अस्पताल मंें घटिया ईंट सोलिंग कार्य देखने पहुँचे एसडीओ अभियंताओं को लगाई फटकार
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज सरकारी अनुमण्डल अस्पताल मंे चल रहे ईंट सोलिंग कार्य में घटिया किस्म की ईंट का उपयोग किया जा रहा है, सन्मार्ग दैनिक समाचारपत्र में 7 अप्रील 2015 को छपी खबर का असर यह कि मंगलवार को भाप्रसे अधिकारी व अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज सरकारी अस्पताल में ईंटीकरण को देखने पहुँचे और निर्माण कार्य में लगे कनीय अभियन्ता और विभागीय सहायक अभियन्त पर बिफर पड़े। उन्होंने कडे़ लहजे में जनकल्याण के लिए अस्पताल परिसर में कराए जा रहे ईंट सोलिंग कार्य को प्राक्कलन के अनुरूप तैयार करने निर्देश दिया। गौरतलब है कि अस्पताल परिसर बरसात के दिनों जल जमाव से ग्रस्त हो जाता है। शहर व क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने वाला अस्पताल जल जमाव व कीचड़ से बदहाल रहता है। अनुमण्डल पदाधिकारी की पहल पर यदि समुचित मिट्टी और ईंट का प्रयोग होता है तो कितना अच्छा होगा। कौशल कुमार ने अपनी जाँच के दौरान घटिया ईंट देखा तो उनके चेहरे देखने लायक थे। क्योंकि अस्पताल परिसर में लगाये जा रहे ईंट की गुणवत्ता काफी घटिया किस्म की थी। जिससे ईंट सोलिंग कराना जनहित में उचित्त प्रतीत नहीं हो रहा। अब देखना यह है कि सरकारी अस्पताल के ईंट सोलिंग कार्य में सही ईंट का उपयोग किया जाएगा अथवा अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देश भी नक्कारखाने की तूती साबित होगी।
वेतनमान मिलने तक आन्दोलन को संकल्पित, नियोजित शिक्षक हड़ताल पर
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के पोखरा चैक स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में नियोजित शिक्षकांे की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता धरणीकान्त मिश्र ने की। संघ के जिला महासचिव ने कहा कि वेतनमान की लड़ाई को लेकर प्रदेश के सभी नियोजित शिक्षक संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। जबतक नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रखी जाएगी। संघ के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभी शिक्षको ने पीके शाही और नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की। सभी शिक्षकों ने अपनी एकता का परिचय देने का संकल्प लिया और हड़ताल को सफल बनाने की इच्छाशक्ति जताई। अन्य शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की गोलबन्दी से कोई भी लड़ाई लड़ी जा सकती है। टीईटी एसटीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सभी संगठन के शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की मांग पूरी होने तक आन्दोलन में बढचढ कर शामिल होना चाहिए। बैठक में शेख निजामुद्दीन, अमित कुमार, प्रमोद पासवान, प्रमोद ठाकुर, रोहित राम, महम्मद गुफरान, आनन्द कुमार, सुनिल कुमार, विकास कुमार, राजीव वर्मा, रवीश कुमार, धीरज उपाध्याय, धनन्जय मिश्र, रमेश तिवारी, विशाल कुमार गुप्ता, महम्मद ताहिर, वीरेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, कुमारी किरण और रामेश्वर यादव शामिल हुए।
शिक्षा विभाग कुंभकर्णी निन्द्रा में, गौनाहा प्रखण्ड के ग्रामीणों ने किया हंगामा
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबा गौनाहा शिक्षा विभाग के विरूद्ध जागरूक ग्रामीणों ने आन्दोलन किया। बताते हैं कि गेन्हरिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अभिभावकांे ने बुधवार को काफी हंगामा किया। इस बावत ग्रामीणों ने बताया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को चैपट कर रखा है। जिसके कारण कोई शिक्षक नियमित स्कूल नहीं आता। गौनाहा के बीईओ के कार्यशैली का नमूना देखिए कही छात्र-छात्राएँ अधिक हैं तो शिक्षक का आभाव है। किन्तु प्राथमिक विद्य़ालय गेन्हरिया में एक अजूबा है, जहाँ नामांकित बच्चो की संख्या महज 60 है और शिक्षक की संख्या 4 है। नियमित विद्यालय पहुँचने वालों में प्रधान शिक्षिका शांति कुमारी और सुशिला दवी का नाम आता है किन्तु उनके लिए भी गाँव के लोग बताते है कि 11 बजे तक लेट नहीं और दो बजे के बाद भेंट नहीं वाली कहावत चरितार्थ है। ग्रामीण रमाशंकर महतो, राजाराम महतों, सुरेश, विजय, राजेश, रमेश, ओमप्रकाश और अशोक महतो बताते हैं कि शिक्षा विभाग के सभी लोग मिलकर सरकारी योजनाओं की लुटिया डुबोने मे लगे है। उल्लेखनीय है कि बीईओं विजय कुमार वर्मा की शह पर प्रखण्ड के करीब अधिकांश विद्यालयांे के हालात यही है। इतना ही नहीं कई विद्यालय में शिक्षक कभी जाते ही नहंी और उन्हें पूरा भुगतान मिलता है। कई विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की राशि का उठाव कर लिया जाता है और उसका बन्दरबाँट किया जाता हैं। पूछे जाने पर बीईओ श्री वर्मा का बयान होता है ऐसा नहीं होता और जाँचकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उसी अंदाज में गेन्हरिया प्राथमिक विद्यालय के संबंध में उन्होंने कहा कि जाँचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
निजी अस्पताल व क्लिनीक के सामने कचरा का उठाव नहीं होने से परेशानी
नरकटियागंज(पचं.) नगर परिषद् नरकटियागंज में इन दिनांे काम होने लगा है अलबत्ता किए जाने वाले कार्य का लाभ स्थानीय आम व खास को नहीं मिल रहा है। नगर परिषद् के विकास कार्यों की जहाँ सराहना की जा रहीं है वहीं उनके किए गये गलत कार्यों से लोग परेशानहाल है। नगर परिषद् नरकटियागंज की कारगुजारी से लोग त्रस्त है, नाली का कचरा निकाल कर सरेआम सड़क पर छोड़ देना आम बात है। हद तो उस वक्त हो जाती है जब लोगों की स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले निजी क्लिनीक के सामने गंदगी पड़ी रह जाती है। नगर परिषद् द्वारा सफाई कराए जाने को बहुत अच्छी पहल मानने वाले बुद्धिजीवियों ने भी नाली से निकले कचरों का उठाव नहंीं किए जाने पर ऐतराज जताया हैं। डाॅ. आर भी स्नेही बताते हैं कि एक तो सफाई काफी कम होती है और सफाई होती भी है तो उसके बाद कचरों का उठाव नहीं किया जाता है, यह अच्छी बात नहीं है। आर के मेमोरियल अस्पताल के संचालक डाॅ एजाज अहमद का कहना है कि नगर परिषद् खूब सफाई कराए लेकिन नप प्रशासन को चाहिए कि वे लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करने वाले सरकारी और निजी क्लिनीक के सामने सफाई के बाद पड़ कचरों का उठाव शीघ्र सुनिश्चित कर दें ताकि मरीज व चिकित्सा कार्य में लगे लोगांे को असुविधा नहीं हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें