उचक्के ने 15000 पंद्रह हजार उडाया
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर के वार्ड नम्बर 14 स्थित नीलम देवी की चाय दूकान पर चाय पी कर उचक्के एक मजदूर का बैग उड़ा लिया। इस बावत बताया गया कि बैरिया-तरहरवा निवासी मुन्ना बैग रखकर चापाकल के पास दाँत साफ कर रहा था। इसी दौरान तीन उचक्कों ने बैग उड़ा लिया, जिसमें 15000 पंद्रह हजार रूपये थे। जब पीडि़त शिकारपुर थाना पहुँचा तो उसे यह कहकर टरका दिया गया कि आप किसी को पहचानते हैं नहीं तो किस पर केस कीजिएगा। बेचारा मायूस होकर लौट गया। घटनास्थल पर लोगांे ने बताया कि तीनों नेपाली की तरह दिख रहे थे और पहली बार नजर आए।
सब्जी विक्रेता महिला ने लगाई एसडीओ से फरियाद
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज की सन्ध्या देवी आज एसडीओ के जनता दरबार में यह फरियाद लेकर गई कि सब्जी बाजार मंे सभी लोग अपनी दूकान लगा रहे है और अतिक्रमण के नाम पर उनकी दूकान हटा दी गयी है। जिससे उसके परिवार के समक्ष भूखमरी के हालात उत्पन्न हो गये है। उसने मांग किया है कि उसे फिर से पूर्व की भाँति खुदरा दूकान लगाने की अनुमति दी जाए । इसपर अधिकारी ने कहा कि वे कहीं दूकान लगाए किन्तु वहाँ नहीं लगाए, जहाँ पहले लगाती थी। इस आशय की जानकारी देते हुए आवेदिका के पति कृष्णमोहन प्रसाद ने बताया कि व्यक्ति विशेष के इशारे पर कमजोर वर्ग की महिला खुदरा विक्रेता को तंग व तबाह किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें