टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

कलेक्टर श्री शर्मा जनगणना रजत पदक से सम्मानित

tikamgarh news
टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा को जनगणना 2011 के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में जनगणना रजत पदक से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत की जनगणना 2011 के दौरान असाधारण उत्साह एवं उच्च कोटि की सेवाओं के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति द्वारा यह रजत पदक प्रदान किया गया है। यह जनगणना पदक एवं प्रमाण-पत्र जनगणना कार्य निर्देशालय, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि द्वारा श्री शर्मा को आज प्रातः प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश राज्य में जनगणना 2011 के दौरान प्रमुख जनगणना अधिकारी के रूप में जिला खरगौन में श्री शर्मा द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति की ओर से श्री शर्मा को जनगणना रजत पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

बाल विवाह: एक सामाजिक कलंक, लाडो अभियान की अभिनव पहल

टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान ने बताया है कि बाल विवाह से संबंधित सामाजिक कुप्रथाओं और मानसिकता में बदलाव लाने के उद्देश्य से वर्ष 2013 से महिला सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लाडो अभियान प्रारंभ किया गया है। लाडो अभियान मुख्यतः संवेदन अभिमुखीकरण की संकल्पना के आधार पर समाज को संवेदनशील बनाने, बाल विवाह के दुष्परिणाम इंगित करने तथा बालक/बालिका के लिये एक स्वस्थ, बेहतर तथा जिम्मेदार जीवन के स्वप्न को साकार करने के पथ पर कार्यरत है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मध्यप्रदेश के विजन डाक्यूमेंट में लाडो अभियान को प्राथमिकता दी गई है तथा मध्यप्रदेश से इस कुरीति के कलंक को मिटाने का प्रण 2013 में लाडो अभियान की शुरूआत के साथ लिया गया है। लाडो अभियान का मुख्य उद्देश्य म.प्र. को बाल विवाह रहित प्रदेश बनाना तथा शिशु मृत्य दर/मातृ मृत्यु दर में इस कुरीति के कारण होने वाले वृद्विमान को कम करना है। लाडो अभियान अंतर्गत प्रत्येक वार्ड, ग्राम तथा ग्राम पंचायतों में कोर ग्रुप का निर्धारण तथा चयन महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया है, ताकि दूर दराज के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई जा सके। प्रदेश में तथा संपूर्ण उत्तर भारत में अक्षय तृतीया या आखा तीज को धार्मिक पर्व से अधिक सामूहिक विवाह के अवसर के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर बाल विवाह की प्रत्याशा/संभावना प्रबल रहती है। अतः महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा सर्वसामान्य से अपील है कि वह किसी भी रूप से बाल विवाह को प्रोत्साहित न करें तथा किसी भी रूप में बाल विवाह से संबद्ध न हों। महिला सशक्तिकरण विभाग टीकमगढ़ द्वारा सघन अभियान के माध्यम से बाल विवाह पर निगरानी तथा रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। इस पहल में हिस्सेदार बनकर जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाएं तथा आने वाले पीढि़यों के लिये एक बेहतर भविष्य को साकार करने के स्वप्न में सहायक बनें।

जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थायी समितियों का गठन 20 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय टीकमगढ़ श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 47 की उपधारा 2 के अनुसार जिला पंचायत टीकमगढ़ की स्थायी समितियों के गठन हेतु 20 अप्रैल  2015 को बैठक आयोजित की गई है। इस हेतु प्रात:11 बजे से जिला पंचायत टीकमगढ़ के सभाकक्ष में गठन की कार्यवाही की जाना है। 

जनपद पंचायतों के सम्मिलन 17 अप्रैल को 

टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के तहत जिले की नव निर्वाचित समस्त छः जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थायी समितियों का गठन किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों नियम 1994 के नियम 6 के प्रावधानों के तहत जनपद पंचायतों की स्थायी समितियों के गठन/निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पीठासीन अधिकारी नियत पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों की बैठक कर स्थायी समितियों का गठन/निर्वाचन पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत करवाकर गठित समितियों की सूची कार्यालय को भिजवायेंगे। तदनुसार टीकमगढ़ जनपद हेतु श्री एस.एल. सोनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बल्देवगढ़ हेतु श्री प्रियंक मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जतारा एवं पलेरा हेतु श्री बी.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर हेतु श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस हेतु बल्देवगढ़, पृथ्वीपुर एवं पलेरा में 16 अप्रैल को सम्मिलन आयोजित किये गये तथा टीकमगढ़, निवाड़ी एवं जतारा में 17 अप्रैल को सम्मिलन आयोजित किये जायेंगे। 

शाला त्यागी या अप्रवेशी बालक-बालिकाअ¨ं के एक मई से समर केम्प लगेंगे                                                      
टीकमगढ़, 16 अप्रैल 2015। आगामी एक मई से प्रदेशभर में चल रहे सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बालिका छात्रावास अ©र आवासीय बालक विद्यालय¨ं में शाला त्यागी या अप्रवेशी बालक-बालिकाअ¨ं के लिये समर केम्प लगाये जायेंगे । ये शिविर एक मई से आरंभ ह¨ंगे अ©र 15 जून तक चलेंगे। ऐसे स्थान जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास अ©र आवासीय विद्यालय संचालित हैं, वहां विकासखंड स्तर पर जनशिक्षक¨ं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य¨ं तथा जनप्रतिनिधिय¨ं का उन्मुखीकरण कर शाला त्यागी बालक-बालिकाअ¨ं  क¨ इन शिविर¨ं में शामिल ह¨ने के लिये प्रेरित किया जायेगा। न© वर्ष से अधिक आयु वाले बालक-बालिकाअ¨ं क¨ इन केम्प में भाग लेने हेतु प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा।ऐसे बालक-बालिकाएं ज¨ दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित हैं या अन्य निरूशक्तता के कारण विद्यालय नियमित नहीं आ पाते उन्हें इन शिविर¨ं में लाने के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। प्रवेश के लिये इन बालक-बालिकाअ¨ं का शैक्षणिक टेस्ट लिया जायेगा। इसे बेस लाइन कहा जायेगा। प्रत्येक 15 दिन में बालक-बालिकाअ¨ं की शैक्षणिक उपलब्धि का मूल्यांकन भी किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: