नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

इनरव्हील क्लब डायमण्ड सेवा का मंदिर है, चार्टर मान्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न

नीमच। इनरव्हील क्लब डायमण्ड सेवा का मदिंर है क्योंकि इसमें हम दुसरो के दुख दूर करने की प्रार्थना करते है। हम सकारात्मक सौच के साथ सेवा का प्रयास करे चाहे वह छोटा क्यों नही हो, क्योंकि कण -कण से ही मण बनता है। ये बात इनरव्हील क्लब डायमण्ड की चेयरमेन श्रीमती प्रभा पोखरना ने कही वे इनरव्हील क्लब डायमण्ड के रोटरी सामुदायिक भवन में 15 अपै्रल बुधवार को आयोजित चार्टर उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। श्रीमती पोखरना ने कहा हक चार्टर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद क्लब इंटरनेशनल क्लब की सदस्यता सेवा कार्याे से जुड गए महिला एवं परिवार को सम्भालने के साथ समाज के पीडित वर्ग की सेवा करती है यह सच्ची ईश्वर सेवा है। स्भी से सहयोग से इनरव्हील टीम भावना से कार्य कर रहे है यही क्लब की सफलता है सहयोग से ही मानवता कि सेवा होती है। एकता से ही संगठन समाज की सेवा कर पाता है। इनरव्हील डायमण्ड को नाम पहचान मिली है। संगठन से व्यक्तित्व निर्माण और विराम में सहायता मिलती है। इनरव्हील  क्लब में संगठन की श्रंखला बनी हुई है। इसमें सम्मान के साथ सेवा का अवसर मिलता है। पद पर रहकर क्लब में गर्व नही करे बल्की सरल मित्रतापूर्ण व्यवहार करे क्लब को असत्य से सत्य की ओर ले जाना है। सभी को सुखी करने का प्रयास करे। दुख के कष्ट से हमे शांति मिल सकती है यदि हम दुसरो की शांति के लिए प्रार्थना करे तो हमे आत्मा सन्तुष्टी मिलती है। अध्यक्ष सपना जैन ने कहा कि हम ऐसे सेवाकार्य करे कि असहाय गरीब बच्चों की सेवा कर उन्हे आगे बढाए जरूरतमंदो को उचित समय पर सहायता मिलना चाहिए इसके लिए क्लब का प्रयास सरहानीय है। बाधा से हम सहज होकर आगे बड़े। यदि हम साहस के साथ कार्य करे तो आगे बढ़ते ही जायेंगे। महिलाएं पापड़, बड़ी, सिलाई उद्योग जैसे छोटे छोटे लघु उद्योग का प्रशिक्षण देकर महिलाआंे को सशक्त बना सकते है। क्लब को चार्टर प्रस्तुत करना कानूनी मान्यता मिलती है, इससे सेवा गतिविधियांे में सरलता आ जाती है। वृद्धो की सेवा ही क्लब का लक्ष्य है छोटे बच्चो को शिक्षा दिलाना ही समाज की सच्ची सेवा है। एडीटर संगीता जोशी भी मंचासीन थी।

इनका किया सम्मान
इनरव्हील क्लब डायमण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों द्वारा इनव्हील डिस्ट्रिक चेयर पर्सन श्रीमती  प्रभा पोखरना इनव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अलका खण्डेलवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पार्षद श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती रानीराणा लेखारानी हिंगण, आशा सांभर, संगीता जारोली, मंजु मण्डोवरा, ममता गर्ग, दीपमाला अग्रवाल, रचना गर्ग, अन्नु धानुका आदि को पुष्प प्रदान कर सम्मानीत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा लाईट द पथ विषय पर आधारित चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों द्वारा बनाए गए चित्रो की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे श्रीमती पोखरना ने देखकर कला को और निखारने की बात कही। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश सोडानी, रोटरी क्लब डायमण्ड नीमच के हेमन्त भण्डारी, कमल मंगल, आलोक मालु, महावीर जैन, अल्का मंगल, सुलेखा मित्तल, कोषाध्यक्ष अंजली भण्डारी, आईएसओ श्रीमती अन्जु गोयल, एडीटर दीपिका मित्तल, अर्पीता सोनी, मीणा मुनेत, डिम्पल सोनी, अल्पा सिंहल, तृप्ती गर्ग, लक्ष्मी शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अन्नु गर्ग एवं अन्जु गोयल ने संयुक्त रूप से किया। तथा आभार सचिव अल्का मंगल ने माना। 

स्वागत गीत छाया रहा
इनरव्हील क्लब डायमण्ड के चार्टर वितरण समारोह के दौरान जब क्लब की सदस्य श्रीमती अर्पिता सोनी, डिम्पल सोनी, अल्पा सिंहल एवं ममता सिंहल द्वारा माॅ शारदेय की सरस्वती वंदना, स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जो पुरे कार्यक्रम के दौरान छाया रहा।

जलमंदिर का किया लोकार्पण
इनरव्हील क्लब डायमण्ड नीमच द्वारा महू रोड पर भीषण गर्मी में राहगीरो की प्यास मिटाने के उद्देश्य से जल सेवा प्रकल्प के अंतर्गत फिल्टर पानी की एक जलमंदिर का उद्घाटन डिस्ट्रिक चेयर पर्सन प्रभा पोखरना द्वारा रिबिन खोलकर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सपना जैन, सचिव अल्का मंगल सहित क्लब से समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

मालवीय समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, ग्राम बेगंदा में 16 जोडे विवाह बंधंन मे बंधे  

neemuch news
नीमच 16 अप्रैल 2015, मालवीय बलाई समाज द्वारा ग्राम बेंगदा में गुरुवार 16 अप्रैल को सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें समाज के 16 वर-वधुओं ने दंपत्य जीवन अपनाया। सामुहिक विवाह समिति द्वारा वर-वधुओं को 25 बर्तन पलंग बिस्तर चांदी के आभूषण आदि उपहार सामग्री वितरीत की गई। धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम बेंगदा में मालवीय बलाई समाज के इस विवाह समारोह में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य श्री जगदीश रोकडे, समाज के प्रदेष अध्यक्ष प्रवीण मांगरीया, नीमच जिला संयोजक श्री अशोक खिंची बलाई समाज धार के अध्यक्ष बहादूर सिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य डाॅ. मुकेष मालवीय, श्री झमक लाल परिहार, श्री अमृतलाल मालवीय बदनारा, श्री पेमालाल गेहलोत रतलाम, सांवलिया सौलंकी थंादला, केसर सिंह सौलंकी, छगनलाल तंवर सहित नीमच,मंदसौर,रतलाम,धार, उज्जैन एवं इंदौर के समाज के वरिष्ठजनो ने वर वधुओं को आर्षिवाद प्रदान किया। समिति के संयोजक श्री षंकरलाल मालवीय ने समाजजनों से धीरे-धीरे कुरुतियों का त्याग करने एवं उच्च षिक्षा प्राप्त करने का आवहान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला पंचायत धार के सदस्य श्री रजनीष मालवीय ने विवाह सम्मेलन आयोजन की विस्तृत रुप रेखा प्रस्तुत की। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीष मालवीय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ग्राम बेंगदा में समाज द्वारा 14 वां सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यहां हर साल आयोजित होने वाले बलाई समाज के सम्मेलन में गांव बेंगदा के सभी स्वजातिय बंधु उत्साह पूर्वक सहयोग करते है। प्रारंभ में विवाह स्थल से  सभी वर-वधुओं का चल समारोह निकाला गया जो पूरे गांव का भ्रमण कर विवाह मण्डप में पहूंचा विवाह मण्डप में पंडीत श्री पण्ड्या ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह सम्पन्न करवाया। प्रारंभ में श्री शंकरलाल जी मालवीय ,केषुराम मालवीय, हेमराज मालवीय,  राधेष्याम मालवीय, हीरालाल मालवीय, रामप्रकाष मालवीय, अनोखीलाल मालवीय, आनन्दीलाल मालवीय, भरत मालवीय, धमेन्द्र मालवीय ब्रजलाल सोनगरा, जगन्नाथ खराडी आदि अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश मालवीय ने किया। अंत में राधाकृष्ण मालवीय ने सबका आभार माना।

कोई टिप्पणी नहीं: