हमारी सरकार गरीबों को समर्पितः मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 अप्रैल 2015

हमारी सरकार गरीबों को समर्पितः मोदी

our-government-dedicated-to-poor-said-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है और उसके सारे निर्णय तथा नीतियां गरीबों के लिए है। श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आलोचना से डर नहीं है. आप जनता पर भरोसा कीजिए। आप आंख से आंख मिलाकर दिल बात कीजिए। देखिए जनता आपको सिर आंखों पर बिठाएगी। प्रधानमंत्री ने ग़रीबों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और यमन से भारतीय को सुरक्षित भारत वापस लाने के अभियान की चर्चा की है. उन्होंने युद्धग्रस्त यमन से भारतीयों को वापस लाने के लिये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने कहा... मैं जनरल वीके सिंह को सैल्यूट करता हूँ. दुनिया में पहली बार हुआ होगा कि किसी सरकार का एक मंत्री ऐसे खड़ा था जैसे युद्ध के मैदान में खड़ा हो।... उन्होंने मीडिया पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह को संबोधित करते हुए कहा..मीडिया आपकी तस्वीर दिखाए या ना दिखाए इसकी चिंता छोड़ दीजिए, जनता के दिलों में आपने जगह बना ली है।..

प्रधानमंत्री ने अपनी हाल ही की फ़्रांस, जर्मनी और कनाडा यात्राओं की उपलब्धियाँ भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि फ़्रांस भारत को परमाणु रिएक्टर भारत में ही बनाकर देगा जबकि कनाडा पांच साल तक परमाणु ईंधन उपलब्ध कराएगा।आज कांग्रेस भी दिल्ली के रामलीला मैदान में भूमि विधेयक के ख़िलाफ़ किसानों की रैली कर रही है. विपक्षी दल मोदी पर ग़रीब विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं। विपक्ष को जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा...मैंने संसद में अपने पहले भाषण में कहा था कि ये सरकार ग़रीबों को समर्पित है। जब मैंने सरकार को ग़रीबों को समर्पित किया तो विकृत मानसिकता के लोगों ने कहा कि मोदी भूमि विधेयक से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कह रहा है।... उन्होंने कहा... हमारा सपना है कि देश की आज़ादी के 75 साल होने पर देश में हर किसी के पास अपना घर हो. जिनके पास घर नहीं हैं, वो कौन लोग हैं? ये ग़रीब नहीं है क्या? क्या हम किसी टीवी चैनल के मालिक, अख़बार के मालिक या मुकेश अंबानी का घर बनाने की बात कर रहे हैं?

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अफ़सरों सांसदों की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि ग़रीबों की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की बेटियों में अशिक्षा की दर सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा ...अगर मेरे मुसलमान परिवार की बेटियां अशिक्षित हैं तो देश आगे नहीं बढ़ सकता. दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की बेटियाँ अगर अशिक्षित हैं तो देश आगे नहीं बढ़ सकता।... प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति ने देश को तबाह किया है राष्ट्रनीति से ही देश का विकास हो सकता है. हमारी गतिविधि राजनीति के तराजू में नहीं राष्ट्रनीति के तराजू में तोली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चार लाख से अधिक लोग गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ चुके हैं जिससे 200 करोड़ रुपए की बचत होगी। यह पैसा सरकारी खजाने में नहीं डाले जाएंगे. इसे गरीबों को दिया जाएगा. इससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी।

श्री मोदी ने जनधन योजना को सफल बताते हुए इसका श्रेय बैंक कर्मचारियों को दिया और कहा कि उनकी कोशिश गरीब को ताक़त देने की है। इस साल भारत के किसानों मौसम की मार झेल रहे हैं. ग़रीबों को ताक़त इस योजना के तहत गरीबों ने 14 हज़ार रुपए बैंकों में जमा कराए और अब मनरेगा का पैसा सीधे गरीबों के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुक़सान पर मुआवज़ा के नियमों में ढील दी गई है और मुआवजे की राशि डेढ़ गुना कर दी गई है। उन्होंने पार्टी के सांसदों को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार मनरेगा पर अधिक खर्च करेगी और सांसद ये सुनिश्चित करेंगे कि पैसा ग़रीबों तक पहुंचे। श्री मोदी ने कहा... हम चाहते हैं कि गाँव रुपया ज़्यादा आए, गाँव की ख़रीब शक्ति बढ़े।

कोई टिप्पणी नहीं: