नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

राष्टीªय राजमार्ग 75 के परखच्चे उङे सकरिया से नागौद के बीच का काम पूर्ण रूप से बंद  है  पन्ना सतना छतरपुर मार्ग की स्थिति बदतर थोङा सा पानी गिरने पर लग जाता जाम आये दिन हो रही दुर्घटनाए

panna news
पन्ना । म0प्र रोड डब्लमेंट विभाग के उदासीन एंव लापारवाही पूर्ण रवैया के चलते राष्टीªय राजमार्ग 75 ग्वालियर से रीवा की स्थिति बदतर है बमीठा से बेला तक लगभग 150 किमी0सङक निर्माण का कार्य लगभग आठ महीना पूूर्व प्रारंभ हुआ था लेकिन उकत अधिकतर सङक मार्ग  बनाने वाले ठेकेदार द्धारा पुर्व में बनी सङक को  उखाङ तो दिया गया है। लेकिन उकत मार्ग का निर्माण कार्य कुछ किलोमीटरों मे  कछुआ गति से चल रहा है । तथा बीचोबीच सकरिया से नागौद लगभग 50 किलो मीटर का कार्य पूर्ण रूप से बंद है आखिर क्यो एंव जानकारी के अनुसार बताया गया है कि  उकत स्थान पर पेटी ठेकेदार  के रूप सकरिया से नगौद तक सङक निर्माण का कार्य कार्य हैदराबाद की कंपनी टी0एन0 आर0 सङक निर्माण कंपनी द्धारा कराया जा रहा था तथा उकत कंपनी द्धारा सकरिया के पास अपना केम्प भी बना रखा था । लेकिन बताया जाता हे कि उकत सङक निर्माण कंपनी को मुख्य ठेका लेने वाली कंपनी द्धारा समय पर राशि उपलब्ध नही कराई कराई गई जिससे उकत निर्माण कंपनी कर्ज के बोझ में भारी दब गई थी और वह रातो रात अपना समान समेट कर भाग गई । स्थानिय लोगो व्यापारियों एंव काम करने वाले कर्मचारियों का भी लाखो  रूपये की लेन दारी चढाकर चम्पत हो गये बहेरहाल इस कारनामे की सजा स्थानियों लोगो को भोगनी पङ रही है।  क्योकि पन्ना सतना मार्ग निर्माण न होने के कारण पन्ना जिले का आवागमन बुरी तरह से अवरूद है तथा बेमोसम हो रही बरसात से इस राष्टीय राज मार्ग पर आये दिन जाम लगा रहता है।तथा दुघर््ानाये घटित हो रही है मार्ग निर्माण की मानीटिंरिग करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों कही कोई अता पता नहीं चल रहा है। एम0पी0आर0डी0सी के अधिन हो रहे निर्माण कार्य से संबंधित वरिष्ट अधिकारियों के निकमम्मे पन के चलते इस क्षेत्र की जनता को भारी कष्ट भोगना पङ रहा है। पन्ना जिले का व्यापार सतना एंव छतरपुर से ही होता है लेकिन दोनो और संे सङक निर्माण कार्य मंद गति से चलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पङ रहा  है । रेलवे विहीन पन्ना जिले के लोगंो को यदी बाहर जाना है तो सतना से ही रेल  मार्ग  हैं । 

मंत्री सांसद विधायक है मौन प्रभारी मंत्री ने भी बदला सडक मार्ग 
सतना से पन्ना आने के लिये यहीं एक महत्वपुर्ण सङक मार्ग है। जिससे भोपाल से आने वाले जन प्रतिनिधि पन्ना आते है  लेकिन उकत  जन प्रतिनिधि भी मौन साधे हुये है। म0प्र सरकर में केबिनेट मंत्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना विधानसभा क्षेत्र से विधायक है   जो अक्सर  रेवांचल एकसप्रेस से सतना आकर पन्ना आती है  लेकिन उक्त सङक मार्ग के संबंध में लगता है संबंधित ठेकेदार एंव अधिकारियों के  रवैये को सुधारने   की जहमत क्यो नही उठाती तथा वापिस सङक मार्ग से वह स्वंय ही मार्ग  बदल देती है तथा कटनी रेलवे से भोपाल रवाना हो जाती है । प्रभारी मंत्री ने भी बदला सङक मार्ग आम जनता की भारी  परेशानी की समस्या हल कराने में सासंद आम जन प्रतिनिधियों की कोई रूची नही है। वह तो सिर्फ अपनी औपपारिकता पूरी करते है ग्त दिवस पन्ना भृमण पर आये प्रदेश के वन मंत्री एंव प्रभारी मंत्री गोरी शंकर  शेजवार जो सङक मार्ग से पन्ना पंहुॅचे सङक की खस्ता हालत से उन्हेे परेशानी हुई तो उन्होने जाते समय मार्ग ही बदल दिया तथा सतना से न जाकर रेपुरा से होते हुये कटनी से भोपाल के लिये रवाना हो गये लेकिन उन्होने भी सतना पन्ना सङक मार्ग की  बदतर हालत  के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से कोई पूछतांछ नहीं की गई  है   इसी प्रकार खजुराहो क्षेत्र के सासंद नागेन्द्ध सिंह जिनका ग्रह निवास नागौद है तथा इसी सङक मार्ग से अधिकतर आते -जाते है उसके बावजूद राष्टीय राजमार्ग 75 के संबंध में  जल्द बनवाने के  प्रयास करना चाहिये थे। लेकिन लगता है कि उनके द्धारा भी कोई विषेश रूची नहीं ली जा रही है आम लोग तो इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर इस मार्ग का निर्माण कराने वाली एंजेसी कोन है। क्षेत्र ेक नागरिको ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से उक्त सङक मार्ग केा जल्द बनाने की मांग की ।    

आवास योजना में चल रही कमीशनखोरी, हितगा्रही ने एसडीयम से की शिकायत , किश्त के एवज में लगता है कमीशन

पन्ना । एक तरफ प्राकृतिक आपदा किसानों के भविष्य का बंटाढार किये हुये है।  तोदूसरी तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार अपनी बेहतर प्रशासनिक व्सवस्था का ढिंढोरा पीटकर खुद की पीठ थपथपा रही है। किसानों को राहत राशि बांटने कही सरकारी बैंक तो कहीं मध्य भारत बैंक का सहारा ले रही हैं । वहीं दूसरी और उक्त बैंको के मुलाजिम मैनेजर व कैशियर कमीशन से अपनी तिजोंरिया भर रहे हैं । ऐसा नही ं है कि इसकी शिकायतें न होतीं हो । एसडीयम,कलेक्टर तो दूर सीएम हेल्पलाइन में कई शिकायतें करने  के बाद भी मामला सिफर है तो सवाल उठता है कि गुनौर के इन  बैंको मंें खुलेआम राशि गायब करने कमीशन लेने का बेरोक -टोक खुला खेल  आखिर किसकी मर्जी व मिलीभगत का परिणाम है। ज्ञात हो कि मध्यभारत गा्रमीण बैंक शाखा गुनौर में पदस्थ कैशियर व बैंक मैनेजर की कमीशनखोरी के चलते सौखीलाल पिता जीवा काछी उम्र  45 वर्ष ने एसडीएम गुनौर को प्रस्तुत शिकायति पत्र में यह उल्लेख किया हैकि मुझे इंदिरा आवास योजना से एक लाख रूपया स्वीकृत हुए। जिसकी किश्त दिनांक 20मार्च 2014 को 20000रूपया, 31 अक्टूबर 2014  को 9000 रूपया 31 दिसम्बर 2014 को 37000 रूपया, यानि पहली व आखिरी किश्त देते समय 3-3 हजार रूपया एंव 8 हजार एक किश्त से काट लियेे एंव अन्तिम किश्त लेने पहुचां तो सुदामा प्रसाद कहता है कि मुझसे एक लाख रूपया कर्ज ले लो देते रहना जब तुम्हारी किश्त मिलेगीं चुका देना अभी तो फण्ड नही। सोखी लाल नंे कहा है साहब जिसनें मकान निर्माण नहीं किया उसकी पूरी किश्त मिल गयी मैंने नियम से काम कराया अब कार्य अधूरा हैं । अगर राशि नहीं मिलेगी तो काम कैसें करूंगा तो सुदामा प्रसाद कहता है कि बिना खर्चपानी के किश्त नहीं मिलती यहां से लेकर उपर तक देंना पङता है। एसडीयम गुनौर नें आवेदन पत्र में बैंक प्रबन्धक को टीप किया है मगर सवाल है कि आखिर किसानों के बैंक कहे जानें वाले इन माफियाओं के घरोंदो में आये दिन कमीशनखोरी का खेल चलता है। सहकारी बैंक से रूपये गायब होते  है शिकवा शिकायतें जनसुनवाई से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक चलती है मगर क्या किसी कर्मचारी के उपर जांचपरान्त ठोस कार्यवाही हुई नहीं । क्यांेकि कहीं न कही संरक्षण की फसल से होने वाला फायदा मातहतों की खुशामद में चार  चांद लगाता है। तभी तो नही  होती कार्यवाही सोखीलाल का कहना है कि मेरा परिवार भुखां  मरने को  है। में इस आवास की किश्तों के झमेल मे मजदूरी करने नही जा पाया अगर मेरा परिवार भूखां मरा कोई हादसा हुआ तो इसकी सम्पूर्ण जबाबदारी प्रशासन पन्ना की होगी ।

राष्ट्रीय राज मार्ग पर चल रही शराब दुकान उच्च न्यायालय के आदेश को नही मान रहे जिले के अधिकारी कमीशन के चक्कर मे चल रहे अवैद्य कारोबार 

पन्ना जिले में प्रशासनिक अधिकारी मनमानी पर उतारू है जिले के आला अधिकारी शासन के आदेश निर्देश रद्दी की टोकरी में डालकर कार्य कर रहें है तथा शासन के नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। इस जिले के अधिकरी अब तो माननीय उच्च न्यालय के आदेश निर्देशों को भी पलिता लगाने में नही चूक रहे है। मध्य प्रदेश उच्च न्यालय जबलपुर द्वारा समस्त कलेक्टरों एवं जिला आवकारी अधिकारीयों को सक्त निर्देश जारी किये गये थे की प्रदेश के किसी भी स्थान पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारें 350 किट के आस पास की दूरी पर कोई भी देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान नही खोली जायें यदि इस प्रकार कोई दुकान राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे पाई जाती है तो सबंधित जिले के आवकरी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाऐगी लेकिन पन्ना जिला में माननीय उच्च न्यालय के आदेश केा जिला आवकरी अधिकरी बी.आर.बैध ने ढेगा दिखाते हुये मोहन पुरावा कटनी सतना मार्ग पर धड़ल्लो से अंग्रेजी शराब दुकान सरे आम चल रही है। ठेकेदार को लाभ पहुचाने के उद्देश से आवकरी अधिकरी द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही मुख्य रोड पर शराब बिर्की होने से निकलने वाले वाहन चालको को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है जिससे वाहन चालने बाले चालक शराब के नशे में वाहन चलाते है तथा आय दिन सड़क दुरघटनाये हो रही है और इन दुरघटनाओं में अनेक परिवारों के सदस्यों को कालकवलित होना पड़ता है। लेकिन लगता है इससे आवकरी अधिकरी एवं ठेकेदार को कोई फर्क नही पड़ता क्योकि उक्त लोगो को अपनी कमाई से मतलव है आवकारी विभाग के मध्यम से प्रदेश सरकार को अपना राजस्व बढाना मुख्य उद्देशय है लगता है प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नही है गोर तलब है कि पन्ना जिले में आवकरी अधिकारी से संरकक्षण मे अनेक स्थानों पर शराब की दुकाने अवेध स्थानों पर चल रही है पन्ना जिला मुख्यालय पवित्र नगर होने के बावजूद इस क्षेत्र में भी शराब की दुकाने सनचालित हो रही है। स्थानिय लोगो ने अनेको बार इस बात का विरोध किया लेकिन आवकारी अधिकारी के कानों में जू तक नही रेंग रही वह तो सिर्फ ठेके दारों से कमिसन लेने में मदमस्त है नगर के लोगों ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश आवकारी आयुक्त मध्यप्रदेश तथा कलेक्टर पन्ना से कार्यवाही करने की मांग की है  ईनका कहना है,- उक्त दुकान राष्ट्ीय राजमार्ग पर चल रही है जिसे हटाने के निर्देश संबंधित ठेके दार को दिये गये है ठेकेदार द्वारा अन्य स्थान पर दुकान तलाशी जा रही है-बी आर बैद्य जिला आबकारी अधिकारी पन्ना। 

जिला पंचायत की स्थाई समितियो का निर्वाचन संम्पन्न देर रात तक चलती रही कार्यवाही गहमा गहमी के बीच समितियो का हुआ गठन-

पन्ना- जिला पंचायत पन्ना की स्थानीय समितियांे का निर्वाचन पीठासीन  अधिकारी अपर कलेक्टर अनिल खरे द्वारा कराया गया मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 के उपबन्धो के तहत कराया गया समितिया ईस प्रकार गठित की गई क्षि समिति- श्री मती सीमा साह प्रहलाद लोधी केशव प्रताप सिंह श्री मती गिरजा बाई जगदीश सिंह श्री मती माया यादव  शिक्षा स्थाई समिति- काली शरण जगदीश सिंह प्रहलाद लोधी श्री मती ममता शर्मा श्री मती सीमा शाह संचार तथा संकर्म समिति-श्री मति ममता शर्मा जगदीश सिंह यादव श्री मती माया यादव कुमारी मीना कबीर पंथी प्रहलाद लोधी काली शरण सहिकारता उद्वोग समिति- श्री मती कमला बाई आदिवासी केशव प्रताप सिंह श्री मती पूनम सपेरा श्री मति माया सिंह कुमारी मीना कबीर पंथी श्री मती गिरजा बाई स्वास्थ एवं महिला बाल कल्याण समिति- श्री मती गिरजा बाई श्री मती माया यादव श्री मती पूनम सपेरा श्री काली शरण श्री मती कमला बाई केशव प्रताप सिंह  वन समिति- श्री मती कमला बाई श्री मती पूपम सपेरा श्री मती माया सिंह श्री मती सीमा शाह कुमारी मीना कबीर पंथी। को विभिन्न समितियो मे सदस्य बनाया गया है जो संबंधित विभागो की बैठको मे भाग लेंगंे जिला पंचायत की छह समितियो मे वन समिति में केवल महिलाओ को ही सदस्य बनाया गया है।

हीरो की नीलामी 27 से 30 अप्रैल तक 

पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 142 नग हीरो की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बताया कि नीलामी 27 से 30 अप्रैल 2015 तक की जाएगी। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से एक बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे हीरो की बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 142 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 136.44 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 57 लाख 46 हजार 983 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। गोर तलब है कि हीरो की नीलामी इसलिए की जा रही है की पूर्व में एक हितग्राही पंखी जडिया जिसंे  सात केरेट का हीरा मिला था और वह हीरा इ्र्रक्कीस लाख में एक व्यापारी को बेंचा गया था लेकिन उक्त व्यापारी खरीदने के बाद भी उक्त हीरे को नही ले गया इस लिए पुनः हीरो की नीलामी कराई जा रही है।

पन्ना टाइगर रिर्जब मे बाध उत्सब शुरू टी-1 के शाबक जन्मोत्सब के अवसर पर निकली विशाल रैली  सभी टाइगर रिर्जब प्रमुखो को न्यौता पन्ना मे जल्द बनेगा बाधो का शिक्षा अध्यन केन्द्र बाध देगा पन्ना के लोगो को रोजगार 

पन्ना  पन्ना में आज टाईगर रिजर्व तथा जिले के समस्त वन अमला एवं नगर के गणमान नागरिको स्कूलो के शिक्षकेा क्षात्र-क्षात्राओं द्वारा बाघ जन्म उत्सव के अवसर पर स्थानीय क्षत्रसाल पार्क से विशाल रैली नगर में निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखा कर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव फिल्ड डायरेक्टर श्री निवास मूर्ति तथा विश्व प्रक्ति निधि के महा सचिव रवि सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया उक्त रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः छत्रसाल पार्क आ कर समाप्त हूई आपको बताए की  आपने अपने माॅ -पिता और अपने भाई बहन को जन्मदिन मनाते तो खूब देगा होगा लेकिन आज हम आपको यह ऐसा जन्मदिन दिखायगे जो जंगल के राजा बाध का है जी हाॅ तो चैकिये मत ये पन्ना मे जन्म सबसे पहले टी1 बाधिन के 4 शाबको का जन्म जिनके कुनबे से आज टाइगर रिर्जब मे 35 बाध हो गये है और यह टाइगर रिर्जब आबाद हो गया है पन्ना टाइगर रिर्जब इसे बाध उत्सब के रूप मे मना रहा है जिसमे प्रदेश के सभी टाइगर प्रमुखो के साथ पन्ना के स्कूली छात्र-छात्राओ और गणमान्य नागरिको के साथ आम लोगो के सहयोग से मनाया जा रहा है जिसमे तमाम प्रकार के आयोजन किये गये है पन्ना टाइगर रिर्जब मे एक बार रिलोकेशन सफल रहा और बाडे मे पली बढी टी1 बाधिन को ज्रगली बनाने का आयाम सथापित किया गया और आज के ही दिन अप्रैल 2010 को टी1 बाधिन ने पहले 4 शाबको को जनम दिया जिसमे 2 बच्चे म्रत हो गये और 2 जीबित है और आज का दिन पन्ना टाइगी रिर्जब के लिये मील का पत्थर साबित हुआ बच्चे ने इस असमरणीय पल को देखा तो कहा कि अभी तक धर के सब लोगो का जन्मदिन देखा लेकिन आज पहली बार बाध का जनमदिन देखा बडा अचछा लगा पन्ना टाइगर रिर्जब ने प्रदेश के सभी टाइगर रिर्जब प्रमुखो को न्यासैता दिया पन्ना आकर कहा कि बडा ही अदभुत क्षण है यह हमारे देश के लिये बहुत बडी बात है बाध बिहीन हाने के बाद प्रदेश ने टाइगर रिर्जब का दर्जा खो दिया लेकिन ऐसे मे यहाॅ काम करना कोई चुनोती से कम नही था लेकिन इस चुनौती को स्बीकार करने बाले एक यहाॅ के तत्तकालीन अधिकारी विक्म सिंह परिहार का कहना है कि बह क्षण को शब्दो मे बयाॅ नही कर सकते 5 साल मे 35 बाध हुये है अभी जल्द 50 भी होगे बही पन्ना टाइगर प्रमुख का कहना है कि पन्ना के लोगो को रोजगार ही पन्ना के बाध देगे पन्न मे बहुत जल्द एक बाध अध्यन केन्द्र आयेगा जहाॅ लोग बाधो के बारे मे शिक्षा ग्रहण करेगे टाईगर रिजर्व के प्रती लोगो को जागरूक करना है कि लोगो को राष्टीय पशु का सम्मान और सरक्षण की सिर्फ जरूरत है बाकई जिस तरह से बाध बिहीन हो चुके टाइगर रिज्रब मे एक बार फिर बाधो की दहाड सुनाई देने लगी है अब टाइगर रिर्जब पन्ना के लोगो को रोजी-रोटी देकर उन्हे रोजगार मूहैया करायेगा जो आने बाले समय मे एक अच्छी पहल होगी 

शराब दुकान बंद कराने को लेकर हुआ जम कर हंगामा महिलाये धरने पर बैठी 

पन्ना मे एक बार फिर महिलाओ ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शराब दुकान के बाहर ही परिबार सहित धरने पर बेठ गई है दरअसल इन महिलाओ की मंाग है कि आगरा मोहल्ले मे शराब की दुकान पूर्णता बंद कर दी जाये दरअसल ज्ञात हो की उक्त दुकान को हटाने के लिए स्थानीय पार्षद एवं बार्ड की महिलाओं ने पूर्व में आज से 15 दिन पहले प्रशासन को ज्ञापन देकर शराब की दुकान हटाने की मंाग की थी उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था की 15 दिन बाद दुकान को यहाॅ से हटा दिया जायेगा लेकिन आज तक शराब दुकान यहाॅ से नही हट पाई ऐसे मे यहाॅ के पार्शद भी इन लोगो के समर्थन मे उतर आये है लोगो का कहना है की प्रशाषन में द्वारा जब तक शराब दुकान नही हटाई जायेगी हम यही दुकान के सामने धरना देंगें तथा शराब दुकान में आग लगा देंगें अब  देखना है प्रशाषन क्या कार्यवाही करता है।

महेबा का आदर्श ग्राम के रूप में करें विकास-सांसद श्री सिंह
  • महेबा में समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे कराएं-कलेक्टर
panna news
पन्ना 16 अप्रैल 15/सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल ग्राम पंचायत महेबा के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद खजुराहो क्षेत्र श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता में सांसद आदर्श ग्राम योजना शामिल है। इसमें जिले के महेबा गांव को शामिल किया गया है। महेबा का आदर्श ग्राम के रूप में विकास करें। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अनुसार निर्माण कार्य कराएं। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, गांव की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, कृषि के विकास, वृक्षारोपण तथा तालाबों के सुधार में विशेष ध्यान दें। सांसद श्री सिंह ने कहा कि गांव के प्रवेश द्वार पर पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है। जिसमें हाईस्कूल का पुराना भवन तथा कुछ अन्य भवन हैं। इसमें नवीन हाईस्कूल भवन, ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक भवन एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना बनाएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग इसके लिए प्लान एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। गांव मंे पेयजल के लिए स्थापित 49 हैण्डपम्पों तथा नलजल योजना से जलापूर्ति की जा रही है। इन्हें गर्मी में भी चालू रखें। गांव मंे स्थित प्राचीन किले की मरम्मत तथा साफ सफाई करने एवं उसके समीप स्टेडियम निर्माण की कार्ययोजना बनाएं। गांव के मुख्य मार्ग तथा गुनौर-महेबा मार्ग में वृक्षारोपण के लिए भी प्रयास करें। सांसद ने अधिकारियों को तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि महेबा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 3 वर्षीय कार्ययोजना तैयार की गई है। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं। कार्यपालन यंत्री आरईएस गांव के प्राचीन तालाब के सुधार तथा सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करें। जिला शिक्षा अधिकारी राष्ट्रीय शिक्षा योजना से हाईस्कूल भवन निर्माण के प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। सहायक संचालक उद्यानिकी गांव में वृक्षारोपण तथा 5 वर्षाे तक रोपित पौधों की सुरक्षा की कार्ययोजना बनाएं। सांसद जी द्वारा आवंटित 10 लाख रूपये की राशि से गांव में 59 सोलर लाईट लगाई जा रही हैं। इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्र निर्माण, शांति धाम निर्माण तथा शिक्षकों की रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

राहत राशि आवंटित

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिले में प्राकृतिक आपदा पीडितों को राहत राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने दो तहसीलों को राशि आवंटित कर दी है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार तहसील पवई को एक लाख 50 हजार रूपये तथा तहसील देवेन्द्रनगर को तीन लाख रूपये आवंटित किए गए हैं। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को प्राकृतिक आपदा से जनहानि एवं पशु हानि के प्रकरणों को तत्काल मंजूरी देते हुए राहत राशि के वितरण के निर्देश दिए हैं। 

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 25 अप्रैल से 31 मई 2015 तक मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जाने का निश्चय किया गया है। प्रशिक्षण शिविर शहरी एवं ग्रामीण स्तर तथा विशेषकर विकासखण्ड मुख्यालय स्तर के खेल मैदान एवं वर्ष 2008-09 एवं 2009-10 के चयनित पायका क्रीडा केन्द्रों में शिक्षा विभाग के क्रीडा निरीक्षकों, व्यायाम निर्देशकों तथा संघ संस्थाओं के सहयोग से चलाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय स्तर पर जन सहयोग दान दाताओं द्वारा खिलाडियों को पौष्टिक आहार, ठंडा पानी, नास्ता एवं खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा सकती है। शिविर में वालीबाल, फुटबाल, खोखो, कबड्डी, एथलेटिक्स, जूडो, कराते, बाॅलथ्रो, बेडमिंटन, बास्केटबाल, हाॅकी एवं टेबल टेनिस आदि खेलों का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के समस्त खेलों से जुडे खिलाडियों बालक-बालिकाओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रातः एवं सांयकाल खेल प्रशिक्षणों में भाग लें। खेलों का प्रशिक्षण अनुभावी प्रशिक्षकों एवं खिलाडियों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को उनके संघ, संस्था, शैक्षणिक संस्थाओं में होने वाले खेलों में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इच्छुक बालक-बालिकाएं खेल मैदानों पर पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें। जिन विद्यालयों में शिक्षा विभाग से क्रीडाश्री का प्रभार दिया गया है ऐसी संस्थाएं अनिवार्य रूप से शिविर लगाएंगे। शिविर लगाने की जानकारी खेल एवं युवक कल्याण कार्यालय पन्ना को प्रेषित करेंगे। 

समर्थन मूल्य पर 85125 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 1398 पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 85125 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जा रही है। अब तक खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. पहाडीखेरा में 2026.50 क्विंटल, बृजपुर में 3398.50 क्विंटल, जनकपुर में 6436.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 9031 क्विंटल, राजापुर में 4151.50 क्विंटल, बिरवाही में 2855.50 क्विंटल, रैगढ में 1553 क्विंटल, अमानगंज में 3074.50 क्विंटल, गुनौर में 3124.50 क्विंटल, सलेहा में 1610.50 क्विंटल, सिमरिया में 3175 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। इसी प्रकार प्रा.स.स. रैयासांटा में 486.50 क्विंटल, शाहनगर में 130 क्विंटल, बोरी में 368.50 क्विंटल, रैपुरा में 178 क्विंटल, जवा.प्रा.स.स. देवेन्द्रनगर में 9757.50 क्विंटल, विपणन संस्था गुनौर में 11158.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बराछ में 2534 क्विंटल, ककरहटी में 3015.50 क्विंटल, कमताना में 2326.50 क्विंटल, द्वारी में 2541 क्विंटल, कृष्णगढ में 947.50 क्विंटल, मोहन्द्रा में 1456 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति पगरा में 560.50 क्विंटल, झरकुवा में 5410.50 क्विंटल, महेबा में 2630 क्विंटल, सुनवानीकला में 927.50 क्विंटल तथा मुडवारी में 260 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का नियमित रूप से उठाव करके उसका भण्डारण किया जा रहा है। गेंहू उपार्जन 2 अप्रैल से 26 मई 2015 तक किया जाना निर्धारित किया गया है। 

जिला पंचायत की स्थाई समितियां गठित

पन्ना 16 अप्रैल 15/नवनिर्वाचित जिला पंचायत की 6 स्थाई समितियों का गठन कर दिया गया है। एडीएम तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर अनिल खरे द्वारा समितियों के गठन की कार्यवाही सम्पादित की गई। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत की गई। जिला पंचायत सभागार में सम्पादित समिति गठन की कार्यवाही के बाद प्रत्येक समिति में 6-6 जिला पंचायत सदस्य शामिल किए गए। कृषि स्थाई समिति में श्रीमती सीमा शाह, श्री प्रहलाद लोधी, श्री केशव प्रताप सिंह, श्रीमती गिरजा बाई, श्री जगदीश सिंह तथा श्रीमती माया यादव को शामिल किया गया है। शिक्षा स्थाई समिति में श्री कालीशरण, श्री जगदीश सिंह, श्री प्रहलाद लोधी, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती सीमा शाह को शामिल किया गया है। जिला पंचायत की संचार तथा संकर्म स्थाई समिति में श्रीमती ममता शर्मा, श्री जगदीश सिंह यादव, श्रीमती माया यादव, कु0 मीना कबीरपंथी, श्री प्रहलाद लोधी तथा श्री कालीशरण को शामिल किया गया है। जिला पंचायत की सहकारिता तथा उद्योग समिति में श्रीमती कमला बाई आदिवासी, श्री केशव प्रताप सिंह, श्रीमती पूनम, श्रीमती माया सिंह, कु0 मीना कबीरपंथी तथा श्रीमती गिरजा बाई को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति में श्रीमती गिरजा बाई, श्रीमती माया यादव, श्रीमती पूनम, श्री कालीशरण, श्रीमती कमला बाई आदिवासी तथा श्री केशव प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। वन स्थाई समिति में श्रीमती कमला बाई आदिवासी, श्रीमती पूनम, श्रीमती ममता शर्मा, श्री माया सिंह, कु0 मीना कबीरपंथी तथा श्रीमती सीमा शाह को शामिल किया गया है। इस समिति की सभी सदस्य महिलाएं हैं। 
 
जिला योजना समिति का पुर्नगठन 23 अप्रैल को

पन्ना 16 अप्रैल 15/नगरीय निकाय तथा जिला पंचायत के निर्वाचन सम्पन्न हो गए हैं। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण कर लिया गया है। पन्ना जिले की जिला योजना समिति का इन्ही सदस्यों के बीच से निर्वाचन करके पुर्नगठन किया जाएगा। इस संबंध में एडीएम तथा पीठासीन अधिकारी अनिल खरे ने बताया कि मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम के प्रावधानों के तहत योजना समिति के पुर्नगठन की कार्यवाही 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में की जाएगी। जिला योजना समिति की कुल सदस्य संख्या 15 निर्धारित है। इसमें जिला पंचायत सदस्यों से 10 सदस्य तथा नगरीय निकायों के पार्षदों से 2 सदस्य चुने जाएंगे। इनमें नगरपालिका पन्ना के पार्षदों से एक सदस्य तथा एक सदस्य का चुनाव शेष 5 नगर परिषद के पार्षदों से किया जाएगा। श्री खरे ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। दाखिल नाम निर्देशन पत्रों की जांच 12 बजे से 12.30 बजे तक होगी। सदस्य दाखिल नामांकन पत्र दोपहर एक बजे तक वापस ले सकते हैं। दोपहर एक बजे से 2 बजे तक मतदान की तैयारी की जाएगी। आवश्यकता होने पर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद दोपहर बाद 3 बजे से मतगणना करके परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए आयोजित सामूहिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रत्येक सदस्य को जिला पंचायत सदस्य अथवा नगरीय निकाय के पार्षद के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।  

ओला प्रभावित किसानों की सूची वेबसाईट पर अपलोड

पन्ना 16 अप्रैल 15/जिले में ओलावृष्टि तथा अतिवृष्टि के कारण पवई, सिमरिया एवं अमानगंज क्षेत्र के 61 गांव में फसलों को व्यापक हानि हुई है। इनका सर्वेक्षण राजस्व, कृषि, सहकारिता तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा किया गया है। सर्वेक्षण सूची को संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रकाशित करके उसमें दोव आपत्तियां प्राप्त की गई हैं। इनके निराकरण के बाद अंतिम सर्वेक्षण सूची जारी कर दी गई है। प्रभावित किसानों की सूची पन्ना जिले की वेबसाईट ूूूण्चंददंण्दपबण्पद  पर अपलोड कर दी गई हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने बताया कि सर्वेक्षण में 45 ग्रामों के 6814 किसानों के 6527 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल हानि को शामिल किया गया है। किसान वेबसाईट पर इसका विवरण देख सकते हैं। प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को 20 मार्च तक राहत राशि का किसानों के बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा। अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को सभी तहसीलदार निर्धारित तिथि तक राहत राशि का भुगतान करें। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि 11 अप्रैल से जिले में लगातार वर्षा हुई है। इससे किसानों की खेत में कटी हुई फसल अथवा खलिहान में रखी फसल को यदि हानि हुई तो उसका भी शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार तत्काल सर्वेक्षण करें। सभी तहसीलदार सर्वेक्षण करते समय क्षतिग्रस्त फसलों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराएं। 

कोई टिप्पणी नहीं: