डाॅ. एजाज की गली में बिजली का खम्भा लगाने का एसडीओ ने दिया निर्देश
- खुर्शीद आलम का अतिक्रमण हटाया जाएगा
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत वार्ड संख्या नौ (09) की जनता की शिकायत पर अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने पुरानी बाजार के खुर्शीद आलम द्वारा किए गये अतिक्रमण की जाँच करने पहुँचे। पुरानी बाजार के वार्ड संख्या 09 निवासी डाॅ.एजाज अहमद के निजी क्लिनीक के पास बिजली का खम्भा नहीं लगाए जाने की शिकायत भी एसडीओ से की गई थी। जिसकी जाँच भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा की गई। नरकटियागंज के एसडीएम कौशल कुमार आवाम की शिकायत पर अपराहन् करीब चार बजे पुरानी बाजार स्थित खुर्शीद आलम के घर के पास पहुँचे और हालात को देखा। उन्होने प्रथम द्रष्ट्या पाया कि रास्ते की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होने रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर देने को खुर्शीद आलम के परिजनों से कहा। बिजली के खम्भा को लगाने का विरोध करने वालो को सख्त हिदायत देते हुए डाॅ.एजाज अहमद, आरके मेमोरियल हाॅस्पीटल वाली गली में बिजली के (पोल) खम्भा लगाने का निर्देश भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बिजली विभाग के कर्मियांे को दी।
उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज में अम्बेदकर की 125वी जयन्ती सम्पन्न
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज स्थित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम विधिमंत्री डाॅ. भीम राव अम्बेदकर की 125 वीं जयन्ती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधान अध्यापक हर्ष मिश्र ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे अवधेश कुमार वि़द्यालंकार उर्फ अवधेश पाण्डेय ने कहा कि लोग महामानवों को एक समाज विशेष का बनाकर संकुचित दायरे में रख देते है। भारत एक विशिष्ट देश है जहाँ सभी वर्ग के लोगांें को जीने की पूरी स्वतंत्रता है और इसके लिए भारतीय संविधान की आत्मा डाॅ. अम्बेदकर धन्यवाद के पात्र है। अन्य वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व से सीख लेने पर बल दिया और कहा कि भीमराव अम्बेदकर तत्कालीन समाज मंें व्याप्त कुरीतियों के विरूद्ध संघंर्ष किया और आने वाले भविष्य के लिए नई नींव रखी। जिसपर समाज के कतिपय लोगों ने अट्टालिका खड़ी कर ली है और समाज के दलित वर्ग को दरकिनार कर उनके ही नाम पर अपनी राजनीति की रोटी सेंकने का काम कर रहे है। अम्बेदकर जयन्ती को लेकर विद्यालयों में अवकाश के बावजूद बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। अम्बेदकर जयन्ती के कार्यक्रम में आफताब आलम, हंकारमणि तिवारी(विशिष्ट अतिथि), अवध किशोर सिन्हा, विजयमणि तिवारी, शंभू शरण आर्य, अवधेश तिवारी और प्रो वीरेन्द्र मिश्र चंचरिक मुख्य रूप से शामिल हुए। अम्बेदकर जयन्ती कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अरविन्द तिवारी ने किया।
अलग-अलग घटना में करीब आधा दर्जन घर जले, लाखों की सम्पत्ति खाक
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) सोमवार की रात्री शिकारपुर थाना के एक भुसौली में लगी आग से कुण्डिलपुर पंचायत के गौरीपुर मंझरिया गाँव के तीन घर जलकर राख हो गये। हालाकि किसी जानवर या आदमी के जलने की कोई सूचना नहीं है। बताते है कि गौरीपुर मंझरिया के धु्रव कुशवाहा का दो और अनिल कुशवाहा का एक घर जलकर राख हो गया। घर वालों की चैकसी और गाँव के लोगों तत्परता से भयंकर हादसा टल गया, किन्तु धु्रव कुशवाहा के घर से मात्र एक मोटर साईकिल को निकाला जा सका शेष सभी सामान आग के आगोश में समा गये। इसके पूर्व रविवार को लछनौता गाँव में आग लगी की घटना सामने आई, जिसमें करीब एक दर्जन पशु जल मरे और करीब लाखों की सम्पत्ति खाक में तब्दिल हो गयी। फिलहाल कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी या प्रतिनिधि पीडि़तों की सुधि लेने नहीं पहुँचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें