विकास मित्रों की बैठक सम्पन्न, 18 को ट्राई साइकिल का होगा वितरण
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड के सभागार में विकास मित्रों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी रामस्वरूप मांझी ने किया। प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि असहाय व विकलांगों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण 18 अप्रील 2015 को किया जाएगा। इतना ही नहीं डाॅ. भीम राव अम्बेदकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में 13 अप्रील 15 को विकास मित्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन महादलित मिशन द्वारा किया गया है। जिसमें करीब 3000तीन हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। विकास मित्रों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार के अलावे अन्य गणमान्य लोगों की सहभागिता सुनिश्चित है। इसकी सूचना निदेशक रामाशीष पासवान महादलित विकास मिशन ने सभी जिला पदाधिकारी को 6 अप्रील 2015 को प्रेषित अपने पत्र के माध्यम से दी है, जिसकी प्रतिलिपि जिला कल्याण पदाधिकारियों ने सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी है। नरकटियागंज मंे आयोजित बैठक में महादलितांे की बैठक पंजी और विकास मित्रों की दैनिक पंजी की जाँच की गई। जिसमें रामस्वरूप मांझी बी डब्लू ओ, विकास मित्र अरविन्द कुमार, दिवाकर कुमार, प्रभावती देवी, सनकेशा देवी, प्रेमशीला देवी और मीरा देवी मुख्य रूप से शामिल हुई।
यौनशोषण में गाजी बाबा गिरफ्तार, पुलिस ने किया न्यायालय के हवाले
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के दिउलिया से शिकारपुर पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया हैं। इस बावत बताते हैं कि गाजी साहब बनकर शेख शमीम नामक युवक ने शादी का झांसा देकर पुरूषोत्तमपुर थाना के शीबा परवीन नामक करीब 20 वर्षीया युवती का यौन शोषण किया। बलिरामपुर गाँव की शीबा परवीन का सम्पर्क दिउलिया के शमीम शेख उर्फ गाजी बाबा से करीब तीन वर्ष पूर्व से हुआ। फिर दोनों का सम्पर्क कब इतना करीब पहुँच गया इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। किन्तु कुछ महीनों से शमीम शेख के परिवार पर शादी का दवाब बढ़ने लगा था। शमीम शेख के परिवार वालों व संबंधियों के अनुसार शीबा के परिवार वालों ने मामला खत्म करने के लिए करीब 5 लाख रूपये की मांग की थी। जिसे पूरा नहीं किया जा सका, नतीजा यह कि गुरूवार की शाम शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर और अवर निरीक्षक श्याम लाल ने छापामार कर शेख शमीम को गिरफ्तार कर लिया। शीबा के बयान पर दफा 376 के तहत काण्ड संख्या 154/15 दर्ज करते हुए, शुक्रवार को न्यायालय के हवाले कर दिया गया। शमीम के पिता महम्मद तैयब के अनुसार उनके बेटा के साथ सौदाबाजी में धोखा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें