प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमें देश के बारे में इस धारणा को बदलने की जरूरत है कि हमें ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण की परवाह नहीं है। ये इंडेक्स देश के 10 शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को बताएगा।
अगले कुछ सालों में इस सर्विस को देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा। हालांकि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए क्या उपाय होंगे, इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत में हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें