छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 अप्रैल 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अप्रैल)

प्रभारी कलेक्टर ने दूसरे दिन भी किया गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
  • अम्बेडकर जयंती पर आयोजित ग्राम सभाओं का भी लिया जायजा

chhatarpur-news
छतरपुर/15 अप्रैल/बेमौसम बारिस को ध्यान में रखते हुये जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने लगातार दूसरे दिन गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निवारी, गढ़ीमलहरा, मनकारी, टटम एवं लवकुषनगर के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रभारी कलेक्टर ग्राम पंचायत मनकारी एवं टटम में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित की गई ग्राम सभाओं में भी षामिल हुये। प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये केन्द्र प्रभारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि बेमौसम बारिस को ध्यान में रखते हुये गेहूं को खुले में न रखें। गेहूं के भण्डारण के लिये गोदामों या खरीदी केन्द्र के कक्षों में जगह उपलब्ध है तो तत्काल गेहूं का सुरक्षित भण्डारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि गेहूं रखने के पर्याप्त  इंतजाम न हों तो उसका परिवहन तत्काल कराया जाये। किसी भी स्थिति में गेहूं बर्षा के कारण भींगकर खराब नहीं होना चाहिये। यदि इस कार्य में किसी भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आयी तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी कलेक्टर सबसे पहले निवारी के गेहूं खरीदी केन्द्र पर पहुंचे, जहां कोई भी समस्या नजर नहीं आयी। इसके बाद उन्होंने गढ़ीमलहरा में दो खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। यहां खुले में गेहूं रखे होने के कारण गोदामों में रखवाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि यहां गेहूं भण्डारण के लिये पर्याप्त जगह होने के बाद भी गेहूं खुले में रखा है जो बेहत चिंता की बात है। उन्होंने केन्द्र प्रभारी पर इसके लिये नाराजगी भी व्यक्त की। मनकारी में उन्होंने बारदाना खुले में रखा होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि बारदाना भींग जायेगा तो गेहूं खरीदी का कार्य प्रभावित होगा। लवकुषनगर मण्डी में बनाये गये गेहूं खरीदी केन्द्रों पर कोई समस्या देखने को नहीं मिली। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देषित किया कि पहले ऐसे गेहूं का परिवहन करायें जो खुले में रखा हुआ है।  प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्राम पंचायत भवन मनकारी एवं टटम में ग्रामीणों को ग्रामसभा के माध्यम से षासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय लवकुषनगर, ग्राम पंचायत  हरद्वार, उमरया, ज्यौराहा, दिदवारा आदि का जायजा लिया एवं संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बीके सिंह, सीईओ जनपद पंचायत लवकुषनगर, राजनगर एवं नौगांव षामिल हुये।

प्रभारी मंत्री 17 अप्रैल को छतरपुर आयेंगे, जिला योजना समिति की लेंगे बैठक

छतरपुर/15 अप्रैल/जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 17 अप्रैल को प्रातः 8 बजे दतिया से प्रस्थान कर प्रातः 10.35 बजे छतरपुर जिले के ग्राम धमौरा आयेंगे। प्रभारी मंत्री यहां नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार का षुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः 10.50 बजे धमौरा से छतरपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह  ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देष दिये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: