जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आज
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक शनिवार 11 अपै्रल को आयोजित की गई है। यह बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।
समीक्षा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल ऐजेण्डा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा आज की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जाने वाली जानकारियों का भी कलेक्टर द्वारा जायजा लिया गया।
फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी
विदिशा नगरीय निकाय की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पुर्नरीक्षित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार एक जनवरी 2015 की संदर्भित तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही दो चरणों में सम्पादित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री गिरीश शर्मा के द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री माधवी नागेन्द्र ने बताया है कि प्रथम चरण के तहत 13 अपै्रल तक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने के लिए कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण की कार्यवाही 15 अपै्रल तक की जाएगी। एक जनवरी 2015 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचन नामावली एवं अनुपूरक सूचियों सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से 17 अपै्रल तक प्राप्त की जाएंगी। विधानसभा निर्वाचन नामावली को नगरीय निकाय भागो में पृथक-पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को 20 अपै्रल तक उपलब्ध करायी जाएंगी। प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूची को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 27 अपै्रल तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली की (प्रारूप मतदाता सूची मुद्रण हेतु) वेण्डरों को 30 अपै्रल तक प्रदाय की जाएगी। वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाताओ को साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट प्रारूप में मतदाता सूची में किया जाएगा और यह कार्य दो मई तक पूर्ण किया जाएगा। वैण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता सूची की चेक लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को छह मई तक उपलब्ध करानी होगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेक लिस्ट की जाँच करना एवं जाँच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का वैण्डर से सुधार कार्य करवाना, सुधारने के उपरांत चेक लिस्ट हस्ताक्षर कर वैण्डर को प्रदाय करने की कार्यवाही नौ मई तक पूर्ण की जाएगी। वैण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रारूप मतदाता सूची 12 मई तक उपलब्ध कराई जाएगी।
द्वितीय चरण
फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के जारी कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण में आवश्यकतानुसार राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराने का कार्य 12 मई तक संपादित किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 20 मई से प्रारंभ होगा। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख एक जून निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे आपत्तियांे के निपटारे की अंतिम तारीख छह जून है। दावे आपत्तियों के निराकरण उपरांत परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म (क,ख,ग,घ) वैण्डर को डाटा एन्ट्री हेतु 10 जून तक उपलब्ध करानी होगी। वैण्डर से प्राप्त चेक लिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच करवाना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चेक लिस्ट में संशोधन करवाने के लिए 15 जून नियत की गई है। वैण्डर द्वारा मतदाता सूची अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय किए जाने का कार्य के लिए 17 जून नियत की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जून को किया जाएगा। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची राजनैतिक दलो को उपलब्ध कराने हेतु वैण्डर के माध्यम से प्राप्त करने के लिए 19 जून नियत की गई है।
निकाय अमले का स्वास्थ्य परीक्षण हर रोज होगा
विदिशा नगरीय निकाय के अमले का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की व्यवस्था कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा की गई है। जिसकी शुरूआत आज शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री ओझा ने अपनी उपस्थिति में प्रारंभ कराई। यह पहला अवसर है कि निकाय अमले के खासकर साफ-सफाई कार्यो को सम्पादित करने वाले कर्मचारियों के लिए जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण की पृथक से विशेष व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए निकाय के कर्मचारियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर कार्यो को समय सीमा में करें। जिला चिकित्सालय में उनकी सुविधाओं और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। हर रोज 15 से 20 कर्मचारी परीक्षण हेतु आएंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने सफाई कामगारो से कहा कि उन्हें शीघ्र ही दस्ताने, मास्क और झाडू के अलावा नियमानुसार उन्हें डेªस सिलवाने के लिए कपडे़, गमबूट भी प्रदाय किए जाएंगे। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने बताया कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी का बीपी, शुगर के अलावा नाक, कान, गले के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर विशेष परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सामान्य परीक्षण भी किया जा रहा है। विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि हर रोज दो-दो वार्डो के सफाई कामगारो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा और यह कार्य नगरपालिका के सम्पूर्ण कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण होने तक जारी रहेगा।
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने इससे पहले जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का औचक निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद स्थापित कर चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सिविल सर्जन से कहा कि जिन वार्डो में एसी लगाई गयी है वह क्रियाशील हो। उनके द्वारा निःशुल्क दवा वितरण, एक्सरे एवं प्रसूति कक्ष का भी जायजा लिया गया।
दो निर्माण कार्यो के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत किए गए दो निर्माण कार्यो के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर विदिशा नगर में ब्राम्हण समाज धर्मशाला ब्रहम भवन के निर्माण हेतु दस लाख रूपए की तथा राज्यसभा सदस्य श्री सालिम अंसारी की अनुशंसा पर विदिशा विकासखण्ड के ग्राम बेरखेडी में दिनकर परिषद कक्ष निर्माण के लिए भी दस लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। उक्त दोनो निर्माण कार्यो के लिए ऐजेन्सी आरईएस को नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें