निकिन तिमैया के आखिरी मिनट के गोल सहित हैट्रिक की बदौलत भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को अपने आखिरी लीग मैच में शनिवार को 4-2 रिपीट 4-2 से पराजित कर दिया और इस जीत की बदौलत अब वह सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक के लिये खेलेगा। एशियाई खेलों का स्वर्ण विजेता भारत खिताबी मुकाबले की होड़ से पहले ही बाहर हो चुका था और विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी को भी उसकी जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये मैच में 3-1 की बढ़त बना ली।
आस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुये स्कोर 3-2 कर दिया लेकिन तिमैया ने मैच के आखिरी और 60 वें मिनट में अकेले अपने दम पर आगे बढ़ते हुये कई खिलाड़ियों को छकाया और फिर गोलकीपर को परास्त कर भारत के लिये चौथा गोल गोल दाग दिया। तिमैया ने इसी के साथ अपनी हैट्रिक भी पूरी की, भारत को शानदार जीत दिलाई , मैन आफ द मैच बने और उनके इस कमाल से अब भारत कांस्य पदक मुकाबले के लिये खेलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें