुई गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर समाप्त होगी। परषुराम जयंति महोत्सव का हर्शोल्लास से मनाने हेतु समाजजनों को भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। युवा संगठन के सदस्यों द्वारा आगामी दो दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। युवा संगठन समााजनों से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर आज इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
पंचायतों के साथ भेदभाव को लेकर कांग्रेस 20 अप्रेल का करेगी जंगी प्रदर्षन
झाबुआ---केन्द्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सरपंच, पंच, जनपद, जिला पंचायत के साथ भेदभाव व्यवहार हो रहा है ।पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई रोजगार गारंटी योजना ,बीआरजीएफ, के महत्व को कम किया जारहा है तथा आबंटन देने में काफी परेषानियां खडी की जारही है । पूर्व में किये गये मनरेगा की राषि प्रदाय नही हो रही है इसके कारण खेत्रीय विकास में बाधाये आरही हे । गा्रमीण जनता पलायन को मजबुर है । नये कार्यो की स्वीकृति नही हो रही है । भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में पेय जल संकट गहराता जारहा हैे तथा जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जारहा है । इन सब बातों को लेकर झाबुआ जिले के समस्त पंच सरपंच, जिला एवं जनपदों के प्रतिनिधि, आदि 20 अप्रेल सोमवार को प्रातः 11-30 बजे जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्षन कर कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन सोपेगें । जिला पंचायत उपाध्यक्ष,चन्द्रवीरसिंह राठौररूपसिंह डामोर,हेमचंद डामोर, शंकरसिंह भूरिया एवं सरपंच संघ अध्यक्षों ने सभी त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे 20 अप्रेल को 11 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्षन को सफल बनाने में सहयोग करें ।
कुए मे गीरने से मौत
झाबुआ---फरियादी बदिया पिता मडिया निनामा, उम्र 40 वर्ष निवासी सजेली तेजा भीमजी सात ने बताया कि उसका भाई कान्हा पिता मडिया निनामा, उम्र 50 वर्ष निवासी सजेली तेजा भीमजी सात की कुएं में गिरने व पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 11/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यालय के सामने खडी गाडी की चोरी
झाबुआ---फरियादी दौलत पिता रामकृष्ण भावसार, उम्र 54 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि उन्होंने अपनी मो0सा0 क्रमांक-एमपी-45-बीए-7257 ब्यूरो चीफ कार्यालय के पास खडी की थी। मो0सा0 को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 270/2015, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें