कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्दी ही पार्टी की कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि अभी श्रीमती सोनिया गांधी को ही पार्टी अध्यक्ष रहना चाहिए। कैप्टन सिंह ने एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में कहा कि श्री गांधी को अभी पार्टी में नंबर दो की भूमिका में उपाध्यक्ष पद पर ही रहना चाहिए। उनका कहना था कि नेतृत्व में तुरंत परिवर्तन नहीं होना चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता कैप्टन सिंह ने कहा कि पार्टी में दो ‘पावर सेंटर’ नहीं होने चाहिए, जैसे सैन्य बलों में भी एक ही केंद्र होता है।
कांग्रेस में पीढ़ीगत परिवर्तन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा एक दिन में नहीं हो सकता। नयी पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने की खातिर वरिष्ठ नेताओं को एक दिन में किनारे नहीं किया जा सकता। इस सवाल पर श्री गांधी को पार्टी में दस साल हो चुके हैं और उन्हें शीर्ष पद सौंपने का समय आ गया है, कैप्टन सिंह ने विनोदपूर्ण ढंग से कहा कि वह इस स्तर पर ‘ कैप्टन’ हो सकते हैं ‘जनरल’ नहीं। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस के अभियान के दौरान श्री गांधी के अवकाश पर जाने को सही न.न ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष को ई-मेल भेजकर अवकाश पर न.न जाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें