कांग्रेस अध्यक्ष अभी सोनिया ही रहें- अमरिंदर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 अप्रैल 2015

कांग्रेस अध्यक्ष अभी सोनिया ही रहें- अमरिंदर

now-sonia-should-be-the-congress-president
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्दी ही पार्टी की कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि अभी श्रीमती सोनिया गांधी को ही पार्टी अध्यक्ष रहना चाहिए। कैप्टन सिंह ने एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में कहा कि श्री गांधी को अभी पार्टी में नंबर दो की भूमिका में उपाध्यक्ष पद पर ही रहना चाहिए। उनका कहना था कि नेतृत्व में तुरंत परिवर्तन नहीं होना चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता कैप्टन सिंह ने कहा कि पार्टी में दो ‘पावर सेंटर’ नहीं होने चाहिए, जैसे सैन्य बलों में भी एक ही केंद्र होता है। 

कांग्रेस में पीढ़ीगत परिवर्तन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा एक दिन में नहीं हो सकता। नयी पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने की खातिर वरिष्ठ नेताओं को एक दिन में किनारे नहीं किया जा सकता। इस सवाल पर श्री गांधी को पार्टी में दस साल हो चुके हैं और उन्हें शीर्ष पद सौंपने का समय आ गया है, कैप्टन सिंह ने विनोदपूर्ण ढंग से कहा कि वह इस स्तर पर ‘ कैप्टन’ हो सकते हैं ‘जनरल’ नहीं। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस के अभियान के दौरान श्री गांधी के अवकाश पर जाने को सही न.न ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष को ई-मेल भेजकर अवकाश पर न.न जाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: