तबाह होते किसान की मोदी सरकार को चिंता नहीं : मनमोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 अप्रैल 2015

तबाह होते किसान की मोदी सरकार को चिंता नहीं : मनमोहन

modi-anti-farmer-said-manmohan
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों की समस्याओं को ढाल बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर हमला किया और कहा कि उनकी सरकार किसानों से चुनाव में किए गए वादे पूरा नहीं कर रही है। डा सिंह ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की किसान मजदूर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लगातार किसान विराधी काम कर रही है और अब इस सरकार की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैमौसमी बारिश तथा फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान बेहाल है लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है। उनका कहना था कि सरकार किसान को उचित मूल्य देने की बात करती है लेकिन असलियत यह है कि फसल की कीमत लगातार घट रही है।

डा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2013 में बने भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने के लिए अध्यादेश लायी है। उनका कहना था कि यह अध्यादेश किसान के हित में नहीं है। इसमें की गई व्यवस्था किसान की मर्जी के खिलाफ है और यह प्रयास इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों काे प्रदर्शित करता है इसलिए इसका कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए संघर्ष कर रही है और उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस संघर्ष में कामयाब होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: