जनता परिवार का विलय आज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 अप्रैल 2015

जनता परिवार का विलय आज

जनता परिवार के छह दलों के विलय का इंतजार बुधवार को खत्म हो सकता है। सपा प्रमुख और जनता परिवार के मुखिया नियुक्त किए गए मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक दिल्ली में बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी का नाम समाजवादी जनता पार्टी होगा। इस दल की अगुवाई मुलायम सिंह यादव करेंगे जो पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जनता परिवार के छह दलों में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) , मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी (SP), ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोक दल (INLD), जनता दल (सेक्यूलर) और समाजवादी जनता पार्टी (SJP) है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर पेंच फंस गया है। पहले यह तय था कि मुलायम सिंह यादव की पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही इस पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि पेंच इस बात को लेकर फंस रहा है कि अगर पार्टी बिहार में चुनाव लड़ती है तो क्या यहां भी साइकिल के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ा जाएगा क्योंकि समाजवादी पार्टी का बिहार में कोई जनाधार नहीं।

माना जा रहा है कि इस बैठक में चर्चा के बाद जनता परिवार के विलय की घोषणा कर दी जाएगी। विलय को बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि बुधवार को विलय की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। नए दल के राष्ट्रीय स्तर पर नेता मुलायम सिंह यादव होंगे। लेकिन बिहार का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर ही लड़ा जाएगा। इसी तरह यूपी में नेतृत्व सहित चुनावी मसले खुद मुलायम सिंह यादव ही तय करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर सभी छह दलों के बड़े नेताओं की भूमिका भी तय की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: