नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 अप्रैल 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 अप्रैल)

जंगली सुअरांे ने मचाया उत्पात, गेहँू की फसल को किया बर्बाद

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गत सहोदरा थाना क्षेत्र के खैरवाटोला गाँव में जंगली सुअर और हिरण के उत्पात से किसान परेशान है। उल्लेखनीय है कि भीटीआर के किनारे स्थित गाँव के किसानांे पर प्रकृति की मार के अलावे वन्य जीवों से खासे परेशानी होती हैं। खैरवाटोला गाँव के किसानांे ने बताया कि विगत रात्री जंगली सुअरों ने खेत में लगी गेंहूँ व गेंहूँ की काट कर रखी फसल को सुअरों ने काफी नुकसान पहुँचाया है। जिसके कारण उस क्षेत्र के लोगांे में काफी मायूसी है। खैरवा टोला के सुरेश निषाद, सरयुग यादव, हरिहर महतो, महेन्दर और सुरेन्दर ने बताया कि खेत में दौंनी के लिए रखा गेहुँ सुअरों की टीम ने बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग इस बात को मानने को तैयार नहीं और ग्रामीण फसल की बर्बादी के लिए आरोप लगाने से पीछे हटते नहीं दिखते। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह किसानांे को उनके बर्बाद फसल के भरपाई की वसूली करेे। अन्यथा देश के अन्य राज्य के किसानांे की भाँति असुरक्षित किसान किसी हद तक जा सकते है। केन्द्र व राज्य सरकार को चाहिए कि वो सीमावर्ती व वन विभाग के नजदीक रहने वाले किसानांे के लिए एक विशेष पैकेज तैयार उसका लाभ उन तक पहुँचाने का काम करना चाहिए।

नरकटियागंज के कांग्रेसी केन्द्रीय व प्रांतीय नेता की आगवानी में जाएँगे जगदीशपुर
  • जमीनी पकड़ मजबूत करने मंे जुटी कांग्रेस

नरकटियागँज(पश्चिम चम्पारण) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की एक बैठक महात्मागाँधी मार्ग स्थित भगवती सिनेमा के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने की। उपर्युक्त बैठक मंे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चैधरी द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून के प्रति आमजनों में जागरूकता पैदा करने के लिए चलाए जा रहे पदयात्रा पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान वरीय कांगे्रसी सुरेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम किसानांे व आम आदमी के अधिकार को भू-पतियों, उद्योगपतियों और काॅरपोरेट कल्चर के हवाले कर उनका स्वाभिमान गिरवी रखने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी के भूमि अधिग्रहण बिल को अंगें्रजी सत्ता विस्तार की नीति का अनुकरण करार दिया। कांग्रेसी नेताओं ने इस बैठक में आसन्न विस चुनाव की चर्चा भी की। जिसमें स्थानीय नेताआंे को प्रत्याशी बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिनमंे आशीष वर्मा, शीला वर्मा, विनय वर्मा, मुक्तिनाथ उपाध्याय, स्व. केदार पाण्डेय के परिवार और अर्जुन विक्रम शाह के परिवार से किसी को टिकट मिलने की बात की गई। नेताआंे ने इस बात पर सहमति जताई कि यदि कांगेस का झंडाबरदार यदि कोई है तो वह आशीष वर्मा ही है। यदि टिकट मुस्लिम अल्पसंख्यक को देने की बात पार्टी करती है तो अब्दुल गफ्फार को स्थानीय नेताआंे ने अपना प्रत्याशी बनाने पर बलन दिया। उसके बाद आशीष वर्मा ने कहा कि स्थानीय कांगे्रसी 15 अप्रील 15 को नौ बजे सुबह जगदीशपुर चैक पर जाकर सीपी जोशी, केएल शर्मा और अशोक चैधरी स्वागत करेंगे और वृदावन तक उनके साथ रहेगे। बैठक में शैलेश मिश्र, उदय मिश्र, शेख शफीक, शमी अहमद व अन्य शामिल हुए। उपर्युक्त जानकारी देते हुए सुरेश प्रसाद कुशवाहा ने बताया की कांगे्रस अब फिर से अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई हैं।

जागरूक युवा पहुँचे अपने मतदान केन्द्र पर किया ईपिक को किया आधार से लिंक संवाददाता

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड के बीएलओ अपने अपने आवंटित मतदान केन्द्रांे पर सुबह से डटे रहे। मतदाता और वैसे जागरूक लोग जो अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाना चाहते है, उनकी भीड़ लगी रही। बूथ लेवर आॅफिसर (बीएलओ) अपने कत्र्तव्य पर डटे दिखे। मतदान केन्द्र संख्या 105 अवर निबंधन कार्यालय के बीएलओ विजय कुमार ने बताया कि सभी मतदान केन्द्र पर ऐसा होना है। किन्तु नियोजित शिक्षको की हड़ताल होने के कारण कई मतदान केन्द्र पर बीएलओ नहीं पहुँच सके है। पूछे जाने पर बीएलओ विजय कुमार ने बताया कि अभी सभी ईपीक धारकों को उनके आधार से (लिंक) जोड़ने का काम जारी है। मतदाता अपने मोबाईल नम्बर और ई-मेल भी जोड़वा सकते है। इतना ही नहीं नया नाम जोड़ने, मतदाता सूची में सुधार और मतदाता सूची से जुड़ अन्य काम जैसे मृतकों का नाम हटाने जैसा काम किया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि उनके केन्द्र पर कुल दो दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम जोड़े गये और शुद्धिकरण किया गया। जबकि 15 मतदाताआंे का ईपिक आधार से लिंक किया गया। नये युवा मतदाताआंे ने नाम जोड़वाने के लिए हाथ पाँव चलाना प्रारंभ कर दिया है।

अतिक्रमण का किया विरोध तो मिली धमकी, प्रशासन खामोश

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज के वार्ड नम्बर 20 निवासी सुदर्शन ठाकुर ने अतिक्रमणकारी राजेश साह का विरोध किया। जिसके कारण उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण के विरोध में एसडीओ सघन अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे है। बावजूद इसके जागरूक लोगांे को प्रशासन की जानकारी में तंग व तबाह किया जा रहा हैं। इस बाबत सुदर्शन ठाकुर ने अंचल कार्यालय में एक आवेदन दिया है। जिसकी प्रतिलिपि थानाध्यक्ष और नगर परिषद को प्रेषित की गई है। अब देखना यह है कि भाप्रसे अधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी कौशल कुमार और अंचलाधिकारी सुनिल कुमार सिह तथा थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर कौन सा कदम उठाते है। अन्यथा कानून और प्रशासन का साथ देने वाला कब तक प्रताडि़त किया जाता रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: